Table of Contents
69000 Cut Off Matter –
Court update 2 August 2019
उत्तर प्रदेश में प्राथमििक स्कूलो के लिए होने वाली 69000 शिक्षक भर्ती के लिए आज दिनांक 2 अगस्त को इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ खंडपीठ मे सुनवाई होगी।
यह सुनवाई कोर्ट नं 1 मे आईटम नम्बर 1 पर डबल बेंच जिसमें HON’BLE MR. JUSTICE PANKAJ KUMAR JAISWAL
HON’BLE MR. JUSTICE JASPREET SINGH जी होंगे की बेंच द्वारा सुनी जायेगी।
पूरे अपडेट के लिए आप इस पेज पर बार बार विजिट करते रहे, सारी अपडेट आपको इसी पोस्ट पर मिलती रहेगी। इसलिए आप इस पेज को बुकमार्क कर लें।
- 69000 शिक्षक भर्ती मे अभी फ्रेश केस की सुनवाई चल रही है. कुल 23 फ्रेश केस है फिर अपने केस का नम्बर 11वे नम्बर पर है।
- राज्य सरकार की याचिका में 25वां संशोधन भी टैग हुआ जिसके अनुसार बीएड प्राथमिक के रूप मे मान्य होगा और एनसीटीई से इसे 28 जून 2018 को मान्यता मिल चुकी है।
-
केस लगभग 12 बजकर 45 मिनट पर टेकअप हुआ, सिर्फ 5 मिनट ही सुनवाई हो सकी, क्योकिं एजी साब आज कोर्ट में मौजूद नही थे तो जज साहब नें अगली डेट 5 अगस्त लगा दी है।5 अगस्त को इंटरवल के बाद सवा दो बजे से केस फाईनल होनें तक की सुनवाई होगी। 5 अगस्त को फैसला आनें या रिजर्व होनें की उम्मीद।
-
बीएड मामले पर कोर्ट नें सरकार को काउंटर के साथ उपस्थित रहनें के निर्देश दिये है।बीएड और कटआफ दोनों ही मैटर 5 अगस्त को फाईनल होनें की उम्मीद
पल पल की अपडेट के लिए इस साईट पर विजिट करें।
धन्यवाद