तांबा (COPPER)
इस धातु का उपयोग मानव अत्यंत प्राचीन काल से करता आ रहा हैं ! वर्तमान में बिजली के तारों विद्युत डायनमो, मोटर जेनरेटर, टेलीफोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक व अन्य इलेक्ट्रॉनिक व कम्यूटर उद्योग, आदि में इसका उपयोग किया जाता है ! प्राकृतिक रूप में तांबा अपने अपने असली रूप में तथा कुछ स्थानों में अन्य धातुओं से मिश्रित रूप में पाया जाता है !
अधिकाश खानों के कच्चे तांबे की धातु का अंश 3 से 6% तक पाया जाता है !
उत्पादन देश
संयुक्त राज्य अमरीका विश्व के उत्पादन का लगभग 20% यहाँ से प्राप्त होता है ! इस देश में तांबा मुख्यतः मिशीगन, मोंटाना, एरीजोना, यूटाह और नेवादा राज्यों से प्राप्त होता है !
दक्षिणी अमरीका में चिली के युकिक माटा में तांबा निकाला जाता है ! अन्य खानें एल-सेल्वाडोर एलटे निएतिल अफ्रीकाना में स्थित हैं ! आटाकामा मरुथल के दक्षिणी भाग में पोट्रीरी लोस में भी तांबे की खाने हैं !
कनाडा में तांबा उत्पादन क्षेत्र न्युफाउण्दलैण्ड, ब्रिटिश कोलम्बिया तथा ओण्टेरियो प्रान्तों में स्थित हैं !
रूस में मध्यवर्ती वोल्गा घाटी, बाल्कश झील के उत्तरी और पश्चिमी तटवर्ती भागों में निकाला जाता है !
अफ्रीका महाद्वीप में तांबा जैयरे में सर्वाधिक मात्रा में निकाला जाता है !
एशिया महाद्वीप में जापान, भारत व चीन तांबा उत्पादन करने वाले मुख्य देश है !