Current Affairs 15 January 2021
15 January
♦What is India’s Rank in Henley Passport Index 2021?
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2021 में भारत की रैंक क्या है?
A.80
B.82
C.85
D.89
उत्तर-85
2020 मे इंडिया की रैंक -84
2021 मे ग्लोबल रैंकिंग में इंडिया और तजाकिस्तान की रैंक 85 है।
इस लिस्ट में टाप पर है- जापान
इस लिस्ट से पता चलता है कि कितनें कंट्रीज का एक्सेस बिन वीजा के मिल सकता है। भारत का स्कोर 58 है मतलब भारतवासी दुनियां के 58 देशो में बिना वीजा आ जा सकते हैं। जबकि जापान का स्कोर है- 191.
दूसरे स्थान पर है सिंगापुर, जिसका स्कोर है 190.
सबसे खराब देश – अफगानिस्तान
Henley & Partners ( HQ. London, 1997, अध्यक्ष- क्रिश्चियन कालीन, सीईओ- ज्यूगर स्टीफेन) ने पासपोर्ट इंडेक्स ग्लोबल रैंकिंग 2020 जारी किया है. Henley पासपोर्ट इंडेक्स को दुनिया के सभी पासपोर्ट की एक विश्वसनीय रैंकिंग के तौर पर जाना जाता है. किसी देश के पासपोर्ट की रैंकिंग इस आधार पर की जाती है कि उसके धारक बिना पूर्व वीजा के कितने देशों में सफर कर सकते हैं. इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) इसका डेटा देती है.
♦हाल ही में यू.एस नें किस देश को ‘State sponsor of Terrorism’ की श्रेणी मे डाला है
A.पाकिस्तान
B.इराक
C.इरान
Dक्यूबा
उत्तर-D
क्यूबा की राजधानीं- हवाना, मुद्रा-पेसो
हाल ही में सूडान को इस लिस्ट से बाहर किया गया है।
वर्तमान मे इस लिस्ट में चार देश हैं- नार्थ कोरिया, सीरिया, ईरान और क्यूबा
♦ हाल ही में भारतीय रेलवे नें राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2020 में कितनें पुरस्कार जीते हैं
How Many Prizes have Indian Railways won in the National energy conservation awards 2020?
A.14
B.13
C.18
D.9
Answer.13
By- Bureau of Energy Efficiency
♦BSNL & MTNL नें इस वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में EBITDA में मुनाफा दिखाया है। EBITDA पर विचार करें
1.EBITDA – Earning before interest taxes depreciation and amortization
2.यह एक मीट्रिक टन है, जिसका उपयोग किसी कंपनीं के समग्र वित्तीय प्रदर्शन का मूल्यांकन करने में किया जाता है।
3.EBITDA मुनाफे का एक पैमाना है।
कूट
A.केवल 1 सही है
B.1 और 2 सही है
C.1 और 3 सही
D.सभी सत्य है
उत्तर-D
इसका उपयोग आमतौर पर कंपनियों के वित्तीय स्वास्थ की तुलना करनें और विभिन्न कर दरों और मूल्य ह्रास नीतियों वाली फर्मों का मूल्यांकन करनें मे किया जाता है।
♦निम्नलिखित में से किसनें ‘खादी प्राकृतिक पेंट’ विकसित किया है
A.खादी और ग्रामोद्योग आयोग
B.राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम
C.नाबार्ड
D.उपरोक्त मे से कोई नहीं
उत्तर- A
इस पेंट को गाय के गोबर से बनाया गया है. यह गंधहीन व लागतप्रभावी है।इस पेंट में सीसा, पारा, क्रोमियम, आर्सैनिक, कैडमियम तथा अन्य धातुओं का प्रयोग नही हुआ है।
♦किस देश में पहली बार पेपरलेस बजट पेश करनें की तैयारी है
A.अमेरिका
B.भारत
C.चीन
D.भूटान
उत्तर-भारत
1 फरवरी को पेश होने वाला बजट पूरी तरह से पेपरलैस होगा, जिसकी अनुमति दोनों सदनों से केन्द्र सरकार नें ले ली है।
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न जो परीक्षा में पूछे जाते हैं
♦रेल बजट पहली बार कब पेश किया गया था?
उत्तर-1924 में पहली बार रेल बजट सेन्ट्रल लेजिसलेटिव एसेम्बली में पेश किया गया।
प्रश्न-आम बजट और रेल बजट को पहली बार संयुक्त रूप से कब पेश किया गया
उत्तर-2017, वित्तमंत्री- अरूण जेटली
प्रश्न-अंतिम बार रेल बजट कब अलग से पेश किया गया था?
उत्तर-अंतिम बार 25 फरवरी 2016 को रेल बजट अलग से पेश किया गया था।
प्रश्न-भारतीय रेल बजट को पहली बार टीवी पर कब प्रसारित किया गया था
उत्तर-1994
प्रश्न- भारत की पहली महिला रेलमंत्री कौन बनीं थी
उत्तर- ममता बनर्जी को देश की पहली महिला रेलमंत्री के रूप में जाना जाता है। वे 2000 में देश की रेलमंत्री बनी थी।
♦वन प्लैनेट समिट 2021 कब आयोजित किया गया था
A.10 जनवरी
B.11 जनवरी
C.12 जनवरी
D.13 जनवरी
उत्तर- 11 जनवरी
हाल ही में फ्रांस नें वर्चुअली One Planet Summit का आयोजन किया है.उद्देश्य है प्रकृति और पारिस्थितकी की सुरक्षा
उद्घाटन- एंटोनियों गुतरेस (यूएन महासचिव), इमैनुअल मैक्रोन( राष्ट्रपति- फ्रांस) डेविड मलपास (अध्यक्ष- विश्व बैंक) द्वारा किया गया है।
इसका आयोजन यूनाइटेड नेशन और विश्व बैंक के सहयोग से किया गया है।
थीम 2021- Let’s act together for Nature.
Download Current Affairs PDF- 15 January 2021 – Click Here