Table of Contents
KVS TGT PGT PRT Misselenious Vacancy in UP 2024 Mati Akbarpur Kanpur KVS Contract Teacher Vacancy
उत्तर प्रदेश के केन्द्रीय विद्यालयो में समय समय पर कान्ट्रैक्ट टीचर की भर्ती का विज्ञापन जारी होता है. जिसमे बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते है. यह भर्ती प्रति वर्ष रिन्यूअल भी हो सकती है और रिक्त होनें पर नई भर्ती भी की जाती है.
कितनी मिलती है सेलरी (मानदेय)
पीजीटी टीचर को हर महीने लगभग 27000 रूपये और टीजीटी टीचर को लगभग 26000 हर महीनें मानदेय दिया जाता है.
क्या होती है योग्यता-
पीजीटी टीचर के लिए सम्बन्धित विषय में 50 प्रतिशत अंको के साथ पीजी होना होता है. साथ ही साथ बीएड, हिन्दी अंग्रेजी में पढ़ानें की सक्षमता आदि की जांच होती है. अन्य जानकारी के लिए विज्ञापन जरूर देखें
टीजीटी टीचर के लिए सम्बन्धित विषय या सब्जेक्ट काम्बिनेशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होना चाहिए . और आल ओवर 50 प्रतिशत रिजल्ट होना चाहिए. बीएड होना चाहिए और सीटीईटी पेपर 2 पास मांगा जाता है. हिन्दी और अंग्रेजी में पढ़ा सकते हों. (कृपया नोटिफिकेशन देखकर आवेदन करें)
कहां से आई है वैकेन्सी
यह वैकेन्सी पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय माती अकबरपुर कानपुर से है.