7 May 2024 Current Affair by Study with Gyan Prakash
Q).हाल ही में किसनें ‘नो झंझट, लाईफ इंश्योरेन्स फटाफट’ अभियान किसनें शुरू किया है-
उत्तर- HDFC Life
Q).हाल ही में जिओ फाईनेन्सियल सर्विसेज के MD CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया-
उत्तर- हितेश सेठिया
Q).हाल ही में किसने Durga-II का सफल परीक्षण किया है-
उत्तर- DRDO
Directionally unrestricted ray gun array
यह 100 किलोवाट पावर का लाईट वेट डायरेक्टेड विपन है. जिससे एक लेजर बीम निकलेगी.जो हर ड्रोन वगैरह को काट देगी.
Q).हाल ही में कौन सा बैंक 8 ट्रिलियन रूपये के अधिक बाजार पूंजीकरण के साथ भारत की शीर्ष 5 कंपनियो में शामिल हो गया है-
उत्तर- ICICI Bank
Industrial credit and investment corporations of India
Established- 1994, HQ- Mumbai
MD CEO- Sandeep bakshi
टैग लाईन- हम है न ख्याल आपका
Q).यूनाइटेड नेशन पापुलेशन फंड की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसनें किया है-
उत्तर-नीरू यादव, सुप्रिया दासगुप्ता, कुनकू हेमा कुमारी
संयुक्त राष्ट्र के एसडीजी का स्थानीयकरण: भारत में स्थानीय प्रशासन में महिला नेतृत्व कार्यक्रम में इन तीनो महिलाओ नें भारत का प्रतिनिधित्व किया है.
राजस्थान के लांबी अहीर ग्राम पंचायत की सरपंच नीरू यादव जो कि हाकी वाली सरपंच के नाम से जानी जाती है.
सभाधिपति सिपाहीजला जिला परिषद त्रिपुरा – सुप्रिया दास गुप्ता
सरपंच, पेकेरू ग्राम पंचायत, आन्ध्र प्रदेश की कुनकू हेमा कुमारी
भारत के पंचायती राज मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम में भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे है.
Q).हाल ही में उज्जीवन स्माल फाईनैन्स बैंक के MD CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया-
उत्तर- संजीव नौटियाल (3 साल के लिए)
उज्जीवन स्माल फाईनैन्स बैंक – 2017, मु.- बंगलुरू
Q).कांस्य फिल्म फेस्टिवल में पहली बार किस कंपनी को मानद पाल्मे डीओर पुरस्कार दिया गया-
उत्तर-Studio Ghibli
यह पहली बार है जब कांस्य नें अपना प्रतिष्ठित लाईफटाईम अचीवमेन्ट पुरस्कार किसी कंपनी को देने का फैसला किया है.
इस साल अवार्ड तीन लोगो को दिया जायेगा.
Meryl Streep (American Actress), George Lucas (American filmmaker)
Q).हाल ही में National coal miners day कब मनाया गया-
उत्तर- 4 मई
भारत में पहली अंडरग्राउन्ड कोल माईन का उद्घाटन 4 मई 1907 को रानीगंज पश्चिम बंगाल में किया गया था.
दुनियां की पहली कोल माईन की शुरूवात स्काटलैन्ड में 1575 में की गयी थी.
4 मई को ही International fire fighters day भी मनाया जाता है.
Q).हाल ही मं कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व में उत्कृष्ट योगदान के लिए किसे सम्मानित किया गया-
उत्तर- डा.बीना मोदी
डा. बीना मोदी को हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा आउटस्टैन्डिंग बिजनेस वूमेन आफ द ईयर 2023 पुरस्कार दिया गया था.
Q).हाल ही में यूनिसेफ इंडिया नें किसे अपना ब्रान्ड अम्बेस्डर बनाया है-
उत्तर- करीना कपूर खान
2023 में यूनिसेफ इंडिया नें आयुष्मान खुराना को बाल अधिकारों के लिए नेशनल अम्बेस्डर बनाया था.
यूनिसेफ की गुडविल एंबेस्डर कौन हैं- Vanessa nakate, Uganda
Unicef India नें किसे अपना पहला यूथ एम्बेस्डर बनाया था- हिमा दास