Australian Open 2021 All Important MCQs
Introduction-
टेनिस के चार ग्रैंड स्लैम टुर्नामेंट जिन्हे मेजर कहा जाता है।
1.बिम्बलडन- 1877
2.यूएस ओपन-1881
3.फ्रेंच ओपन- 1891
4.आस्ट्रेलियन ओपन- 1905
साल का पहला ग्रैंड स्लैम- आस्ट्रेलियन ओपन होता है जिसे जनवरी या फरवरी के महीने में हार्ड कोर्ट पर खेला जाता है।
आस्ट्रेलियन व यूएस ओपन- हार्ड कोर्ट
फ्रेंच ओपन- क्ले कोर्ट व बिम्बलडन घास के कोर्ट पर खेलते हैं।
♦हाल ही में सम्पन्न आस्ट्रेलियन ओपन 2021 का फीमेल सिंगल्स (महिला एकल) का खिताब किसनें जीता
A.सेरेना विलियम्स
B.नाओमी ओसाका
C.जेनिफर ब्राडी
D.कैरोलीन गार्सिया
Answer- जापान की महिला टेनिस स्टार नाओमी ओसाका ने जेन ब्रैडी को सीधे सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन-2021 का खिताब अपने नाम कर लिया। उन्होंने खिताबी भिड़ंत में सीधे सेटों में 6-4 और 6-3 से जीत दर्ज की। यह उनका दूसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन, जबकि ओवरऑल चौथा ग्रैंड स्लैम टाइटल रहा। बता दें कि ओसाका ने महिला एकल के पहले सेमीफाइनल में 39 वर्षीय सेरेना को 6-3, 6-4 से हराया था।
जापान की तीसरी वरीयता प्राप्त ओसाका ने पिछले साल 2020 भी यूएस ओपन का खिताब जीता था जबकि 2019 में वह ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन बनी थीं।
जापान की महिला टेनिस स्टार नाओमी ओसाका ने जेन ब्रैडी को सीधे सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन-2021 का खिताब अपने नाम कर लिया। उन्होंने खिताबी भिड़ंत में सीधे सेटों में 6-4 और 6-3 से जीत दर्ज की। यह उनका दूसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन, जबकि ओवरऑल चौथा ग्रैंड स्लैम टाइटल रहा। बता दें कि ओसाका ने महिला एकल के पहले सेमीफाइनल में 39 वर्षीय सेरेना को 6-3, 6-4 से हराया था।
जापान की तीसरी वरीयता प्राप्त ओसाका ने पिछले साल 2020 भी यूएस ओपन का खिताब जीता था जबकि 2019 में वह ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन बनी थीं।
♦आस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंडस्लैम पुरूष सिंगल्स 2021 का खिताब किसनें जीता
A.डेनियल मेदवेदेव
B.डोमनिक थियम
C.नोवाक जोकोविक
D.फिलीप पोलासेक
Answer- Australian open 2021: वर्ल्ड के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने ऑस्ट्रेलियय ओपन के फाइनल मुकाबले में डेनिल मेदवेदेव को हरा दिया और खिताब पर अपना कब्जा जमाया। ये जोकोविक के टेनिस करियर का 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब था तो वहीं डेनिल मेदवेदेव का पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने का सपना टूट गया। इसके अलावा जोकोविक ने रिकॉर्ड 9वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया।जोकोविक से ज्यादा ग्रैंडस्लैम पुरुष टेनिस में रोजर फेडरर और राफेल नडाल ने जीते हैं जिनके नाम 20 खिताब हैं।
सर्वार्धिक ग्रैंडस्लैम विजेता-
फेडरर- 20 बार
नडाल- 20 बार
जोकोविक- 18 बार
सबसे ज्यादा बार आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतनें वाले पुरूष खिलाड़ी-
नोवोक जोकोविच- सर्बिया- 9 बार
राय इमरसन- आस्ट्रेलिया- 6 बार
रोजर फेडरर- स्विटजरलैंड- 06 बार
आंद्रे अगासी- अमेरिका- 4 बार
जैक क्राफोर्ड- आस्ट्रेलिया- 4 बार
केन रोसोवाल- आस्ट्रेलिया- 4 बार
——————————————–
जोकोविक के ग्रैंडस्लैम सिंगल्स खिताब-
आस्ट्रेलियन ओपन- 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019, 2020, 2021
फ्रेंच ओपन- 2016
विंबलडन- 2011, 2014, 2015, 2018, 2019
यू एस ओपन- 2011, 2015, 2018
♦आस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंडस्लैम पुरूष डबल्स 2021 का खिताब किसनें जीता
A.फिलीप पोलासेक
B.इवान डोडिग
C.उपरोक्त दोनों
D.राजीव राम और जो सेलिसबेरी
Answer- फिलीप पोलासेक और इवान डोडिग की नौवीं वरियता प्राप्त जोड़ी नें पिछले साल के चैम्पियन राजीव राम और जो सेलिसबेरी को सीधे सेटों में हराकर आस्ट्रेलियन ओपन के पुरूष डबल्स का खिताब जीता है।
♦आस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंडस्लैम महिला डबल्स 2021 का खिताब किसनें जीता
A.एलिस मर्टेन्स
B.आर्यना सबालेंका
C.उपरोक्त दोनों
D. बारबोरा क्रैजिसिकोवा
और सिनियाकोवा
बेल्जियम की एलिस मर्टन्स और बेलारूस की आर्यना सबालेंका की जोड़ी ने शुक्रवार को सीधे सेटों में जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नमेंट का महिला युगल खिताब अपने नाम कर लिया। मर्टन्स और सबालेंका की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने मेलबर्न में खेले गए इस ग्रैंडस्लैम फाइनल में चेक गणराज्य की बारबोरा क्रैजिसिकोवा और कैटरीना सिनियाकोवा को 6-2, 6-3 से हराया।
इस जोड़ी ने टीम के रूप में अपना दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब हासिल किया। उन्होंने 2019 में यूएस ओपन का खिताब भी जीता था।
♦आस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंडस्लैम मिक्स डबल्स 2021 का खिताब किसनें जीता
राजीव राम
बारबोरा क्रेजकिकोवा
उपरोक्त दोनों
कोई नही
बारबोरा क्रेजचिकोवा और राजीव राम की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन का मिक्स डबल्स खिताब अपने नाम किया। इस जोड़ी ने 2019 में भी यहां ट्रॉफी हासिल की थी। क्रेजचिकोवा की यह लगातार तीसरी ट्रॉफी है। उन्होंने और राम ने मिश्रित युगल फाइनल में मैट इबडन ओर सैम स्टोसुर की ऑस्ट्रेलिया की वाइल्ड कार्डधारी जोड़ी को 6-1 6-4 से शिकस्त दी।
Watch in Video- Click Here
Download This Articles as PDF- Click Here
Sharing is Caring