12 January 2022 Current Affairs in Hindi-करंट अफेयर्स
करंट अफेयर्स के इस लेक्चर का विडियो देखनें के लिए यहां क्लिक करें
- आईपीएल 2022 में कौन टाईटल स्पान्सर के तौर पर चीनी मोबाईल निर्माता वीवो की जगह लेगा
A.रिलायंस
B.टाटा ग्रुप
C.अडानी ग्रुप
D.अनअकेडमी
उत्तर- टाटा ग्रुप
टाटा के पास 2022 और 2023 सीज़न में आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सरशिप होगा.
2.हाल ही में डीआरडीओ नें मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया है जिसकी रेंज है
A.1 किमी
B.2 किमी
C.2.5 किमी
D.3.5 किमी
उत्तर-C
कि यह मिसाइल भारतीय सेना की पैदल सेना और पैराशूट स्पेशल फोर्स के लिए है। यह पोर्टेबल मिसाइल है जिसे एक से दूसरी जगह आदमियों द्वारा लेकर जाया जाता है। इसे अधिकतम 2.5 किलोमीटर की रेंज तक एक तिपाई का इस्तेमाल कर लॉन्च किया जा सकता है।
- पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस को नया चुनाव चिह्न क्या मिला है
A.अनाज ओसाता किसान
B.हाकी स्टिक और बाल
C.चाय की केतली और पुरवा
D.चश्मा और किताब
उत्तर-B
4) हाल ही में आलराउंडर क्रिकेटर क्रिस मारिस नें क्रिकेट के सभी प्रारूपो से सन्यास की घोषणा की है, वे किस देश के क्रिकेटर हैं
A.न्युजीलैंड
B.आस्ट्रेलिया
C.साउथ अफ्रीका
D.बांग्लादेश
उत्तर-C
दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. आईपीएल के इतिहास में किसी खिलाड़ी पर इतनी अधिक बोली नहीं लगी थी.
- भारत के 73वें ग्रैन्ड मास्टर कौन बनें है
A.आर राजा रित्विक
B.हर्षित राजा
C.भरत सुब्रमंण्यम
D.संकल्प गुप्ता
उत्तर-C
- 70वें ग्रैन्ड मास्टर- आर राजा रित्विक
- 71वें ग्रैन्ड मास्टर- संकल्प गुप्ता
- 72वें ग्रैन्ड मास्टर- मित्राभ गुहा
6) हाल ही में राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया गया
A.10 जनवरी
B.11 जनवरी
C.12 जनवरी
D.13 जनवरी
उत्तर-12 जनवरी
2022 में हम 37वां युवा दिवस (नेशनल यूथ डे) और विवेकानंद जी की 159वीं जयंती मना रहे है इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे जिसके बाद राष्ट्रीय युवा शिखर सम्मेलन होगा।
12 जनवरी को विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस 2022 की थीम ‘सक्षम युवा, सशक्त युवा’ रखी गई है।
- Asian Infrastructure Investment Bank AIIB के नये उपाध्यक्ष Vice President कौन बनें है
A.राहुल भारद्वाज
B.मोहन कौशल
C.डी जे पांडियाल
D.उर्जित पटेल
उत्तर- D
- भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (AIIB) के नये उपाध्यक्ष नियुक्त
- Asian Infrastructure Investment Bank का मुख्यालय- बीजिंग चीन में है.
8) हालही में उत्तर प्रदेश सरकार नें मैनपुरी सैनिक स्कूल का नाम किसके नाम पर रखनें की घोषणा की है
A.विकास लेखरा
B.जनरल विपिन रावत
C.अटल बिहारी बाजपेयी
D.नीरज चोपड़ा
उत्तर- B
9) विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप 2021 का खिताब किसनें जीता है
A.नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव
B.एंटोन कोरोबोव
C.इयान नेपोम्नियाचची
D.मैग्नस कार्लसन
उत्तर- A
उज्बेकिस्तान में नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव नें रूस के इयान नेपोम्नियाचची को टाईब्रेकर में हराकर विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप 2021 का खिताब जीता है.
10) किस राज्य सरकार नें कर्मचारियो की सेवानिवृत्ति आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दिया है
A.असम
B.उत्तर प्रदेश
C.तेलंगाना
D.आन्ध्र प्रदेश
उत्तर-D