UPPSC New Exam Calenadr 2024 UPPCS RO ARO Rajya Krishi Sewa Official Exam Date 2024
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा बहुप्रतीक्षित परीक्षा कैलेन्डर जारी कर दिया गया है. इस कैलेन्डर में यूपी पीसीएस 2024 प्रारम्भिक परीक्षा , समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गयी है. पीसीएस 2024 की प्रारम्भिक परीक्षा 27 अक्टूबर 2024 को तथा UPPSC RO ARO Re Exam की तिथि 22 दिसंबर 2024 घोषित की गयी है. कैलेन्डर में कुल 5 दिनों को आरक्षित (रिजर्व रखा गया है).
कैलेन्डर की शुरूवात 28 जून 2024 से अपर निजी सचिव परीक्षा 2023 (शार्ट हैन्ड टाईपिंग से की जा रही है) यह परीक्षा 28 जून से लगातार 25 दिनों तक चलेगी. सम्मिलित राज्य कृषि सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2024 18 अगस्त 2024 को सम्पन्न होगी.
अन्य जो भी परीक्षाएं फरवरी 2024 के बाद से पोस्टपोन की गयी थी, सभी परीक्षाओं की तिथियां घोषित की गयी है लेकिन अभी भी पुरानें कैलेन्डर में उल्लिखित खंड शिक्षा अधिकारी, एल टी ग्रेड परीक्षा, जीडीसी परीक्षा आदि का उल्लेख कैलन्डर में नही है. इतना जरूर है कि आरक्षित तिथियों की वजह से अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि ये परीक्षा इस साल हो भी सकती है.
अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाईट पर जा सकते है.
धन्यवाद