करेंट अफेयर्स 2018
साप्ताहिक करेंट अफेयर्स
JULY THIRD WEEK CURRENT AFFAIRS
जुलाई तृतीय सप्ताह करेंट अफेयर्स
• भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के नए नियमों को मंजूरी प्रदान कर दिया है किसके अंतर्गत मोबाइल उपभोक्ता 24 घंटे में मोबाइल कंपनी को बदल सकते है !
• चेक गणराज्य में 28 वें मीटिंग शूटिंग होप्स टूर्नामेंट में भारत के निशाने बाज एलावेनिल वालारिवन ने 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक पर अपना कब्ज़ा जमाया !
• जानी मानी पार्श्व गायिका के रानी का 13 जुलाई को हैदराबाद में निधन हो गया, इन्होनें अपनी आवाज का जादू कई हिन्दी फिल्मों में दिया !
• उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों के कोषागार को नवम्बर तक भारतीय रिजर्व बैंक की ई. कुबेर प्रणाली से जोड़ देने का एलान किया !
• विश्व की सर्वोच्च शिखर माउंट एवरेस्ट को आठ बार फतह करने वाले पेम्बा सेरपा कराकोरम जी कि दार्जिलिंग के रहने वाले है, 7,672 मीटर ऊँची ससेर कांगड़ी पहाड़ी पर से वापस आते समय लापता हो गये !
• उत्तर प्रदेश सरकार ने औद्योगिक विकास के लिए राष्ट्रीय कृषि विकाश योजना के तहत 12 करोड़ 50 लाख 84 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान किया !
• राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने निजी और गौर सहायता प्राप्त स्कूलों के मनमाने ढंग से फ़ीस वसूली को रोकने के लिए अब डिजिटल तकनीक का प्रयोग करने का प्रस्ताव दिया
• फीफा विश्वकप – 2018 के खिताब पर फ़्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर दूसरी बार चैम्पियन बना !
• मिर्जापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बाणसागर परियोजना का उद्द्घाटन किया गया इस परियोजना की कुल लागत 34 सौ करोड़ रुपये है !
• विश्व सीमा शुल्क संगठन में एशिया प्रशान्त क्षेत्र से भारत को दो वर्षो के लिए उपाध्यक्ष चुना गया !
• लंदन में चल रहे विम्बलडन ग्रैंड स्लैम के पुरुष एकल फ़ाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया !
• विम्बलडन ग्रैंड स्लैम महिला युगल में कैटरिना सिनियाकोवा और बारबरा क्रेसिकिवा ने फ़ाइनल मुकाबले की ट्राफी पर अपना कब्ज़ा जमा लिया
• नई दिल्ली ने नेशनल स्टेडियम से 15 जुलाई को एशियाई खेलों के मशाल रिले का आगाज मुक्केबाज मैरीकाम और हाँकी कप्तान पीआर श्रीजेश ने किया !
• बैंकाक में चल रहे थाईलैंड ओपन टूनामेंट (बैडमिंटन) के खिताब को जापान की नोजोगी ओकुहार ने जीत लिया !
• उत्तर प्रदेश सरकार ने खादी एवं ग्रामोद्योग को बढावा देने के लिए, उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का पुनर्गठन करके गोपाल अंजान को उपाध्यक्ष बनाया, इसके अध्यक्ष के रूप में विभागीय मंत्री रहेंगें !
• रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने चांदीपुर स्थित इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) से सुपर सोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल प्रायोगिक परिक्षण 16 जुलाई को किया !
• भारतीय वुशू टीम ने ब्राजील के ब्रासिलिया में चल रहें सातवें विश्व जूनियर वुशु प्रतियोगिता में चार रजत और पांच कांस्य के साथ कुल नौ पदक जीता है !
• सुप्रीम कोर्ट ने भीड़ के द्वारा हत्या किये जाने वाले मामले को संज्ञान में लेकर, देश के सभी राज्यों से इस संदर्भ में कड़ा कानून बनाने का निर्देश दिया !
• उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरियों में निशक्तों को अब चार फीसदी आरक्षण देने का प्रावधान रखा !
