9 April 2021 Current Affairs Notes
आज के प्रश्न-
♦हाल ही में किस मंत्रालय नें एकीकृत स्वास्थ सूचना मंच IHIP को शुरू किया है
A.आयुष मंत्रालय
B.विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय
C.स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय
D.रेल मंत्रालय
उत्तर- स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय
मंत्री- हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने हाल ही में एकीकृत स्वास्थ्य सूचना मंच (Integrated Health Information Platform) का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत ऐसा उन्नत निगरानी प्रणाली अपनाने वाला पहला देश है।
IDSP को 2004 में लॉन्च किया गया था। इस कार्यक्रम को विश्व बैंक द्वारा सहायता प्रदान की जाती है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बीमारी के प्रकोपों का शीघ्रता से पता लगाना और प्रतिक्रिया देना है।
इसमें पहले 18 बिमारियों की तुलना में 33 बिमारियों पर नजर रखनें की कोशिश है।
♦हाल ही में विश्व स्वास्थ दिवस World Health Day कब मनाया गया
A.4 अप्रैल
B.5 अप्रैल
C.6 अप्रैल
D.7 अप्रैल
उत्तर-7 अप्रैल
उद्देश्य- विश्व स्वास्थ संगठन के उद्देश्यों के तहत स्वास्थ जागरूकता
2021 की थीम- इस साल वर्ल्ड हेल्थ डे की थीम है, ‘एक निष्पक्ष और स्वस्थ दुनिया का निर्माण’ (Building A Fairer, Healthier World)
यह है इसका इतिहास
7 अप्रैल, 1948 को विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना हुई थी. विश्व स्वास्थ्य संगठन को डब्ल्यूएचओ (WHO) के नाम से जाना जाता हैं. इसका मुख्य कार्य विश्व में स्वास्थ्य समस्याओं पर नजर रखना और इसके निवारण में मदद करना है. विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने की शुरुआत साल 1950 में हुई थी. इसी वर्ष डब्ल्यूएचओ की पहली विश्व स्वास्थ्य सभा हुई, जिसमें हर वर्ष यह दिवस मनाने का निर्णय लिया गया.
March 2021- Full Month Current Affairs E Book
Just Rs. 25/-
♦ हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नें ऐसे कानून बनाए हैं जिसके तहत अब वे वर्ष……….. तक सत्ता में बनें रहेंगे
A.2028
B.2030
C.2034
D.2036
उत्तर- 2036
रूसी संविधान के अनुच्छेद 81 के अनुसार, कोई भी व्यक्ति दो बार से अधिक राष्ट्रपति नही बन सकता है। पुतिन 2012 व 2018 में दो बार राष्ट्रपति रह चुके हैं, ऐसे में वे 2024 में राष्ट्रपति की दावेदारी से बाहर हो रहे थे लेकिन अब वे 2036 तक सत्ता में बने रहेंगे।
♦हाल ही में किचेन गार्डिनिंग के लिए एक किसान श्रीकृष्ण सुमन नें सदाबहार नामक आम की बौनीं नस्ल विकसित की है, श्रीकृष्ण सुमन किस राज्य के निवासी है
A.उत्तर प्रदेश
B.राजस्थान
C.गुजरात
D.आन्ध्र प्रदेश
उत्तर- राजस्थान के कोटा निवासी किसान श्रीकृष्ण सुमन नें आम की बौनी नस्ल सदाबहार विकसित कीहै। यह आम 12 महीनें फल देगा और शुरूआत के कुछ साल गमले में भी लगाया जा सकता है।
इसे एनआईएफ भारत द्वारा प्रमाणिकता प्राप्त है।
♦हाल ही में शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे नें 6 अप्रैल को E9 देशों के शिक्षा मंत्रियों के साथ बैठक में हिस्सा लिए, E9 देशों को किसके पहल पर बनाया गया है
A.विश्व बैंक
B.यूनेस्को
C.यूएनडीपी
D.अन्य
उत्तर- यूनेस्को
महत्वपूर्ण बिन्दु
E9 की स्थापना यूनेस्को की पहल पर 9 देशों के शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त करनें हेतु बनाया गया है।
E-9 देश: ब्राजील, बांग्लादेश,चीन, मिस्र, इंडोनेशिया, भारत, पाकिस्तान, मैक्सिको और नाइजीरिया है।
इसे 1993 में नई दिल्ली में हुए ईएफए शिखर सम्मेलन में लांच किया गया था।
E9 देशों की बैठक 2021 की थीम- थीम: E9 initiative: Scaling up digital learning to accelerate progress towards Sustainable Development Goal 4
मुख्य बिंदु
इस बैठक के दौरान, नेता डिजिटल शिक्षण और कौशल पर एक पहल शुरू करेंगे। यह पहल सीमांत बच्चों और युवाओं को लक्षित करने के लिए है। यह पहल मुख्य रूप से 2020 ग्लोबल एजुकेशन मीटिंग (2020 Global Education Meeting) उद्देश्यों में से तीन को गति देगी। वे इस प्रकार हैं:
