69000 कोर्ट अपडेट्स
69000 शिक्षक भर्ती
कटआफ प्रकरण डबल बेंच में, आज से होगी सुनवाई
69000 शिक्षक भर्ती के बारे में अगर बात की जाए तो सरकार के द्वारा 7 जनवरी 2019 को जब कटआफ लगाया गया तब से बीएड बीटीसी व शिक्षामित्र समूह में घमासान जारी है।6 जनवरी 2019 को 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा सम्पन्न हुई थी अगर सब कुछ सही व ठीक रहता तो अब तक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी मिल चुका होता। लेकिन इस भर्ती को कटआफ के मुद्दे पर कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ रहा है।
69000 शिक्षक भर्ती पर जब 7 जनवरी को शासन की ओर से कटआफ 60 व 65 प्रतिशत लगाया गया तो शिक्षामित्र समूह इससे नाराज हो गया और शिक्षामित्र नेता मोहम्मद रिजवान अंसारी नें लखनऊ हाईकोर्ट की सिंगल बेंच में अपील की। महीनों की बहस के बाद 29 मार्च को जब आदेश आया तो कोर्ट नें भर्ती को 40 व 45 प्रतिशत कटआफ लागू करके आगे बढ़ानें व 90 दिनों के अंदर भर्ती पूरी करनें का आदेश दिया।
सरकार की ओर से लम्बे समय तक इस पर जब कोई प्रतिक्रिया नही आई तो बीटीसी व बीएड के विभिन्न संगठनों नें 29 अप्रैल को चार याचिकाएं 156/2019, 157/2019, 158/2019 और 165/2019 डबल बेंच मे दायर की है, जिसपर आज दो मई 2019 को कोर्ट नं 1 के क्रम संख्या 5 पर जस्टिस पंकज कुमार जायसवाल व जस्टिस रजनीश कुमार की कोर्ट सुनवाई करेगी।
सिंगल बेंच के आदेश को बीटीसी अभ्यर्थी राघवेन्द्र सिंह व सर्वेश सिंह तथा बीएड अभ्यर्थी विनय सिंह व अखिलेश शुक्ला नें डबल बेंच मे चैलेन्ज किया है। सरकार की ओर से अभी तक याचिका दाखिल नहीं हुई है।
सारी खबरों के अपडेट्स के लिए साईट पर विजिट करते रहें।
धन्यवाद