LT GRADE TEACHER EXAMINATION 2018 // BOOKS FOR LT GRADE TEACHER EXAM 2018 // STUDY MATERIEL FOR LT GRADE TEACHER EXAM// HOW TO PREPARE FOR LT GRADE EXAMINATION 2018,
BOOKS FOR LT GRADE, BOOKS FOR LT GRADE EXAMINATION 2018, HOW TO PREPARE LT GRADE EXAM, LT GRADE EXAM – HOW TO CRACK GENERAL STUDY, FULL STRATEGY FOR CRACK LT GRADE TEACHER EXAMINATION 2018, LIST OF BOOKS FOR LT GRADE EXAMINATION. BOOK LIST FOR LT GRADE, STUDY MATERIEL FOR LT GRADE TEACHER EXAM 2018,
LT GRADE 2018– ASSISTANT TEACHER EXAMINATION PREPARATION
HOW TO CRACK LT GRADE EXAM
एलटी ग्रेड टीचर की भरती इस बार परीक्षा के माध्यम से सम्पन्न होगी, इसके पूर्व एलटी ग्रेड टीचर की भर्ती एकेडमिक मे प्राप्त अंकों के आधार पर होती थी, पहली बार ऐसा हो रहा है जब कि यह भर्ती सिर्फ परीक्षा के माध्यम से सम्पन्न होगी। इस बार साक्षात्कार की प्रक्रिया भी इसमे नही होगी, सिर्फ शिक्षक भर्ती परीक्षा मे प्राप्त अंको के आधार पर ही नियुक्ति प्रदान की जायेगी।
इस परीक्षा के बारे मे रणनीति बनाने से पहले कुछ सामान्य जानकारी पर चर्चा जरूरी है,
पदों की संख्या- 10768
पुरूषों के लिए पद- 5364
महिलाओं के लिए कुल पद- 5404
(पूरी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।)
DOWNLOAD NOTIFICATION- CLICK HERE
महत्वपूर्ण तिथियां-
आनलाईन आवेदन प्रारंभ– 15 मार्च 2018
रजिस्ट्रेशन व शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 12 अप्रैल 2018
शुल्क जमा करने के पश्चात फार्म पूर्ण करके प्रिंट आऊट लेने की अंतिम तिथि- 16 अप्रैल 2018
परीक्षा तिथि- यूपीपीएससी के कैलेंडर के अनुसार- 6 मई 2018
परीक्षा शुल्क 125 रूपये मात्र, रिजर्व कैटेगरी को शुल्क मे नियमानुसार छूट। ( नोटिफिकेशन देखें)
परीक्षा की सामान्य जानकारी-
नोट- गलत उत्तर देने पर नकारात्मक अंकन की व्यवस्था है, गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काटे जायेंगे।
2- परीक्षा मे एक प्रश्न पत्र होगा,जो कि आब्जेक्टिव नेचर को होगा, कुल 150 प्रश्न होंगे, प्रति प्रश्न 1 अंक का होगा।
उक्त प्रश्नपत्र दो भागों मे विभक्त होगा।
भाग एक- सामान्य अध्ययन- 30 प्रश्न ( बहुविकल्पीय)
भाग दो- विषयगत प्रश्न- 120 प्रश्न ( बहुविकल्पीय)
स्लेबस व अन्य जानकारी के लिए नीचे के लिंक को ओपन करके देखें.
लिंक- CLICK HERE FOR LT GRADE EXAM SYLLABUS AND EXAM PATTERN
कैसे करें तैयारी-
एलटी ग्रेड टीचर रिक्रूटमेंट की परीक्षा मे एक पेपर होगा, जो कि दो घंटे की समयावधि का होगा, इस प्रश्नपत्र मे दो भाग होगें, जैसा कि ऊपर बताया गया है, प्रथम भाग मे जनरल स्टडी के प्रश्न पूछे जायेंगे, जो कि संख्या मे 30 होगें और 30 अंक के होंगे। यह भाग सबके लिए कामन पार्ट है, अर्थात सभी प्रतियोगियों को हल करना होगा।
एक सही रणनीति और परिश्रम के बगैर इस भाग पर विजय नहीं पाई जा सकती है, क्योंकि यह भाग आपके सेलेक्सन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा, इसलिए इसे आपको गंभीरता से लेना होगा।
प्रथम भाग की तैयारी के लिए नियमित रूप से अखबार देखना, जीके की वेबसाईट खंगालने के साथ ही मासिक पत्रिकाओं का अध्ययन आवश्यक है। पिछले एक वर्ष मे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और उत्तर प्रदेश सरकार की जितनी भी परीक्षाएं हुई हैं, उन सभी के प्रश्नपत्रों में पूछे गये प्रश्नों पर नजर रखने के साथ ही उसी पैटर्न पर नोट तैयार कर लैना आवश्यक है। हो सके तो मार्केट से कुछ मैगजीन और किताबों को भी खरीद कर पढ़े।
कुछ महत्वपूर्ण किताबों की लिस्ट नीचे के लिंक मे आपको दी जा रही है, जिसपर क्लिक करके आप अपनी आवश्यक्तानुसार बुक्स को खरीद सकते हैं, या आनलाईन भी मंगा सकते है।
BOOKS FOR LT GRADE EXAMINATION 2018
एलटी ग्रेड परीक्षा के लिए बुक्स की लिस्ट पाने के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक किजीए।
एलटी ग्रेड बुक्स के लिए- यहाँ पर क्लिक करें
प्रश्न पत्र के भाग दो मे 120 प्रश्न आपके विषय से पूछे जायेंगे, जिसके लिए जरूरी है कि आप अपनी पुरानी नोट्स व पुस्तकों को दोबारा से पढ़े। अगर आपके पास अपनी पुरानी पुस्तकें मौजूद नही है, तो आप एनसीईआरटी या यूपी बोर्ड की कक्षा 6 से 12 तक की किताबों को खरीद कर पढ़ लीजिए, याद रखिये कि एलटी परीक्षा मे जो प्रश्न पूछे जायेगे वे कक्षा 12 तक की पुस्तकों पर आधारित होंगे।
इसके अलावा आप निम्न लिंक पर क्लिक करके कुछ महत्वपूर्ण गाईड बुक्स भी अवश्य खरीद लें और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र और अनसाल्व्ड प्रश्नपत्र को नियमित रूप से हल करें।
प्रतिदिन कम से कम 6 घंटे गुणवत्तापूर्ण समय अवश्य निकालें और जो कुछ पढ़े उनका नोटस् बनाते हुए चले।
इस वेबसाईट पर समय समय पर उचित मार्गदर्शन के लिए नियमित आते रहें और अगर आपके कुछ सवाल या डाउट हों तो नीचे कमेंट करें आपको जवाब मिलेगा।
याद रखें कि सफलता के प्राकृतिक नियम सबके लिए समान व क्रूर हैं, बिना श्रम के किसी को सफलता नही मिलती है और प्रकृति किसी की हालत पर तरस खा कर उसे सफलता नही देती है। आपको कर्म करना होगा।
IMPORTANT LINK-
APPLY ONLINE- CLICK HERE
DOWNLOAD NOTIFICATION- CLICK HERE TO DOWNLOAD NOTIFICATION OF LT GRADE EXAM 2018