69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा में मेरिट कैसे बनेगी,
उम्र सीमा क्या होती है और चयन प्रक्रिया क्या होती है-
69000 Teachers Recruitment Merit making
69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा चयन प्रक्रिया –
सभी टेट पास अभ्यर्थी एक शिक्षक भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेते है, इस परीक्षा का आयोजन 6 जनवरी 2019 को किया जा चुका है, और आर्टिकल लिखनें तक परिणाम व संशोधित उत्तरमाला जारी नही हुई है।
यहां पर हम चयन की पूरी प्रक्रिया को सामान्य स्तर पर समझनें की कोशिश करते हैं, और कोर्ट के फैसले और अन्य न्यायिक विवादों से दूर रहकर सामान्य चयन प्रक्रिया को समझनें की कोशिश करेंगे।
69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी पुनह आयोग की वेबसाईट जो कि उचित समय पर ओपन होगी, पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसमें अभ्यर्थी 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा का रोल नम्बर और अपनीं व्यक्तिगत जानकारी दे सकेंगे और उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों को एक साथ वरीयता क्रम में चुनेंगे। उनकी अन्तिम मेरिट के आधार पर ही जनपद का आवंटन किया जायेगा। ( नियमावली के अनुसार)
69000 शिक्षक भर्ती के लिए आयु सीमा क्या होगी
Age limit for 69000 Primary Level Shikshak Bharti
UP Primary Level Teacher’s Recruitment Age Limit
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए उम्रसीमा- 21 से 40 वर्ष के बीच है।
एससी एसटी ओबीसी व अन्य रिजर्व कटेगरी को उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी, अर्थात 21 से 45 वर्ष के बीच
परन्तु ऐसे अभ्यर्थी जो भूतपूर्व सैनिक हैं,उनके लिए आयु मे उच्चतर सीमा में छूट, यदि सेना के किसी भूतपूर्व सैनिक के द्वारा सेना में की गई सेवा की सम्पूर्ण अवधि उसकी वास्तविक आयु में से घटा दी जाती है, और यदि इस प्रकार घटाई गयी आयु निर्धारित अधिकतम आयुसीमा से 3 वर्ष से अधिक न हो तो यह समझा जायेगा कि वह ऐसी सेवाओं तथा पदों पर भर्ती की आयु से सम्बन्धित शर्तों को पूरा करता है। लेकिन अभ्यर्थी की वास्तविक अधिवर्षता आयु 62 वर्ष से अनधिक होता चाहिए।
दिव्यांग अभ्यर्थियों के मामले में अधिकतम उम्र सीमा में 15 वर्ष की छूट होगी।किन्तु किसी भी दशा में अभ्यर्थी की उम्र नियुक्ति की तिथि को 55 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
शिक्षामित्र के मामले में अधिकतम उम्रसीमा 60 वर्ष तक होगी।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए राष्ट्रीयता और निवास-
ऐसे अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र होंगे जो भारत के नागरिक हो,तथा उत्तर प्रदेश में आवेदन की तिथि के पूर्व सतत 05 वर्ष से निवास कर रहे हो। अभ्यर्थी द्वारा निर्धारित प्रारूप पर सक्षम अधिकारी से निर्गत निवास प्रमाण पत्र चयन सत्यापन के समय चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा।
काउन्सिलिग में क्या क्या ले जाना होगा-
69000 शिक्षक भर्ती की नियुक्ति हेतु होने वाली काउन्सिलिंग में अपने समस्त शैक्षिक व अन्य मूल अभिलेखों , उसकी दो सेट स्वप्रमाणित छायाप्रति , चार पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, तथा सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के पदनाम से निर्धारित आवेदन शुल्क ( जो कि विज्ञप्ति मे उल्लिखित होगा) का बैंक ड्राफ्ट लेकर प्रतिभाग करना होगा।
69000 शिक्षक भर्ती की चयन प्रक्रिया
शिक्षक भर्ती की फाईनल मेरिट कैसे बनेगी
नोट-
- यदि दो अभ्यर्थियों का गुणवत्ता अंक समान हो तो आयु मे ज्येष्ठ अभ्यर्थी को वरीयता मिलेगी।
- उपर्युक्त चित्र के कालम 4 में बीटीसी व बीएड दोनों पढा जाये तथा बीटीसी या बीएड परीक्षा के ग्रैन्ड टोटल ( थियरी व प्रैक्टिकल के अंको को जोड़करा) के आधार पर मेरिट निकाली जायेगी।
- सारी जानकारी इस 69000 शिक्षक भर्ती के पूर्व हुई 68500 शिक्षक भर्ती के आधार पर है, जिसमें फेरबदल संभव है।
- सारी सूचना आपकी अग्रिम संभावित जानकारी के लिए है और लेख लिखे जानें तक ( दिनांक 22 अप्रैल 2019 तक) 69000 शिक्षक भर्ती के बारे में कोई भी नियमावली जारी नही हुई है। अतह अभ्यर्थी इस लेख व सूचना के आधार पर अपनीं आगे की तैयारी आगे बढ़ा सकते है।
- जैसे ही कोई आफिसियल नोटिस, विज्ञप्ति जारी होगी। वेबसाईट पर पोस्ट होगी। अतह वेबसाईट पर विजिट करते रहे।
नोट –
इस जानकारी को सुरक्षित करनें के लिए इसे फेसबुक या व्हाट्सअप पर शेयर कर लें।
अगर कोई जानकारी चाहिए तो कमेन्ट जरूर करे।
टीम स्टडी विथ ज्ञान प्रकाश