• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • About Us
  • Blog
  • Contact Us
  • Terms & Conditions
  • Privacy Policy
  • Generic selectors
    Exact matches only
    Search in title
    Search in content
    Post Type Selectors

StudywithGyanPrakash

Sarkari Naukari 2018 News and Discussions

  • Home
  • Jobs
  • EXAMS
    • LT GRADE EXAM
    • NET
    • UGC NET
    • सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा
    • UPTET
    • UPPCS
    • UPPSC
    • UPSI
    • BASIC
  • Admit Cards
  • Syllabus
  • Study Material
    • Question Papers
    • Biography – Jeevan Parichay
  • Mock Tests
  • Current Affairs
  • RESULTS
  • MORE
    • Videos
    • Buy Books & Notes
You are here: Home / Current Affairs / 9 January 2021 Current Affairs

9 January 2021 Current Affairs

January 11, 2021 By Gyan Prakash

Share
Tweet
Pin
Share
0 Shares

9 जनवरी 2021

♦ बर्ड फ्लू का कारण कौन सा वायरस माना जाता है?

इन्फ्लूएन्जा टाइप बी वायरस

वेरीसेल्ला जोस्टर वायरस

इन्फ्लूएन्जा टाइप ए वायरस

एचएसवी -2

 

उत्तर- इन्फ्लूएन्जा टाइप ए वायरस

बर्ड फ्लू (Bird Flu) जिसे एवियन इंफ्लूएंजा (Avian Influenza) बेहद संक्रामक और कोरोना की तुलना में ज्यादा घातक है. इंफ्लूएंजा के 11 वायरस हैं जो इंसानों को संक्रमित करते हैं. लेकिन इनमें से सिर्फ पांच ऐसे हैं जो इंसानों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं. ये हैं- ये हैं- H5N1, H7N3, H7N7, H7N9 और H9N2. बर्ड फ्लू पक्षियों के जरिए ही इंसानों में फैलता है. इन वायरसों को HPAI (Highly Pathogenic Avian Influenza) कहा जाता है. इनमें सबसे ज्यादा खतरनाक है H5N1 बर्ड फ्लू वायरस.

 

♦  हाल ही में भारत नें किस देश के साथ एक मध्यम दूरी के मिसाइल MRSAM का सफल परीक्षण किया है

A.रूस

B.फिजी

C.इजराइल

D.श्रीलंका

 

उत्तर- इजराइल

हवाई हमले से निपटनें के लिए MRSAM missile defense system को डीआरडीओ और IAI (इजराइल एयरोस्पेश इंडस्ट्रीज नें विकसित किया है।

ये मिसाइल 50 से 70 किमी तक मार करने में सक्षम है।और हवाई हमलों के खिलाफ सुरक्षा देने में सक्षम है।

Medium-Range Surface-to-Air Missile (MRSAM)

 

♦ Small Finance Bank के रूप में कार्य करनें के लिए रिजर्व बैंक से लाइसेंस पानें वाला पहला बैंक कौन है?

A.राजकोट लिमिटेड कापरेटिव बैंक

B.शिवालिक मर्केन्टाइल को-आपरेटिव बैंक

C.काशी गोमती ग्रामीण बैंक

D.अन्य

 

उत्तर-B

उत्तर प्रदेश में स्थित शिवालिक मर्केन्टाइल को-आपरेटिव बैंक SMCB भारत का पहला शहरी सहकारी बैंक UCB बन गया है, जिसनें रिजर्व बैंक से एक Small Finance Bank SFB के रूप में संचालन के लिए लाइसेंस प्राप्त किया है।

इसका मुख्यालय कहां पर है?- सहारनपुर

शिवालिक बैंक शिवालिक स्माल फाइनेंस बैंक के रूप में अपना परिचालन कब शुरू करेगा- अप्रैल 2021 से

 

♦ सभी को सस्ती एलईडी बल्ब देने की उजाला योजना नें 2021 में कितने वर्ष पूरे किये हैं

A.2

B.3

C.4

D.6

 