शिक्षकों का सहयोग
कौशल में निवेश
डिजिटल विभाजन को कम करना
2020 ग्लोबल एजुकेशन मीटिंग यूनेस्को (UNESCO) द्वारा आयोजित की गई थी। इसने उच्च स्तरीय नेताओं और नीति निर्माताओं के बीच आदान-प्रदान के लिए एक अद्वितीय मंच के रूप में काम किया।
♦हाल ही में विश्व बैंक नें किस भारतीय राज्य में स्वास्थ सेवाओ में सुधार के लिए 3.2 करोड़ डालर की एक परियोजना को मंजूरी दी है
A.मिजोरम
B.बिहार
C.झारखंड
D.मध्य प्रदेश
उत्तर- मिजोरम
राजधानीं- आइजवाल
मुख्यमंत्री- जोरामथांगा, गवर्नर- पीएस श्रीधरन पिल्लई
♦हाल ही में विकास और शांति के लिए अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस International Day of Sport for Development and Peace कब मनाया गया है
A.1 अप्रैल
B.2 अप्रैल
C.5 अप्रैल
D.6 अप्रैल
उत्तर- 6 अप्रैल
प्रायोजक- यूनाईटेड नेशन
किसी भी व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक विकास में खेल बहुच अहम योगदान रखते हैं. ऐसे में दुनियाभर में खेलों के प्रति जागरुकता लाने और उसके विकास के लिए हर साल 6 अप्रैल को इंटरनेशनल डे ऑफ स्पोर्ट फॉर डेवलपमेंट एंड पीस (IDSDP) मनाया जाता है. इस दिन दुनियाभर में कई तरह के खेलों का आयोजन किया जाता है.
रअसल दुनियाभर में खेल की भूमिका और उसके योगदान के प्रति जागरुकता और उसके विकास के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इंटरनेशनल डे ऑफ स्पोर्ट फॉर डेवलपमेंट एंड पीस को मनाए जाने का प्रस्ताव रखा था. इसे पहली बार 23 अगस्त, 2013 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने हर साल मनाए जाने की घोषणा की थी.
♦किस देश की महिला क्रिकेट टीम नें सबसे अधिक वनडे क्रिकेट जीतकर विश्व रिकार्ड कायम किया है
A.भारत
B.श्रीलंका
C.पाकिस्तान
D.आस्ट्रेलिया
उत्तर- आस्ट्रेलिया
हाल ही में आस्ट्रेलियन वोमेन क्रिकेट टीम नें माउन्ट माउन्टानुई में न्युजीलैंड की टीम को हराकर यह रिकार्ड कायम किया है
♦फोर्ब्स की अरबपतियों की सूची में लगातार चार वर्षों से शीर्ष पर कौन है
A.जेफ बेजोस
B.मुकेश अंबानीं
C.एलन मस्क
D.बिल गेट्स
उत्तर- A
फोर्ब्स ने अपनी 35 वीं वार्षिक विश्व की अरबपतियों की सूची जारी कर दी है. लिस्ट के अनुसार इस साल दुनियाभर में अरबपतियों की सूची में 493 नए लोगों की एंट्री हुई है. वहीं इस लिस्ट में लगातार चौथे साल अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस को पहला स्थान मिला है.
फोर्ब्स के अनुसार इस साल क्रिप्टोकरेंसी और स्टॉक की बढ़ती हुई कीमतें आसमान छू रही हैं. जिसके कारण फोर्ब्स की 35 वीं सूची में दुनिया की सबसे धनी लोगों की लिस्ट में इजाफा देखने को मिला है. बीते साल 2020 की सूची में 8 ट्रिलियन डॉलर में 5 ट्रिलियन डॉलर की बढ़त देखने को मिली है, जो इस साल कुल मिलाकर 13.1 ट्रिलियन डॉलर आंकी गई है. फोर्ब्स की इस अरबपतियों की सूची में इस साल 493 नए लोगों की एंट्री हुई है.
फोर्ब्स की 35 वीं सूची में अमेजन के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजोस लगातार चौथे साल दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं. लिस्ट के अनुसार जेफ बेजोस के पास 177 बिलियन डॉलर की संपत्ती है. उनकी संपत्ती में बढ़ोत्तरी अमेज़ॅन के शेयरों में वृद्धि के परिणामस्वरूप देखी गई है. एक साल पहले उनकी कुल संपत्ती 64 बिलियन डॉलर थी.
दूसरे स्थान पर रहे एलन मस्क
बिल गेट्स को मिला चौथा स्थान
पांचवे स्थान पर रहे फेसबूक के मार्क जुकरबर्ग
इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर फेसबूक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग का नाम शुमार है. इस साल उनकी संपत्ती में 80 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी गई है. जिसके कारण बीते साल 42.3 बिलियन डॉलर से उनकी संपत्ती सीधे 97 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है. फिलहाल इस लिस्ट में छठे स्थान पर 96 बिलियन डॉलर की संपत्ती के साथ वॉरेन बफेट का नाम है.
