CHETAN BHAGAT BIOGRAPHY//CHETAN BHAGAT JEEVAN PARICHAY//CHETAN BHAGAT JIVANI
जन्म – 22 अप्रैल 1974
जन्म स्थान – नई दिल्ली
वर्तमान दौर के प्रसिद्ध उपन्यासकार चेतन भगत का जन्म नई दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था इनके पिता आर्मी में थे, और माता जी कृषि विभाग में कर्मचारी थी, चेतन भगत की प्रारम्भिक शिक्षा नई दिल्ली के धौला कुंआ में स्थित आर्मी पब्लिक स्कुल से सम्पन्न हुयी, घर और पारिवारिक माहौल इतना अनुकूल इनके लिए बना की ये काफी अध्ययन शील विद्यार्थी बन गये, इन्होंने स्नातक की पढाई के लिए 1991 ई० में अपना प्रवेश भारतीय प्रैाघोगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली में लिया, इनके भाई केतन भगत एक उपन्यासकार थे जो कि उपन्यास लेखन का कार्य करते थे, IIT दिल्ली से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने अपना प्रवेश भारतीय प्रबन्धन संस्थान (IIM) अहमदाबाद से लिया, आईआईएम से पढ़ाई पूरी होने के साथ ही 27 इंटरनल इन्टरव्यू देकर इन्होंने इन्वेस्टमेंट बैंक से 9 वर्ष का अनुबन्ध कर लिया और बैंक में नौकरी करने के लिए हांगकांग चले गये, नौकरी में इनका मन नहीं लगता था और ये कुछ अलग करने की सोच रहें थे, एक दिन बैठे हुयें इनके मस्तिष्क में लेखन के लिए आइडिया आया किन्तु इनके पास कोई ऐसी कहानी नहीं थीं जिसे ये अपनी पुस्तक में पिरो सके फिर इन्होंने सोचा क्यों न आईआईटी दिल्ली के हाँस्टल के दिनों को ही लिखा जा, इस कहानी का विचार आते ही इनकी कलम ने काफी रफ़्तार पकड़ लिया और ये हांगकांग से मुंबई आ गये चेतन भगत का सबसे पहला उपन्यास “फाइव पाँइट समवन” बहुत ही कामयाब रहा ! इस कामयाबी के बाद चेतन भगत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और इनकी दूसरी उपन्यास “वन नाइट एट काँल सेंटर” भी बहुत सुपर हिट रही ! इन्होंने अपना विवाह आईआईएम अहमदाबाद की अपनी सहपाठी तमिलनाडु की रहने वाली अनुषा सूर्यनारायण से किया चेतन भगत को किशोर उम्र के युवाओं का आइकन माना जाता है इस बात को कहने में कोई संकोच नहीं है कि चेतन भगत युवाओं के लेखक नहीं हैं, इनका कहना हैं कि मैं हिन्दी के पाठकों के बीच में पहुंचना बहुत जरुरी समझता था इसलिए हिंदी के लोगों के मध्य आया !
साहित्यिक परिचय
चेतन भगत की सारी रचनाएँ युवाओं के क्रियाओं पर निर्भर हैं, इनके उपन्यास वर्तमान दौर के युवा और उनकी सोच को परिलक्षित करते हैं, यह अंग्रेज़ी के मुख्य अखबारों में अपना कालम लिखते है जिससे इनकी रचनाएँ अख़बार के माध्यम से भी लोगों के बीच पहुंचती है ! यह एक प्रसिद्ध उपन्यासकार है !
रचनायें
फाइव पॉइंट समवन – 2004
वन नाइट एट द काल सेंटर – 2005
द थ्री मिस्टेक ऑफ़ माय लाइफ – 2008
टू स्टेट्स – 2009
रेवोलुशन 2020 – 2011
वॉट यंग इंडिया वान्ट्स – 2012
हाल्फ़ गर्लफ्रेंड – 2014
मेकिंग इंडिया अवेसम – 2015
वन इंडियन गर्ल – 2016