Site icon StudywithGyanPrakash

69000 Final Result Out- Check Here your Marks Category wise cutoff

69000 Final Result Out

Check your Result and Mark-sheet here


69000 Final Result Out- How to Check। 12 मई को 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। जिसे अभ्यर्थी आफिसियल वेबसाइट पर बुधवार से देख सकते हैं।

लिखित परीक्षा में शामिल हुए चार लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों में से 1 लाख 46 हजार 60 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. लेकिन इस परीक्षा में सबसे बड़ा झटका शिक्षामित्रों को लगा है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा सहायक अध्यापक पद पर समायोजन रद्द होने के बाद हुई दूसरी बड़ी भर्ती प्रक्रिया में महज 8018 शिक्षामित्र उत्तीर्ण घोषित हुए हैं.

हाईकोर्ट के डबल बेंच से सरकार द्वारा जारी 7 जनवरी 2019 की विज्ञप्ति को मान्यता मिली है, जिससे यह भर्ती 60-65% पर आगे बढ़ेगी।

1 लाख 46 हज़ार 60 अभ्यर्थी जो उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं, उनमें बीएड के 262231 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे. अब 97368 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं, इसके अलावा, बीएलएड के 500 अभ्यर्थी में से 110 हुए, उर्दू बीटीसी के 339 अभ्यर्थी में से 70, स्पेशल बीटीसी के 1878 में से 301, डीएड स्पेशल एडुकेशन के 2193 में 549, डीएड एनसीटी के 5943 में से 1034 और 45357 शिक्षामित्र अभ्यर्थियों में से 8018 उत्तीर्ण घोषित हुए.

69000 Result Check Here for Your Marks- Click Here

69000 Final Answer key- Download 8 मई 2020 को जारी

आफिसियल वेबसाइट- Click Here

 

69000 संशोधित उत्तरमाला यहां से चेक करें

 

Exit mobile version