Table of Contents
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा 2017
UTTAR PRADESH REVIEW OFFICER/ ASSISTANT REVIEW OFFICER VACANCY 2017
लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के द्वारा समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी का आऩलाइन आवेदन लिया जा रहा है। जिसमें आवेदन करनें की विधि, महत्वपूर्ण डेट्स और अन्य जानकारियां निम्नलिखित हैं
आवेदन शुरू होनें की तिथि-
30 दिसंबर 2017
रजिस्ट्रेशन करनें की अंतिम तिथि- 25 जनवरी 2018
शुल्क जमा करनें की अंतिम तिथि – 25 जनवरी 2018
आवेदन पूर्ण करने की तिथि- 30 जनवरी 2018
परीक्षा तिथि – 8 अप्रैल 2018
आवेदन करने की आफिसियल वेबसाईट- https://uppsc.up.nic.in
आवेदन करने की फीस- सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 125 रूपये
एससी एसटी कैन्डीडेट के लिए – 65 रूपये
दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए- सिर्फ 25 रूपये
नोट- शुल्क आनलाइन या बैंक मे जमा होगा।
पदों की संख्या- 460 सामान्य पद
विशेष पदों की संख्या – 5
उम्र सीमा – 1 जूलाई 2017 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
शैक्षिक योग्यता-
पदानुसार, समीक्षा अधिकारी के कुछ पदों के लिए सिर्फ स्नातक तो कुछ पदों के लिए विशेष योग्यता और टाइपिंग के साथ ही डोएक सोसायटी द्वारा जारी ओ लेवल सर्टीफिकेट जरूरी।
कृपया आवेदन से पहले मूल विज्ञापन देख लीजिए।
विशेष- प्री और मुख्य परीक्षा में नकारात्मक अंकन की व्यवस्था है। एक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक कट जायेंगे।
Important links for apply online-
Official website- http://uppsc.up.nic.in
Download Notification- http://uppsc.up.nic.in/Notifications.aspx
[…] UTTAR PRADESH RO ARO VACANCY 2017 […]