Table of Contents
उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018
अर्थशास्त्र से सम्बंधित अतिमहत्वपूर्ण 25 प्रश्न
LT GRADE TEACHER//ASSISTANT
TEACHER EXAM 2018
मॉडल पेपर
MOCK TEST
अर्थशास्त्र प्रश्न पत्र
www.studywithgyanprakash.com
1. अर्थशास्त्र का जनक किसे कहा जाता हैं !
a) जे० बी० से को
b) एडम स्मिथ को
c) जे० एस० मिल को
d) एफ० ए० वाकर को
2. एडम स्मिथ की पुस्तक का नाम हैं !
a) अर्थशास्त्र के सिद्धांत
b) इकोनॉमिक्स आँफ वैलफेयर
c) वैल्थ आँफ नेशन्स
d) इकोनॉमिक्स आँफ इंडस्ट्री
3. मानव कल्याण से सम्बन्धित अर्थशास्त्र की परिभाषा किसने दी !
a) जे० के० मेहता
b) एडम स्मिथ
c) एल्फ्रेड मार्शल
d) जे० के० शुम्पीटर
4. नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री है !
a) जे० के० मेहता
b) एडम स्मिथ
c) अमर्त्य सेन
d) सैम्युलसन
5. जब सीमान्त उपयोगिता शून्य होती है, तो कुल उपयोगिता होगी !
a) न्यूनतम
b) अधितम
c) ह्रासमान
d) इनमें से कोई कोई
6. जब सीमान्त उपयोगिता धनात्मक रहती है, किन्तु घटती जाती है तो कुल उपयोगिता
a) बढ़ती दर से बढ़ती है
b) स्थिर दर से बढ़ती है
c) घटती दर से बढ़ती है
d) इनमें से कोई नहीं
7. किसी विशेष समय पर उपभोग की गयी किसी वस्तु की अन्तिम इकाई की
उपयोगिता कहलाती है !
a) कुल उपयोगिता
b) औसत उपयोगिता
c) सीमान्त उपयोगिता
d) इनमें से कोई नहीं
8. मांग और आय में सम्बन्ध होता है !
a) ऋणात्मक
b) धनात्मक
c) गुणात्मक
d) विपरीत
9. जब सीमान्त तुष्टिगुण शून्य होता है तब कुल तुष्टीगुण :
a) अधिकतम होता है
b) न्यूनतम होता है
c) शून्य होता है
d) अधिक होता है
10. भविष्य में किसी वस्तु के दुर्लभ होने की आशंका से वर्तमान में उसकी :
a) मांग बढ़ती है
b) मांग घटती है
c) कीमत बढ़ती है
d) मांग और कीमत दोनों ही बढ़ती है
11. मांग का नियम लागू नहीं होता यदि :
a) अन्य वस्तुओं की कीमतें बदल जाती है
b) फैशन बदल जाता है
c) वस्तु की गुणवत्ता में परिवतर्न हो जाता है
d) से सभी
12. यदि एक वस्तु की मांग पूर्णत: बेलोचदार है, तो कीमत बढ़ जाने पर वस्तु की मांग
हो जाएगी
a) न्यूनतम
b) अपरिवर्तित
c) शून्य
d) अधिकतम
13. आवश्यक वस्तुओं की मांग की मूल्य सापेक्षता होती है :
a) इकाई से कम
b) इकाई से अधिक
c) इकाई के बराबर
d) इनमें से कोई नहीं
14. निम्नलिखित में से किस वस्तु की मांग बेलोचदार होती है
a) मोटरकार
b) टूथपेस्ट
c) नमक
d) टेलीविजन
15. उपभोक्ता की बचत का नियम आधारित है !
a) तुष्टीगुण ह्रास नियम पर
b) मांग के नियम पर
c) पूर्ति के नियम पर
d) समसीमान्त तुष्टीगुण नियम पर
16. उपभोक्ता की बचत के विचार को प्रतिपादित किया
a) सैम्युलसन
b) जे० एस० मिल
c) मार्शल
d) माल्थस
17. जब मूल्य बढ़ता है तो उपभोगता की बचत :
a) बढती है
b) घटती है
c) यथावत् रहती है
d) इनमे से कोई नहीं
18. उत्पादन की अनिश्चितता को कौन वहन करता है :
a) भूस्वामी
b) श्रमिक
c) उघमी
d) पूंजीपति
19. भूमि उत्पति का उपादान हैं
a) गतिशील
b) सक्रीय
c) निष्क्रिय
d) महत्त्वहिन
20. श्रम उत्पादन का साधन है :
a) सक्रीय
b) गौण
c) निष्क्रिय
d) अगतिशील
21. भारतीय श्रमिकों की अकुशलता का कारण है :
a) गरीबी
b) अशिक्षा
c) गर्म जलवायु
d) उपरोक्त सभी
22. माल्थस के अनुसार जनसंख्या में वृद्धि होती हैं !
a) ज्यामितीय क्रम
b) अंकगणितीय क्रम में
c) ज्यामितीय तथा अंकगणितीय क्रम में
d) इनमें में किसी भी क्रम में नहीं
23. अनुकूलतम जनसँख्या सिद्धांत के प्रतिपादक थे ?
a) सिजविक
b) मेहता
c) माल्थस
d) बोल्डिंग
24. कृषि श्रमिक है
a) बेकार
b) संगठित
c) असंगठित
d) उपरोक्त सभी
25. भारत में कृषि क्षेत्र में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम लागू हुआ :
a) 1948 में
b) 1956 में
c) 1984 में
d) 1996 में
उत्तरमाला – |
1. (b) 2. (c) 3. (c) 4. (c) 5. (b) 6. (c) |
7. (c) 8. (b) 9. (a) 10. (a) 11. (d) 12. (b) |
13. (a) 14. (c) 15. (a) 16. (c) 17. (b) 18. (c) |
19. (c) 20. (a) 21. (d) 22. (a) 23. (a) 24. (c) 25. (d) |
ECONOMICS MODAL PEPAR LT GRADE EXAM//SAHAYAK ADHYAPAK BHARTI PARIKSHA MODAL PEPAR//LT GRADE ECONOMICS QUESTION//LT GRADE EXAM 2018//सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा सामान्य ज्ञान अर्थशास्त्र प्रश्न पत्र//ECONOMICS QUESTION FOR EXAM//ECONOMICS GENERAL KNOWLEDGE//RRB EXAM MODAL PEPAR//UPP EXAM MODAL PEPAR//SSS