70th Miss World 2021-karolina bielawska
- पोलैंड की करोलिना बिलावस्का ने प्यूर्टो रिको में हुई मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का 70वां खिताब जीता है.
- करोलिना बिलावस्का मिस वर्ल्ड 2021 की विजेता रहीं.
- कोरोनेशन की यह प्रतियोगिता प्यूर्टो रिको में सैन जुआन के कोका-कोला म्यूजिक हॉल में आयोजित की गई थी.
- इस प्रतियोगिता की विजेता करोलिना बिलावस्का रहीं, जबकि फर्स्ट रनरअप अमेरिका की श्री सैनी रहीं और सेकेंड रनरअप कोट डिलवोइर की ओलिविया येस रहीं.
- 17 मार्च को जमैका की टोनी-एन सिंह ने करोलिना बिलावस्का को मिस वर्ल्ड 2021 का ताज पहनाया. बता दें कि मिस वर्ल्ड की इस रेस में भारत की मानसा वाराणसी ने भी हिस्सा लिया था, वह टॉप 13 प्रतिभागियों की रेस में तो शामिल हुईं लेकिन टॉप 6 विनर्स की लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाईं.
Q1). हाल ही में 70वें मिस वर्ल्ड 2021 का खिताब जीतने वाली कैरोलीना बिलावस्का किस देश की निवासी हैं
उत्तर- पोलैंड
69वीं मिस वर्ल्ड- जमैका की टोनी-एन सिंह
इसके पहले पोलैन्ड नें यह खिताब 1989 मे जीता था.(Name-Aneta Kręglicka)
Q2).70th Miss World 2021 की प्रथम उपविजेता कौन हैं
उत्तर- श्री सैनी सैन जुआन प्यूटरे रिको में हुए मिस वर्ल्ड 2021 में उपविजेता रही हैं। यह मूलत: लुधियाना से हैं.
मिस वर्ल्ड 2021 में श्री सैनी ने अमेरिका का प्रतिनिधित्व किया था।
दिसंबर में मिस यूनिवर्स 2021 बनने वाली हरनाज कौर संधू का जन्म पंजाब के गुरदासपुर में हुआ.
Q3). मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का कौन सा संस्करण हाल ही मे वर्ष 2022 में आयोजित हुआ
उत्तर- 70वां संस्करण
यह आयोजन 16 दिसंबर 2021 को किया जाना था, लेकिन कुछ प्रतियोगियों के कोविड ग्रस्त होने से इसे 16 मार्च 2022 को आयोजित किया गया.
Q4). मिस वर्ल्ड 2021 का आयोजन कहां पर हुआ?
उत्तर-सैन जुआन, प्यूर्टो रिको कोका कोला म्युजिक हाल में , 16 मार्च 2022.
कार्यक्रम का प्रसारण- 17 मार्च को किया गया.
Q5).70वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में किन दो देशो ने पहली बार डेब्यू किया है
उत्तर- इराक व सोमालिया
कुल 97 देशो नें इस प्रतियोगिता में भाग लिया.
भारत का प्रतिनिधित्व मानसा वाराणसी नें किया, जो अन्तत: टाप 6 में जगह नही बना पायी.
मानसा वाराणसी नें साल 2020 में फेमिना मिस इंडिया खिताब को जीता था.
Q6). भारत नें अब तक कितनी बार मिस वर्ल्ड का खिताब जीता है
उत्तर- 6 बार
1966 (रीता फारिया), 1994 (एश्वर्या राय), 1997 (डायना हेडेन), 1999 ( युक्तामुखी), 2000 (प्रियंका चोपड़ा), मानुषी छिल्लर (2017)
Q7). पहली बार मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन कब हुआ था.
उत्तर- 1951
27 जुलाई 1951 को पहली बार मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन
Lyceum Ballroom – London, United Kingdom.
में किया गया था.
The winner was Kiki Håkansson from Sweden.
Q8).70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन कहां पर किया गया था
उत्तर- इलियट, इजराईल
विजेता- हरनाज कौर संधू