9 January 2022 Current Affairs in Hindi-करंट अफेयर्स
करंट अफेयर्स के इस लेक्चर का विडियो देखनें के लिए यहां क्लिक करें
9 जनवरी 2022
Q1) e Governance पर 24वां राष्ट्रीय सम्मेलन कहां पर आयोजित हुआ
Where was the 24th National Conference on e-Governance held?
- हैदराबाद
- अहमदाबाद
- जयपुर
- लखनऊ
Answer-A
दो दिन के सम्मेलन की थीम- इंडियाज टेकडे: डिजिटल गवर्नेंस इन ए पोस्ट पेन्डेमिक वर्ल्ड
Q2) राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2020 में कौन सा राज्य शीर्ष पुरस्कार प्राप्त किया है
Which state has bagged the top award in the National Water Awards 2020?
A.मध्य प्रदेश
B.उत्तर प्रदेश
C.ओडिशा
D.केरल
Answer-B
जलशक्ति मंत्रालय की ओर से 7 जनवरी 2022 को तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार- 2020 में उत्तर प्रदेश ने अपना परचम लहराया है। राज्य ने सबसे ज्यादा अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पुरस्कारों की घोषणा की है।
‘सर्वश्रेष्ठ राज्य श्रेणी’ में उत्तर प्रदेश को पहला स्थान मिला है।
उसके बाद दूसरे स्थान पर राजस्थान और तीसरे पर तमिलनाडु ने कब्जा जमाया है।
Q3) पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज कौन बनी हैं
Who has become the first woman judge of the Supreme Court of Pakistan
आएशा मलिक
हिना खान
पूजा वैष्णवी
रजनी कश्यप
Answer-B- आएशा मलिक
Q4) बहुराष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास ‘मिलन’ 2022 का आयोजन कहां पर किया गया
Where was the multinational naval exercise ‘Milan’ 2022 organized?
A.लेह
B.जयपुर
C.विशाखापतनम
D.हल्द्वानीं
Answer-C
थीम 2022- सौहार्द्र, सामन्जस्य, और सहयोग, 2022 में मिलन का 11वां संस्करण आयोजित होगा. इसमें 46 देश शामिल होंगे, अध्यक्षता- भारत
Q5) पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन ओपेक के नये महासचिव कौन बनें है
Who has become the new Secretary General of OPEC, Organization of Petroleum Exporting Countries?
A.हैथम अल घिस
B.झांग मिंग
C.विजयपाल शर्मा
D.स्वाती शर्मा
Answer-A
Q6) भारत के पहले ओपन राक संग्रहालय का उद्घाटन कहां पर किया गया
Where was India’s first Open Rock Museum inaugurated?
A.अहमदाबाद
B.हैदराबाद
C.जयपुर
D.कानपुर
Answer-B
Q7) हाल ही में कहां देश की पहली मोबाईल हनी प्रोसेसिंग वैन लांच हुई है
Where has the country’s first mobile honey processing van been launched recently?
A.अहमदाबाद
B.हैदराबाद
C.गाजियाबाद
D.कानपुर
Answer-C
खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष श्री विनय कुमार सक्सेना ने 7 जनवरी 2022 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के सिरोरा गांव में देश की पहली मोबाइल हनी प्रोसेसिंग वैन लांच की।
Q8) हाल ही में अकादमी पुरस्कार जीतनें वाले पहले अश्वेत अभिनेता का निधन हो गया, जिनका नाम है-
The first Black actor to win an academy Award has passed away, what is his name
A.मार्फिस ग्रेड
B.सिडनी पोईटियर
C.मार्क ब्रूस
D.जार्ज गैली
Answer-B
सिडनी पोईटियर -1963 में आई फिल्म ‘लिलीज ऑफ़ द फील्ड’ में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए ऑस्कर का अवॉर्ड जीता था।
Q9) हाल ही मे किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री प्रताप सिंह राणे को राज्य मंत्रिपरिषद नें आजीवन कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है
Which State former CM Pratap Singh Rane got the status of a lifetime cabinet minister by the state council of ministers
A.Goa
B.Maharashtra
C.Assam
D.Uttar Pradesh
Answer-A
Q10)हाल ही में बैंक आफ बड़ौदा की ब्रान्ड अम्बेस्डर कौन बनी हैं
Who has become the brand endorser of BOB?
A.Shafali Verma
B.PV Sindhu
C.MC Merricom
D.Mirabai Chanu
Answer-A
सभी फार्मेट में डेब्यू करने वाली सबसे युवा भारतीय महिला क्रिकेटर- शेफाली वर्मा