उत्तर-6

हाल ही में उजाला योजना नें 6 साल पूरे किये हैं।इसकी शुरूआत 2015 में हुई थी। एनर्जी एफिसिएन्सी सर्विसेज लि. नें उजाला पहल के माध्यम से 36.69 करोड़ एलईडी बल्ब पूरे भारत में वितरित किये हैं।

उजाला योजना (Unnat Jyoti by Affordable LEDs for All (UJALA)) भारत सरकार की एक योजना है जिसके अन्तर्गत कम मूल्य पर एल ई डी बल्ब दिये जाते हैं ताकि बिजली की बचत की जा सके। यह योजना ‘बचत लैम्प योजना’ के स्थान पर ०१ मई २०१५ को भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने शुरू की।

 

♦ वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट 2020 (Global Economic Prospects 2020) किस संगठन नें जारी किया है

A.IMF

B.WTO

C.World Bank

D.UNESCO

 

उत्तर-C

विश्व बैंक ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में वित्त वर्ष 2020-21 में 9.6 फीसदी की गिरावट आने का अनुमान है. यह परिवार के स्तर पर व्यय और निजी निवेश में आई कमी को प्रतिबिंबित करता है. वहीं अगले वित्त वर्ष 2021-22 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 5.4 फीसदी वृद्धि का अनुमान है. विश्व बैंक ने वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट में कहा है कि कोविड-19 महामारी से असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों की आय बुरी तरीके से प्रभावित हुई है. इस क्षेत्र में 80 फीसदी लोगों को रोजगार मिला हुआ है.

 

विश्व बैक-स्थापित- जुलाई 1944, मुख्यालय- वाशिंगटन डीसी, प्रेसिडेन्ट- डेविड मालपास।

IMF HQ- वाशिंगटन डीसी,

WTO HQ-GENEVA,

UNESCO HQ- PERIS

 

♦निम्न में से किसे दूसरी बार अमेरिकी संसद प्रतिनिधि सभा का स्पीकर चुना गया है?

A.नैंसी पेलोसी

B.राजा कृष्णमूर्ति

C.प्रमिला जयपाल

D.कमला हैरिस

 

उत्तर-A

पेलोसी ने कहा कि 117वीं संसद अमेरिकी इतिहास की सबसे विविध संसद होगी, क्योंकि महिलाओं को मतदान का अधिकार मिलने के करीब 100 साल बाद यहां रिकॉर्ड 122 महिलाएं चुनकर पहुंची हैं।,दोबारा चुने जाने के बाद पेलोसी ने सदन के बाकी सदस्यों को शपथ दिलाई।

 

♦आन्ध्र प्रदेश हाईकोर्ट के नये मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

A.राहुल त्यागी

B.अरूप कुमार गोस्वामीं

C.अनिल कुमार

D.अन्य

 

उत्तर- अरूप कुमार गोस्वामीं

अरूप कुमार गोस्वामी नें आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने विजयवाड़ा में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में न्यायमूर्ति गोस्वामी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

 

♦ ♦हाल ही में किस देश नें वर्ष 2015 के परमाणु समझौते का उल्लंघन करते हुए एक भूमिंगत इकाई में 20% तक युरेनियम संवर्धन का काम शुरू किया है

A.पाकिस्तान

B.चीन

C.इरान

D.यूएई

 

उत्तर- इरान

अमेरिका नें ईरान से बढ़ते सुरक्षा खतरों के कारण खाड़ी क्षेत्र में अपनें परमाणु ऊर्जा संचालित विमानवाहक पोत निमित्ज को तैनात कर दिया है।

इरान के नेता- अली खेमानीं

 

♦हाल ही में खेलो इंडिया आईस हाकी टुर्नामेंट का शुभारंभ कहां पर किया गया है

A.बारामुला

B.कारगिल

C.हिमांचल प्रदेश

D.सिक्किम

 

