Weekly Current Affairs//Current Affairs May 2018//May Third Week Current Affairs//Current Affairs 2018//Current Affairs MAY//GENERAL KNOWLEDGE MAY 2018
- 15 मई को वाराणसी के कैंट स्टेशन के बाहर निर्माणाधीन पुल के गिरने से 18 लोगों की मौत हो गयी !
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुंबई में ग्लोब एक्जीविशन सेंटर का उद्घाटन किया !
- राबर्टो मनचीनी को इटली की फुटबाल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया !
- नासा के अन्तरिक्ष यात्री एंड्रयू जे ड्रयू फ्युस्टेल ने अन्तरिक्ष में ऑनलाइन कन्वोकेशन के माध्यम से डॉक्टर ऑफ़ साइंस की उपाधि को धारण किया !
- केन्द्रीय मंत्रालय ने भोपाल में एक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ रिहैबिलिटेशन खोलने का प्रस्ताव दिया !
- केन्द्रीय कैबिनेट ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा फैसला लेते हुए आंध्रप्रदेश के अनंतपुर जिले में एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी प्रदान किया !
- लड़कियों की शिक्षा दर को बढ़ावा देने के लिये हरियाणा सरकार ने “किशोरी शक्ति योजना” को लागू किया !
- यौन उत्पीड़न के मामले में जेल में बंद मलेशिया के सुधारवादी नेता अनवर को रिहा कर दिया गया !
- NSUI ने देश में छात्र अधिकार आयोग के गठन को बनाने की मांग किया !
- संयुक्त राष्ट्र ने खाड़ी देशों के हिजबुल्ला शीर्ष नेतृत्व पर प्रतिबन्ध लगा दिया !
- राष्ट्रीय पैरा खेल इस वर्ष 28 जून से नयी दिल्ली में आयोजित किया जायेगा !
- स्पेन के क्लब एटलेटिको मैड्रिड ने तीसरी यूरोपा लीग ख़िताब (फुटबाल) पर अपना कब्ज़ा जमा लिया !
- रामलिंगम सुधाकर ने मणिपुर के नये मुख्य न्यायाधीश के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया !
- कैबिनेट की मंजूरी के बाद एके झा को कोल इंडिया का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया !
- भौतिक विज्ञान के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक ई सी जार्ज सुदर्शन का 13 मई 2018 को टेक्सास में निधन हो गया !
- कान फिल्म महोत्सव की तरफ से दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी “टाइटन रेगीनाल्ड एफ लुईस फिल्म आइकन पुरस्कार” से सम्मानित किया गया !
- अमेरिका की ख़ुफ़िया एजेंसी (CIA) की पहली महिला निदेशक के तौर पर जिना हास्पेल ने पद ग्रहण किया !
- अलीबाबा ऑनलाइन शॉपिंग साईट के संस्थापक जैक मा को हांगकांग विश्वविद्यालय के द्वारा सामाजिक विज्ञान में डॉक्टर की उपाधि प्रदान किया गया !
- भारतीय धर्मार्थ संगठन के द्वारा चलाये गये जागृति यात्रा को लन्दन में चैरिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया !
- भारतीय उच्चायोग इस्लामाबाद में अपनी सेवायें दे चुकी माधुरी गुप्ता को जासूसी करने के आरोप में तीन साल के कैद की सजा सुनाई गयी !
- कर्नाटक में हुये विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद का शपथ लेने वाले बीएस यदियुरप्पा को तीसरे दिन ही अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा, इस्तीफे का मुख्य कारण कर्नाटक विधानसभा सभा में विश्वासमत प्रस्ताव है !
- 19 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में एशिया की सबसे लम्बी सुरंग “जोजिला” का उद्घाटन किया !
- उजाला योजना (उन्नत ज्योति बाई एफोर्डबल एल ईडी बल्ब फॉर ऑल) देश में एलईडी लाईटो के विस्तार एवं बिजली के बचत से जुड़ी योजना है !
- राजिंदर सिंह ने हॉकी इंडिया के नए अध्यक्ष के तौर पर अपना पद ग्रहण किया !
- इंग्लिश क्लब के स्टोक सिटी के कोच पॉल लैम्बर्ट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया !
- ब्रिटेन के शाही राजघराने के प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल एक दुसरे के साथ 19 मई को बकिंघम पैलेस में विवाह बंधन में बंध गये !
- यूरोपीय संघ ने भारत-यूरोप के सांस्कृतिक सम्बन्धो में मजबूती लाने के लिये अमिताभ बच्चन के योगदान सराहा गया और उन्हें सम्मानित किया गया !
- इलेक्ट्रॉनिक सामानों की निर्यात कंपनी एलजी के चेयरमैन कू-बोन-मू का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया !
- अमेरिका के न्यूयार्क पुलिस विभाग में पहली बार पगड़ीधारी सिख महिला गुरुसोच कौर को सहायक पुलिस अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया !
- कान फिल्म महोत्सव में महिला निर्देशक लाबाकी के द्वारा निर्देशित फिल्म “कैपेरनौम” काफी चर्चा में रही यह फिल्म एक बारह वर्षीय सिरियाई शरणार्थी जेन अल राफिया के जीवन पर आधारित है !
- जेट एयरवेज के विमान के हाईजैक की झूठी खबर देने वाले मुंबई के स्वर्ण व्यवसायी को नेशनल नो फ्लाई लिस्ट (राष्ट्रीय उड़ान प्रतिबन्ध सूची) में डाल दिया गया, इस सूची में यह पहला शख्स है !
- रोमानिया की सिमोन हालेप ने लगातार दूसरी बार टेनिस का इटालियन ओपन खिताब जीत लिया, यह हालेप ने रूस की स्टार खिलाड़ी मारिया शारापोवा को हराकर जीता !
- बैंकफर्ट ने बायर्न म्यूनिख को हराकर जर्मन कप (फुटबाल) के ख़िताब पर अपना कब्ज़ा जमा लिया !
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से रूस के सोची शहर में मिलकर शिखर वार्ता किया और भारत एवं रूस के मध्य द्विपक्षीय समझौते पर चर्चा किया !
- आई एन एस तारिणी के द्वारा समुद्री मार्ग से पूरी दुनिया का चक्कर लगाने वाली भारतीय महिला नौसेना दल की जाबांज अधिकारीयों ने आठ महीने की अपने समुद्री यात्रा को पूर्ण करके 21 मई 2018 को गोवा में पहुंची, यहाँ पर इनका स्वागत निर्मला सीतारमण ने किया, इस नौसेना ग्रुप का नेतृत्व वर्तिका जोशी ने किया एवं इस दल में लेफ्टिनेंट कमांडर प्रतिभा जामवाल, पी स्वाति और लेफ्टिनेंट ए विजया देवी, बी ऐश्वर्य तथा पायल गुप्ता शामिल रही !
- भारतीय वैज्ञानिकों ने अपनी मेहनत से तैयार ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परिक्षण 21 मई को किया !
- अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी को पांचवी बार यूरोपियन गोल्डन शू खिताब से सम्मानित किया गया !
- IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेट कीपर ऋषभ पन्त ने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेट कीपर के रूप में अपना परचम लहराया !
- थाईलैंड ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2018 में भारत के शीर्ष युगल जोड़ी जी सत्यन और सानिल शेट्टी को फाइनल में रजत पदक से संतोष करना पड़ा !
[sociallocker id=1767]TO DOWNLOAD OF ABOVE CURRENT AFFAIRS PDF: CLICK HERE[/sociallocker]
More Information to Visit Our website- www.studywithgyanprakash.com