करेंट अफेयर्स 2018
JUNE THIRD WEEK
CURRENT AFFAIRS
साप्ताहिक करेंट अफेयर्स
जून तृतीय सप्ताह करेंट अफेयर्स
• केन्द्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम मंत्रालय की तरफ से सौर “चरखा मिशन” को प्रारंभ किया गया ! इस योजना को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत आरम्भ किया गया !
• कोलाज स्पोर्ट्स ग्रुप ने 45वें गोस्वामी गणेश दत्त क्रिकेट का ख़िताब जीत लिया !
• बाम्बे हाईकोर्ट ने व्हाट्सअप के माध्यम से भेजे गये किसी भी नोटिस को वैध माना है, किन्तु वैद्यता की शर्त ये रहेगी की प्राप्तकर्ता ने उसे देख लिया हो !
• नीति आयोग के द्वारा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जल के प्रभावी प्रबंधन और पुनरुत्पादन पर समग्र जल प्रबंधन सूचकांक जारी किया जायेगा !
• भारतीय रेलवे ने अपने कर्मचारियों को उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिये अब प्लास्टिक चिकित्सा कार्ड जारी करने का प्रावधान रखा !
• 17 जून को राष्ट्रपति भवन में हुये नीति आयोग के गवर्निंग काउन्सिल की चौथी बैठक में सभी मुख्यमंत्रियों को न्यू इंडिया 2022 के एजेंडे पर काम करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी !
• भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (BEL) ने अपना पहला विदेशी कार्यालय वियतनाम में प्रारंभ किया !
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भारत-दक्षिण कोरिया व्यापार सम्मलेन का दूसरा संस्करण संपन्न हुआ !
• आस्ट्रियन ओपन इंटरनेशनल चैलेन्ज बैडमिन्टन टूर्नामेंट 2018 का ख़िताब भारतीय बैडमिन्टन खिलाड़ी पी०कश्यप ने जीत लिया !
• भारतीय मूल की दिव्या सूर्यदेवरा को अमेरिका की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कम्पनी जनरल मोटर का सीएफओ (CFO) बनाया गया है !
• नेपाल में सुचना और संचार प्रौद्योगिकी पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 17 जून 2018 को किया गया !
• 16 जून को अंतर्राष्ट्रीय घरेलु कामगार दिवस मनाया गया !
• मिजोरम के मिजो जनजाति की प्रजनन दर को बढ़ाने के लिये पूर्वोत्तर राज्यों के विभिन्न संगठनों ने सरकार से विमर्श किया !
• अंतर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन को कमांड करने वाली पहली महिला पेगी व्हिटसन है, ये नासा के एस्ट्रोनाट कार्प्स की प्रमुख भी रह चुकी हैं !
• जालन्धर के लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय में 106वें राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया जायेगा, यह आयोजन 3 से 7 जनवरी 2019 के मध्य होगा !
• त्रिपुरा 24×7 मोबाइल पुलिस सेवा शुरू करने वाला पहला राज्य बना !
• रिलायंस ने जल्द ही व्यावसायिक बाजार में ई कामर्स वेबसाइट को लांच करने की घोषणा किया !
• मैसेडोनिया ने 17 जून को अपना नाम बदलकर उत्तरी मैसेडोनिया गणराज्य कर लिया !
• असम ने कैंसर के सस्ते उपचार के लिये कैंसर केयर फाउंडेशन को स्थापित करने का निर्णय लिया !
• वैश्विक शांति पुरस्कार (GPI) 2018 में भारत को 136वां स्थान प्राप्त हुआ !
• टेनिस के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने स्टुटगार्ड कप टेनिस टूर्नामेंट 2018 का ख़िताब जीत लिया !
• बांग्लादेश के नये सेना प्रमुख के रूप में अजीज अहमद को नियुक्त किया गया !
• नई दिल्ली में राष्ट्रीय योग ओलम्पियाड 2018 को मनाया गया !
• भारतीय सेना ने कर्तव्य पथ पर विकलांग होने वाले अपने सैनिको के लिये वर्ष 2018 को समर्पित किया है !
• मुंबई में आयोजित हुये मिस इण्डिया 2018 के पुरस्कार पर अनुकृति वास ने अपना कब्जा जमा लिया !
• अन्तरिक्ष में लड़ाई करने के लिये अमेरिका ने स्पेश फोर्स का गठन किया !
• विश्वास मांडलिक को प्रधानमंत्री योग पुरस्कार 2018 प्रदान किया !
• गांधीनगर में विश्व का पहला अन्तर्राष्ट्रीय मानवतावादी फोरेंसिक केंद्र स्थापित किया गया !
• दुनिया में कनाडा के बाद गांजा के आनन्दप्रद उपयोग की मान्यता देने वाला दुनिया का दूसरा देश उरुग्वे को बनाया गया !
• शिलांग को 100वें स्मार्ट सिटी के रूप में चुना गया !
• केंद्र सरकार द्वारा जारी की गयी स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में वाराणसी को पहले स्थान पर रखा गया !
TO DOWNLOAD OF ABOVE PDF: CLICK HERE