• आस्ट्रेलिया के स्टार फाँरवर्ड टिम काहिल ने रूस में संपन्न हुए फीफा विश्वकप के बाद फ़ुटबाल से सन्यास ले लिया !
• वालीवुड के जानी मानी अदाकारा रीता भादुड़ी का 17 जुलाई को मुंबई में निधन हो गया, वर्तमान में ये प्रसिद्ध टी वी धारावाहिक “निमकी मुखिया” में दादी का किरदार निभा रही थी !
• भारत के स्टार भाला भेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने फ़्रांस में सोतेविले एथलेटिक्स मीट में स्वर्ण पदक को जीत लिया !
• सुप्रीम कोर्ट ने केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को संवैधानिक करार दिया, सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रकार के रोक को मौलिक अधिकारों का उल्लघन माना है !
• उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाईकोर्ट में मुख्य स्थाई अधिवक्ता रमेश पाण्डेय ने अपने निजी कार्यों का हवाला देते हुए अपने पद से स्तीफा दे दिया
• लोकप्रिय कवि व गीतकार गोपालदास ‘नीरज’ का 19 जुलाई 2018 को नई दिल्ली के एम्स में निधन हो गया, ये 93 वर्ष के थे !
• 19 अगस्त 2018 को 38 वें भारत दिवस परेड का आयोजन न्यूयार्क के मैनहाटन में किया जाएगा, इस परेड का आयोजन फेडरेशन आँफ इंडियन एसोसिएशन न्यूयार्क द्वारा किया जाएगा !
• इजराइल की संसद के द्वारा विवादास्पद ‘यहूदी राष्ट्र कानून को पारित कर दिया गया !
• अमेरिका विदेश मंत्रालय ने भारत एवं अमेरिका के मध्य रक्षा एवं विदेश मंत्रालय के द्विपक्षीय समझौते के लिए वार्ता की तिथि को 6 सितम्बर 2018 को रखा है, यह वार्ता नई दिल्ली में संपन्न होगा !
• ससंद में विपक्ष के द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव 20 जुलाई को सदन की बैठक एवं चर्चा के साथ गिर गया, इस अविश्वास में सरकार के पक्ष में कुल 325 एवं विपक्ष में 126 वोट पड़े !
• भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को जकार्ता एवं पालेमबांग में होने वाले एशियाई खेलों में भारतीय दल का अभियान प्रमुख बनाया गया है !
• अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की पहली बैठक हेलसिंकी में संपन्न हुयी !
• भारत ने बांग्लादेश के ढाका में अपना सबसे बड़ा वीजा क्रेंद खोला जिसका उद्द्घाटन केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया !
• IDBI बैंक ने अपने कंपनी में LIC को 51% की साझेदारी पर करार किया !
• भारतीय वायु सेना का मिग-21 विमान हिमाचल के कांगड़ा में क्रैश हो गया, इस विमान हादसे में वायु सेना के पाइलट मित कुमार का निधन हो गया !
• हरियाणा सरकार ने राज्य में हरित कवर को बढाने के लिए मधुगिरी नामक एक अभियान की शुरुआत किया, इस अभियान में कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को एक पौधा लगाने एवं उसके साथ सेल्फी लेकर सरकार द्वारा बने एक पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया, इस अभियान के तहत प्रत्येक छात्र को 50 रु की प्रोत्साहन राशी प्रदान की जाएगी !
• यूरोपीय संघ के साथ जापान ने सबसे बड़े व्यापार सौदे पर हस्ताक्षर किया
• नेशनल मिशन फार क्लीन गंगा के तहत “गंगा वृक्षारोपण अभियान को उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश एवं बिहार से प्रारम्भ किया गया !
• पिच ब्लैक योद्दाभ्यास 2018 का आयोजन आस्ट्रेलिया में किया जायेगा इस युद्दाभ्यास में पहली बार भारतीय वायु सेना भाग ले रही है !
• इंदौर में देश का चौथा खान और खनिज सम्मेलन संपन्न हुआ !
• दक्षिण अफ्रीका ने मीरकैट नामक सुपर रेडियों दूरबीन का अनावरण किया !
TO DOWNLOAD ABOVE PDF: CLICK HERE