महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा एवं अन्य आगामी प्रतियोगी परीक्षा हेतु , उत्तर प्रदेश के विशेष सन्दर्भ में —
लड़कियों की शिक्षा दर को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार ने “किशोरी शक्ति योजना” को लागु किया है ! आई एन एस तारिणी के ग्रुप का नेतृत्व वर्तिका जोशी ने किया ! निपाह वाइरस का संक्रमण सर्वप्रथम केरल के कोझीकोड जिले में पाया गया ! उपन्यासकार ओल्गा तोकर्क्जुक को उनके उपन्यास “फ्लाईटस” के लिए 2018 का मैंन बुकर पुरस्कार दिया गया ! जून माह में आंध्रप्रदेश राज्य खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया ! इंडियन प्रीमियम लीग 2018 की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग रही और उपविजेता टीम सनराईजर्स हैदराबाद रही ! 7 जून को अपनी त्रिपुरा यात्रा के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अन्नानास को त्रिपुरा का राजकीय फल घोषित किया ! रूस में आयोजित किये गये फीफा विश्वकप 2018 का शुभंकर जाविवाका (लोमड़ी) रहा ! आलमबाग लखनऊ, उत्तर प्रदेश का पहला अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बस स्टेशन बना ! वैश्विक पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2018 की रिपोर्ट में स्वीटजरलैंड पहले स्थान पर रहा ! वैश्विक शांति पुरस्कार (GPI) 2018 में भारत 136वें स्थान पर रहा ! उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पाण्डेय है ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत कबीर के 500वें निर्वाण दिवस पर उत्तर प्रदेश के मगहर में संत कबीर अकादमी का शिलान्यास किया ! 1 जुलाई 2018 से अब प्रत्येक वर्ष जीएसटी दिवस मनाया जायेगा ! अहमदाबाद विश्व धरोहर शहर घोषित होने वाला देश का पहला शहर है ! भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे हैं ! के कस्तुरीरंगन को नई शिक्षा निति का प्रमुख बनाया गया है ! मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में वृक्षों की संख्या को बढ़ने तथा उन्हें रोपने के लिए “बीज बम” नामक तरीको को ढूंढा गया है ! 23 जून को थाईलैंड के 12 फुटबालर वहां की टैम लुंग गुफा में फंसे थे जिन्हें 10 जुलाई 2018 को सुरक्षित बाहर निकला गया ! विश्व बैंक ने अपने दिसम्बर 2017 के आंकड़ो के आधार पर भारत को दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की श्रेणी में रखा है ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से महत्वाकांक्षी परियोजना “पूर्वांचल एक्सप्रेस वे” का शिलान्यास किया ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जुलाई को उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में बाण सागर परियोजना का शुभारम्भ किया ! फीफा विश्वकप का विजेता फ़्रांस रहा जिसनें 4-2 से क्रोएशिया को हराकर यह ख़िताब अपने नाम किया ! लोकप्रिय कवि एवं गीतकार गोपालदास नीरज का 19 जुलाई 2018 को निधन घो गया ! नेशनल मिशन फार क्लीन गंगा के तहत “गंगा वृक्षारोपण अभियान” को उत्तरखंड,उत्तर प्रदेश एवं बिहार से प्रारम्भ किया गया ! इंदौर में देश का चौथा “खान और खनिज” सम्मेलन सम्पन्न हुआ ! उत्तर प्रदेश सरकार ने दस्त रोग के नियन्त्रण को लेकर 27 जुलाई से 9 अगस्त के मध्य सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा घोषित किया ! श्री लंका का मटाला हवाई अड्डा दुनिया का सबसे खाली हवाई अड्डा है ! लखनऊ में देश के चौथे भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF) का आयोजन किया गया ! उत्तर प्रदेश सरकार ने अगस्त माह को “कृषि यंत्री करण माह” के रूप में मनाया ! युवा कवि अदनान कफील दरवेश को साहित्य के “भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार” से सम्मानित किया गया ! उत्तर प्रदेश में सबसे तीव्र गति से एक्सप्रेस-वे (सड़क मार्ग) का निर्माण कार्य चल रहा है, यह पुरे देश में अग्रणी राज्य के रूप में है ! 14वीं महिला हाकी विश्वकप का आयोजन लन्दन में सम्पन्न हुआ ! लखनऊ के इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक जिला -एक उत्पाद (ODOP) का उद्घाटन किया ! जकार्ता में सम्पन्न हुए 18वें एशियाई खेल का हैश टैग “एनर्जी ऑफ़ एशिया” को बनाया गया था ! नेपाल में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया ! मातृत्व की सुरक्षा के तहत उत्तर प्रदेश में 1 से 7 सितम्बर के मध्य “मातृ वंदना सप्ताह:” मनाया गया ! 6वां पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन सिंगापुर में सम्पन्न हुआ ! सरदार पटेल युनिफायर ऑफ़ इंडिया के लेखक आर एन पी सिंह है ! आरिफ अल्वी ने पाकिस्तान के 13 वें राष्ट्रपति के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया ! झारखण्ड में खाद्य प्रसंस्करण शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया ! भारत ने बांग्लादेश के साथ मिलकर अखौरा – अगरतला रेल लिंक को आरम्भ किया ! विश्व धरोहर व्यंजन शिखर सम्मेलन का पहला संस्करण भारत में आयोजित किया गया ! काशी:काले मंदिर का रहस्य के लेखक विनीत बाजपाई हैं ! गेम्स ऑफ़ थ्रोंस को एम्मी पुरस्कार 2018 में बेस्ट ड्रामा का पुरस्कार दिया गया ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान से विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना PMJAY का शुभारम्भ किया ! क्रोयशिया के फुटबालर लुका मौड्रिक को 2018के सर्वक्ष्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया ! मुंबई में राष्ट्रीय खादी महोत्सव 2018का आयोजन किया गया ! 5 अक्तूबर को विश्व शिक्षक दिवस मनाया गया,इस बार का विषय “शिक्षा का अधिकार एक योग्य शिक्षक का अधिकार” रहा !