उत्तर-B

लद्दाख

लद्दाख के चिकटन में खेलो इंडिया आइस हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन आरंभ हो गया है। यह पहला मौका है जब चिकटन की महिला टीम कारगिल जिले में खेले जा रहे खेलो इंडिया गेम्स में भाग लिया। टूर्नामेंट में चिकटन के विभिन्न गांवों से भाग लेने वाली 13 टीमें हैं, जिसमें 11 पुरुष टीम और 2 महिला टीमें शामिल हैं।

 

♦खेलो इंडिया आईस हाकी टुर्नामेंट चैम्पियनशिप किसनें जीत लिया है

A.लद्दाख स्काउट रेजिमेंटल सेंटर

B.इंडो तिब्बती बार्डर पुलिस

C.उपरोक्त कोई नहीं

D.अन्य

 

उत्तर-A

इंडो तिब्बती बार्डर पुलिस को दूसरा स्थान

 

♦ हाल ही में प्रथम श्रेणी क्रिकेट के सबसे पुरानें खिलाड़ी एलन बर्गेस का 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया, जो कि निवासी थे

A.आस्ट्रेलिया के

B.न्यूजीलैंड के

C.द.अफ्रीका के

D.इंग्लैंड के

 

उत्तर-B

प्रथम श्रेणी के दुनिया के सबसे पुराने जीवित क्रिकेटर एलन बर्गेस का 100 वर्ष की आयु में निधन। दाहिने हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के धीमी गति के गेंदबाज, एलन ने 1940/41 से 1951/52 तक कैंटरबरी के लिए 11 प्रथम श्रेणी मैच और 1945 में इंग्लैंड में न्यूजीलैंड सर्विसेज के लिए भी खेले थे। उन्होंने क्रिसमस डे 1940 से शुरू होने वाले मैच में लैंकेस्टर पार्क में ओटागो के खिलाफ 6-52 से अपने करियर की शुरुआत की थी।

♦वीरेन्द्र कुमार पाल किस देश में भारत के राजदूत नियुक्त किये गये हैं

A.सोमालिया

B.जीबूती

C.यूगांडा

D.द.अफ्रीका

 

उत्तर-A

 

♦India’s 71 Year Test: The journey to Triumph in Australia नामक किताब के लेखक कौन हैं

रवि शास्त्री

आर.कौशिक

डेविड जान रे

अन्य

 

उत्तर-आर.कौशिक

इस किताब में भारत और आस्ट्रेलिया के शुरुवाती क्रिकेट दौरों का उल्लेख है। लोकार्पण रवि शास्त्री – मशहूर भारतीय क्रिकेटर नें किया है।

 

 

 

♦2023 में होनें वाले एशियन फुटबाल कन्फेडेरेशन कप AFC CUP किस देश में आयोजित होगा

A.भारत

B.नेपाल

C.चीन

D.श्रीलंका

 

उत्तर-C

AFC- 8 May 1954, HQ. मलेशिया, अध्यक्ष- शेख सलमान अल खलीफा, सीईओ- डाटो विंडसर जान, मोटो- वन एशिया वन गोल

AFC एशियन कप चीन के 10 शहरों में 2023 में 16 जून से 16 जुलाई तक होगा। पहली बार टीमों की संख्या में 16 से बढ़ोतरी कर 24 कर दी गई है।

AFC 2023 एशियन कप 16 जून से 16 जुलाई के बीच चीन में होगा। टूर्नामेंट के मैच 10 शहरों में खेला जाएगा। इसकी घोषणा एशियन फुटबॉल कन्फेडरेशन (AFC) ने की। इस टूर्नामेंट में 24 टीमें भाग लेंगी।

♦बढ़ती हुई बेरोजगारी को कम करनें के लिए लांच पैड योजना किस प्रदेश नें शुरू किया है

  1. उत्तर प्रदेश
  2. मध्य प्रदेश
  3. गुजरात
  4. उत्तराखंड

उत्तर-मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश सरकार ने बाल देखभाल संस्थानों से बाहर निकलने वाले और 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले लड़के और लड़कियों के लिए ‘लॉन्च पैड योजना’ की शुरूआत की है। इस योजना को राज्य के महिला और बाल विकास विभाग द्वारा इन युवाओं को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से वे अपनी शिक्षा और प्रशिक्षण जारी रखकर आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

