Weekly Current Affairs 2018 April Second Week – साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 2018
- नासा की तरफ से सूर्य की ओर अपना पहला यान “पार्कर सोलर प्रोब मिशन” 31 जुलाई 2018 की लांच किया जाएगा
- नैक की ग्रेडिंग के आधार पर देश के मानद विश्वविद्यालयों में इजीनियरिंग की पढाई को जल्द ही अनुमति प्रदान किया जायेगा
- रिजर्व बैंक ने वर्ष के अंतिम तिमाही में मुख्य नीतिगत दर में वृद्धि का संकेत द
या, इसके बढ़ने से देश की आर्थिक स्थिति में सुधार की संभावना होगी - अफ्रीका महाद्वीप की यात्रा पर गये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इक्वेटोरियल गिनी में भारत एवं अफ्रीका के बीच व्यापार एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा किये !
- स्पेन की टेनिस खिलाड़ी गारबाइन मुगुरुजा ने मोटेरे ओपन ख़िताब को जीत लिया यह खेल मैक्सिको में आयोजित हुआ !
- रिजर्व बैंक ने एन पीए को देखते हुए 11 सरकारी बैकों को निगरानी सूची में डाल दिया है जिससे देश में बैंकिंग की समस्या लघु एवं मझोले उघोगों के लिए बढ़ सकती है
- 11वाँ विश्व हिन्दी सम्मेलन 18 से 20 अगस्त 2018 को मारीशस में आयोजित किया जाएगा, इस सम्मलेन का उद्देश्य हिन्दी को वैश्विक पटल पर आगे बढ़ाना है !
- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के द्वारा चलाये गये चंपारण सत्याग्रह के सौ वर्ष पुरे होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने “सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह” की शुरुवात किया इस स्वच्छाग्रह के तहत 26 लाख शौचालयों का निर्माण तथा गंगा तट को खुले में शौच से मुक्त कराना है !
- अनुपना भटनागर ने भारतीय प्रेस परिषद (PCI) के सचिव पद पर अपना पदभार ग्रहण किया
- एक राज्य से दुसरे राज्य में 50,000 रूपए से ज्यादा का माल ले जाने के लिए 15 अप्रैल 2018 से ई-वे बिल पाँच राज्यों में शुरू किया गया ! इन पाँच राज्यों के नाम है उत्तर प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना, आंध प्रदेश और केरल !
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ब्रिटेन में 22.5 करोड़ पौंड की पूँजी के साथ अपनी अनुषंगी इकाई की शुरुआत करने की घोषणा की !
- संयुक्त राष्ट्र की यूनिसेफ गुडविल की एम्बेसडर प्रियंका चोपड़ा है, इस संस्था का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है
- 12 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चेन्नई के कांचीपुरम में डिफेंस एक्सपो-2018 का उद्घाटन किया !
- इसरो ने नौवहन उपग्रह आईआरएनएसएस-1 आई का सफल प्रक्षेपण किया यह उपग्रह पूरी तरह से स्वदेशी प्रणाली पर निर्मित है !
- बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) का नया चेयरमैन भानु वी शर्मा को बनाया गया !
- भारतीय उघोग परिसंघ (सीआईआई ) ने चालू वित्तवर्ष में आर्थिक विकास की दर को 7.7% तक रहने का अनुमान लगाया !
- केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्वला योजना की सफलता को देखते हुये 20 अप्रैल को पुरे देश में उज्वला दिवस मनाने की घोषणा की !
- पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर लिक मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के चुनाव लड़ने पर आजीवन प्रतिबन्ध लगा दिया !
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के पहले स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के जांगला से 14 अप्रैल को किया !
- विश्व हिन्दू परिषद के नये अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु सदाशिव कोकजे बने !
- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर अमेरिका, फ़्रांस और ब्रिटेन ने सीरिया पर मिसाइल हमला किया !
- राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने उत्तर प्रदेश की विभिन्न योजनाओं के विकास के लिए 2000 करोंड़ का ऋण देने की घोषणा की !
- चाइनीज ग्रां प्री फाँर्मूला वन ला ख़िताब आस्ट्रेलिया के डेनिएल रिकियार्ड़ो ने अपने नाम के लिया ! यह इनके कैरियर की छठी ग्रां प्री जीत है !