Weekly Current Affairs//Current Affairs April 2018//April FOURTH Week Current Affairs//Current Affairs 2018
- बैंकों से साथ धोखाधड़ी और जानबुझ कर ऋण न चुकाने वाले के लिए, राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने 22 अप्रैल 2018 को भगोंडों आर्थिक अपराधी अध्यादेश -2018 कानून को पारित कर दिया !
- 12 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों से दुष्कर्म करने वालों को फांसी देने के प्रावधान पर राष्ट्रपति ने अपने हस्ताक्षर कर इस कानून को लागू करने का अध्यादेश दिया
- विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज ने चीन की अपनी यात्रा के दौरान आतंकवाद के खिताफ लड़ाई में भारत एवं चीन के मध्य आपसी सहमति बनाई
- गिनीज बुक आँफ वर्ल्ड रिकाडर्स में दर्ज सबसे ज्यादा उम्र की महिला नबी ताजिम का निधन हो गया इनकी उम्र 117 वर्ष 261 दिनों की थी , यह जापान की रहने वाली थी
- बार्सिलोना ने कोपा डेल रे (फुटबाल) खिताब पर अपना कब्जा जमालिया, बार्सिलोना ने यह खिताब सेविला को हराकर अपने नाम किया !
- ब्राजील फुटबाल टीम के पूर्व गोलकीपर जूलियो सेजार ने 38 वर्ष की उम्र में फुटबाल से सन्यास ले लिया !
- हाउसिंग एंड अर्बन डेवलमेंट कार्पोरेशन (हुडको) ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए उत्तर प्रदेश को एक साल में रिकार्ड आवास बनाने के लिए पुरस्कृत किया !
- दक्षिण कोरिया के चांगवान मे आयोजित आई एस एस एफ़ विश्व कप निशाने बाजी में भारतीय निशानेबाज शहजार रिजवी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक जीता !
- उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने मनोरंजन कर विभाग का विलय वाणिज्य कर विभाग में कर दिया है, यह विलय GST लागू होने के कारण किया गया !
- देश नवप्रवर्तन को बढावा देने के लिए निति आयोग ने अटल न्यू इंडिया चैलेंज की शुरुवात किया
- सीनेट ने अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा एजंसी और अमेरिकी साइबर कमान के प्रमुख के रूप में पाँल नाकासोन के नाम को मंजूरी प्रदान किया !
- 65 वर्ष के बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून-जे-इन ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंन उन से दक्षिण कोरिया के पनमुनजोम के निकट गाँव में 27 अप्रैल को मुलाकात किया उनकी यह मुलाकात दोनों देशों के रिश्तों में सुधार लाने के पक्ष में जुड़ा हुआ है !
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 अप्रैल को अपनी चीन यात्रा के दौरान राष्ट्रपति शी जिनविंग से मुलाकात किया और देश की अर्थव्यवस्था को उच्च शिखर पर पहुँचाने के लिए वार्ता किये !
- नई दिल्ली को युवा विकलांग (जीआईटीसी) 2018 के लिये ग्लोबल आईटी चैलेन्ज की मेजबानी का जिम्मा लिया !
- संयुक्त राष्ट्र ने 23 अप्रैल को स्पेनिश भाषा दिवस के रूप में मनाया !
- युनेस्को द्वारा गिल्लर्मों कैनो प्रेस फ्रीडम पुरस्कार महमूद अबू जिद को दिया गया !
- अंग्रेजी के प्रसिद्ध लेखक शेक्सपियर के जन्मदिवस 23 अप्रैल को अंग्रेजी भाषा दिवस के रूप में मनाया गया !
- नागालैंड से केंद्र सरकार की योजना “सौभाग्य” सहज बिजली हर घर योजना का शुभारम्भ किया गया, इस योजना का लक्ष्य 31 मार्च 2019 तक 90,000 से अधिक घरों को रोशन करने का रखा गया है !
- कनाडा में दुनिया के विभिन्न देशों की महिला विदेश मंत्रियों की बैठक संपन्न हुआ, इस अन्तर्राष्ट्रीय बैठक की मेजबानी कनाडा ने किया !
- उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने “देव भूमि संवाद” नामक अभियान को प्रारम्भ करके राज्य के युवाओं से जुड़ने का अभियान प्रारम्भ किया !
- दिगम्बर की ग्राम पंचायत ने देश के सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत का पुरस्कार अपने नाम किया !
- केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में आयोजित 29 वें रोड सेफ्टी वीक का उद्घाटन किया !
- विश्व प्रयोगशाला पशु दिवस 24 अप्रैल को मनाया गया !