योजना के बारे में:

जिला प्रशासन इन युवाओं को कॉफी शॉप खोलने, स्टेशनरी, फोटोकॉपी, कंप्यूटर टाइपिंग और डीटीपी वर्क शुरू करने के लिए जगह उपलब्ध कराएगा।

इसे राज्य के सभी 52 जिलों को इंदौर, सागर, ग्वालियर, जबलपुर और भोपाल में मुख्यालय के साथ 5 समूहों में विभाजित किया गया है।

प्रत्येक लॉन्च पैड की स्थापना के लिए महिला और बाल विकास विभाग द्वारा 6 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

ये लॉन्च पैड गैर-सरकारी संगठनों (NGO) के माध्यम से संचालित किए जाएंगे।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री: शिवराज सिंह चौहान; राज्यपाल: आनंदीबेन पटेल.

 

♦एशिया प्रशांत में गूगल क्लाउड के नये प्रमुख कौन बनें है

A.डेविड मालपास

B.प्रवीर सिन्हा

C.करन बाजवा

D.अन्य

 

उत्तर-C

गूगल क्लाउड ने करण बाजवा को एशिया प्रशांत के लिए अपना नया प्रमुख बनाने की घोषणा की है। वर्तमान में, बाजवा भारत में गूगल क्लाउड का नेतृत्व कर रहे है।

 

♦ध्यान रहे कि-

  • ब्रिटेन नें एलेक्जेंडर एलिस को भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया है।
  • दिव्यांगजन शादी प्रोत्साहन योजना उ.प्र. सरकार ने शुरू किया है।
  • रिचर्ड शार्प- बीबीसी के नये अध्यक्ष बनें है।

 

Download PDF -10 Januray 2021 Current Affairs- Click Here

Read Full Current Affairs –Click Here

Download E-Book And PDF- Click here

Live Current Affairs- ClicK Here

By- Study with Gyan Prakash

Watch this in Video Lecture- Click Here

Post Views: 1,826
Share
Tweet
Pin
Share
0 Shares

Filed Under: Current Affairs, Daily Current Affairs Tagged With: current affair 2021, current affairs by study with gyan prakash, Current Affairs January 2021, daily affairs pdf

Primary Sidebar

Latest Updates

  • पहली बार मनाये जाने वाले महत्वपूर्ण दिवस – Important Question
  • BEd Assistant Professor New Educational Qualification by UPESSC UPHESC AD 51
  • UP PGT Exam Postpone New Exam Date will be in August 2025
  • UGC to Allow two degrees simultaneously ‖ Two Degree or Diploma New UGC Rules 2025
  • IPL 2025- 18th Indian Premiure League All Important MCQs for All Exams
  • UP PGT 2022 तय समय पर , आयोग की नोटिस जारी
  • UPHESC Assistant Professor Exam Final Admit Card Download
  • 72825 शिक्षक भर्ती: हाईकोर्ट ने लगाया 6.40 लाख जुर्माना, टीईटी (प्राथमिक स्तर) परीक्षा-2011 से संबंधित सभी लंबित याचिकाएं खारिज
  • Uttarakhand Lecturer Group C 613 Post Must Read before Apply
  • UPPCS 2025 Notification PDF Download UPPSC Official Website
  • UPPSC Exam Calendar 2025 जारी, देखिए कब है पीसीएस प्री 2025, RO ARO Re Exam Date
  • Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya PGT Principal Other Staff Vacancy list 2025
  • UPPSC PCS 2024 Question Paper PDF Download
  • KGBV Gorakhpur Teaching Non Teaching Recruitment 2024 2025
  • CBSE Class 10th 12th Exam Date Sheet 2025 Download

LATEST YOUTUBE VIDEOS

For more videos visit our channel

© 2025 · Study with Gyan Prakash · All Rights Reserved.
This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.
Go to mobile version