CURRENT AFFAIRS – 29 NOVEMBER 2020
29 November 2020
♦ India Climate Change knowledge portal हाल ही में किस मंत्रालय नें लांच किया है
A.मिनिस्ट्री आफ इनवायर्नमेंट, फारेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज
B.मिनिस्ट्री आफ एजुकेशन
C.मिनिस्ट्री आफ रेलवे
D.नन आफ द अबव
उत्तर-A
28 नवंबर को प्रकाश जावड़ेकर (पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री) नें इस वेबसाइट का इनागुरेशन किया है।
हाल ही में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी 2020-21 की दूसरी तिमाही के जीडीपी अनुमान जारी किये है जिसमें……. प्रतिशत की गिरावट जीडीपी में दर्ज की गयी है
A.5%
A.6%
C.7.5%
D.अन्य
उत्तर- 7.5% ( दूसरी तिमाही- जुलाई से सितंबर 2020)
♦नवंबर 2020 में जारी फीफा रैंकिंग में भारत किस स्थान पर है
A.108
B.104
C.109
D.110
उत्तर-104
अक्टूबर 2020 में भारत की रैंकिंग- 108 थी।
पहले स्थान पर बेल्जियम है।
फीफा का मुख्यालय- ज्युरिख स्वीटजरलैंड
अध्यक्ष- जियानीं इन्फैन्टिनों
स्थापना- 21 मई 1904
♦ हाल ही में किस राज्य में केन्द्रीय मंत्री नीतिन गड़करी नें 16 नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया है
A.गुजरात
B.दिल्ली
C.मध्य प्रदेश
D.उत्तर प्रदेश
उत्तर- उत्तर प्रदेश
कुल अनुमानित लागत- 7477 करोड़ रूपये
कुल लम्बाई- 505 किमी ( सभी परियोजनाओं को जोड़कर)
♦ HDFC बैंक नें हाल ही में किस बैंक के साथ SMEs और स्टार्टअप्स के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है
A.State Bank of India
B. Lakshmi Vilas Bank
C.ICICI Bank
D.Union Bank of India
Answer-C
♦ पहली बार किस नागरिक विमानन सेवा नें लेह के लिए मालवाहक विमान सेवा शुरू की है
A.इंडिगो
B.स्पाइसजेट
C.एयर इंडिया
D.गो एयर
उत्तर- स्पाइस जेट
स्पाइस जेट नें लेह को देश के बाकी हिस्सों से जोड़नें के लिए विमान सेवा (फाइटर व मालवाहक) सेवा शुरू की है। सब्जी, फल, दवा व अन्य जीवन के लिए उपयोगी सेवाओं को अब त्वरित लेह तक पहुंचाया जा सकता है।
♦ Which City has become the most connected city in the world?
कौन सा शहर दुनियां का सबसे कनेक्टेड (सम्बद्ध) शहर बन गया है
A.शंघाई
B.न्यूयार्क
C.लंदन
D.बीजिंग
उत्तर-A
इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसियेसन के अनुसार, शंघाई दुनियां का सबसे सम्बद्ध एयरपोर्ट है। अन्य तीन शहरों में चेन्ग्दू, बीजींग और गुवानझाउं का नाम आता है।
इसके पूर्व लंदन दुनियां का सबसे कनेक्टेड शहर था।
IATA-
Founded- 1945
HQ- Montreal Canada
♦हाल ही में किसनें Honey Former Producer Organization (Honey FPO) प्रोग्राम का वर्चुअल इनागुअरेशन किया है
A.अमित शाह
B.डा. हर्षवर्धन
C.नरेन्द्र सिंह तोमर
D.उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर-C
नरेन्द्र सिंह तोमर ( कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री) नें इसका उद्घाटन किया है। इसके अंतर्गत 5 राज्यो में हनी FPO की स्थापना की जायेगी
1.मध्यप्रदेश (मुरैना)
2.राजस्थान (भरतपुर)
3.बिहार (पूर्वी चंपारण)
4.प. बंगाल (सुंदरवन)
5.उप्र (मथुरा)
♦ कोयले से बिजली उत्पन्न करनें वाला दुनियां का पहला अरब देश बन गया है
A.सउदी अरब
B.यूएई
C.इजिप्ट
D.कतर
उत्तर- यूएई
संयुक्त अरब अमीरात हाल ही में कोयले से बिजली बनाने वाला पहला और संभवत: अंतिम अरब देश बन गया है। कोयला संयंत्र, हास्यान को 3.4 बिलियन अमरीकी डालर में दुबई में स्थापित किया जाना है। प्लांट की क्षमता 600 मेगावाट होगी। बाद में, 2023 तक संयंत्र की क्षमता 2,400 मेगावाट तक बढ़ाई जानी है।
♦ महत्वपूर्ण वन लाइनर आफ द डे-
◘ किस बिल के विरोध में किसानो नें दिल्ली चलो आन्दोलन को शुरू किया है- कृषि कानून बिल 2020
◘ लिब्रा नामक क्रिप्टो करेंसी कौन सी कंपनी लांच करेगी- फेसबुक
◘अमेरिका के नये चीफ आफ स्टाफ- रोन क्लेन
◘ भारतीय सेना के नये इंजीनियर इन चीफ बनें हैं- ले.जनरल हरपाल सिंह
◘जेम्स वाल फेन्सन का निधन हो गया है, वे किस संस्था के पूर्व अध्यक्ष थे- विश्व बैंक
◘ फकीर चंद कोहली का हाल ही में निधन गया वे किस संस्था के पूर्व (पहले) सीईओ थे- टीसीएस
◘ सफाई मित्र सुरक्षा चैलेन्ज शुरू किय गया है- केन्द्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा
♦……