गूगल के संस्थापकों को मिला आठवां औऱ नौवां स्थान
फोर्ब्स की 35 वीं सूची में इस बार Larry Ellison को 93 बिलियन डॉलर के साथ सांतवा स्थान मिला है. वहीं गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज(लॉरेंस एडवर्ड पेज) ने 91.5 बिलियन डॉलर के साथ आंठवें स्थान को अपने नाम किया है. वहीं अमेरिकन कंप्यूटर साइंटिस्ट और लैरी पेज के साथ गूगल के दूसरे सह-संस्थापक सर्गी ब्रिन इस लिस्ट में 89 बिलियन डॉलर के साथ नौंवे स्थान पर हैं.
10वें स्थान पर रहे मुकेश अंबानी
फिलहाल इस लिस्ट में 10वें स्थान को भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने नाम किया है. इसके साथ ही मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. उनकी अनुमानित संपत्ती 84.5 बिलियन डॉलर आंकी गई है.
♦बीसीसीआई भ्रष्टाचार निरोधक इकाई का प्रमुख किसे बनाया गया है
A.शब्बीर हुसैन शेखामंद खंडवाला
B.दिनेश कुमार
C.उर्जित पटेल
D.इनमे से कोई नहीं
उत्तर- A
शब्बीर हुसैन शेखामंद खंडवाला (Shabir Hussein Shekhadam Khandwawala) BCCI भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के नए प्रमुख बन गए हैं, इससे पहले वह गुजरात के पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में कार्य कर चुके हैं.
BCCI के सचिव: जय शाह.
BCCI के अध्यक्ष: सौरव गांगुली.
BCCI का मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र; स्थापित: दिसंबर 1928.
♦भारत के 48वें चीफ जस्टिस आफ इंडिया कौन होंगे
A.नूतलपाटि वेंकटरमण
B.शरद अरविन्द बोबड़े
C.जस्टिस किरन देसाई
D.उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर- A.
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्टिस नूतलपाटि वेंकटरमण (Nuthalapati Venkata Ramana) को भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में नियुक्त किया गया है. न्यायमूर्ति रमण 48 वें CJI के रूप में CJI शरद अरविंद बोबड़े (Sharad Arvind Bobde) से पदभार ग्रहण करेंगे. वह 24 अप्रैल, 2021 से 26 अगस्त, 2022 तक कार्यालय का प्रभार ग्रहण करेंगे.
भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना: 26 जनवरी 1950.
♦हाल ही में अंबोली को जैव विविधता विरासत स्थल घोषित किया गया है, अंबोली किस राज्य में स्थित है
A.गुजरात
B.महाराष्ट्र
C.पश्चिम बंगाल
D.ओडिशा
उत्तर- महाराष्ट्र
महाराष्ट्र सरकार ने 31 मार्च, 2021 को पश्चिमी घाट के सिंधुदुर्ग जिले के अंबोली में एक क्षेत्र को जैव विविधता विरासत स्थल घोषित किया है. इस क्षेत्र में एक दुर्लभ मीठे पानी की मछली प्रजातियों की खोज की गई थी.
सिंधुदुर्ग जिले की सावंतवाड़ी तहसील में अंबोली के पास शिस्टुरा हिरण्यकेशी नाम की नई मीठे पानी की मछली की प्रजाति की खोज की गई थी. यह वन्यजीव शोधकर्ता तेजस ठाकरे के नेतृत्व में एक टीम द्वारा पाया गया, जो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बेटा भी है.
मीठे पानी की मछली प्रजातियों की खोज एक्वा इंटरनेशनल जर्नल ऑफ इचथोलॉजी में अक्टूबर, 2020 के संस्करण में तेजस ठाकरे और सह-लेखकों द्वारा प्रकाशित की गई थी.
महत्व
जैव विविधता अधिनियम, 2002 के तहत राज्य सरकार ने अंबोली को संरक्षित जैव विविधता विरासत स्थल में शामिल करने के लिए एक अधिसूचना जारी की है.
यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि यह एक दुर्लभ प्रजाति है और मछली पकड़ने की गतिविधियों के कारण इसके विलुप्त होने का खतरा उत्पन्न हो सकता है. इस सरकारी अधिसूचना में यह उल्लिखित किया गया है कि, मछली की इन प्रजातियों को संरक्षित करना बहुत जरुरी था.
शिस्टुरा हिरण्यकेशी क्या है?
शिस्टुरा हिरण्यकेशी शिस्टुरा की एक दुर्लभ उप-प्रजाति है, जो एक छोटी मीठे पानी की मछली है. इस मछली का नाम अंबोली गांव के पास हिरण्यकेशी नदी के नाम पर रखा गया है.
शिस्टुरा एक छोटी और रंगीन मछली है जो मीठे पानी और जल-धाराओं में निवास करती है जिसमें ऑक्सीजन की प्रचुरता होती है.
Download PDF