UPSSSC Lekhpal Mains Exam 31 July 2022
41. का लघुत्तम समापवर्त्य ज्ञात कीजिए।
Find LCM of
(A) 1/186
(B) 16
(C) 1/168
(D) 12
उत्तर-D
42. दो संख्याओं का HCF 11 है और उनके LCM के अन्य दो गुणनखंड 13 और 17 हैं। दो संख्याओं में से छोटी संख्या है,
The HCF of two numbers is 11 and other two factors of their LCM are 13 and 17. The smaller of the two numbers is,
(A) 187
(B) 286
(C) 143
(D) 121
उत्तर-C
43. 3, 4, 4, 3, 6, 7, 7, 4, 3, 3 का बहुलक ज्ञात कीजिए ।
Find the mode of 3, 4, 4, 3, 6, 7, 7, 4, 3,
(A) 3
(B) 4
(C) 6
(D) 7
उत्तर-A
44. 13, 15, 12, 21, 10, 14, 12 की माध्यिका ज्ञात कीजिए ।
Find the median of 13, 15, 12, 21, 10, 14,
(A) 12
(B) 13
(C) 15
(D) 10
उत्तर-B
45. एक समबाहु त्रिभुज का परिमाप (सेमी में) ज्ञात कीजिए जिसका आधार 18 सेमी है।
Find the perimeter (in cm) of an equilateral triangle having base 18 cm.
(A) 54
(B) 36
(C) 72
(D) इनमें से कोई नहीं/None of these
उत्तर-A
46. 18+15÷3×9 = ?
(A) 63
(B) 99
(C) 33/27
(D) 18
उत्तर-A
47. 15 संख्याओं का माध्य 30 है । यदि प्रत्येक संख्या में 3 जोड़ दिया जाए, तो नया माध्य क्या होगा ?
The mean of 15 numbers is 30. If 3 is added to each number, then what will be the new mean?
(A) 31
(B) 32
(C) 33
(D) 36
उत्तर-C
48. 2240 के गुणनखंडों का योग ज्ञात कीजिए।
Find the sum of factors of 2240.
(A) 10890
(B) 11000
(C) 6096
(D) 8064
उत्तर-C
49. एक आयत का क्षेत्रफल (सेमी2 में) ज्ञात कीजिए जिसकी लंबाई 12 सेमी और चौड़ाई 11 सेमी है।
Find the area (in cm’) of a rectangle having length 12 cm and width 11 cm.
(A) 46
(B) 132
(C) 66
(D) 92
उत्तर-B
50. एक संचयी बारंबारता बंटन नीचे दिया गया है :
निम्नलिखित में से किस वर्ग की बारंबारता अधिकतम है ?
A cumulative frequency distribution is given below:
Which one of the following class has maximum frequency?
(A) 10-12
(B) 13-15
(C) 16-18
(D) 19-21
उत्तर-D
51. सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है जो उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है ?
Which is the longest National Highway that passes through Uttar Pradesh ?
(A) NH4
(B) NH8
(C) NH2
(D) इनमें से कोई नहीं/None of these
उत्तर-C
52. निम्नलिखित में से किस अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक है ?
(A) अगरिया
(B) थारू
(C) बुक्सा
(D) बैगा
Which of the following scheduled tribes has the highest population in Uttar Pradesh ?
(A) Agaria
(B) Tharu
(C) Buksa
(D) Baiga
उत्तर-B
53. उत्तर प्रदेश भारतीय संघ में कितने राज्यों के साथ अपनी सीमा साझा करता है ?
Uttar Pradesh shares its boundary with how many states in the Indian Union ?
(A) 6
(B) 8
(C) 9
(D) 11
उत्तर-B
54. उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था _____ आधारित है।
(A) मत्स्य पालन
(B) कृषि
(C) कपड़ा
(D) खनन
Economy of Uttar Pradesh is based on
(A) Fishing
(B) Agriculture
(C) Textile
(D) Mining
उत्तर-B
55. उत्तर प्रदेश में, I.T. शहर स्थापित किया जा रहा है
(A) इलाहाबाद
(B) कानपुर
(C) लखनऊ
(D) वाराणसी
In Uttar Pradesh, I.T. City is being established in
(A) Allahabad
(B) Kanpur
(C) Lucknow
(D) Varanasi
उत्तर-C
56. निम्नलिखित में से कौन सा जलडमरूमध्य भूमध्य सागर को अटलांटिक महासागर से जोड़ता है ?
(A) होर्मुज के जलडमरूमध्य
(B) जिब्राल्टर के जलडमरूमध्य
(C) बोस्पोरस जलडमरूमध्य
(D) डोवर जलडमरूमध्य
Which of the following straits connect Mediterranean Sea to the Atlantic Ocean ?
(A) Strait of Hormuz
(B) Strait of Gibraltar
(C) Bosporus Strait
(D) Dover Strait
उत्तर-B
57. निम्नलिखित में से किसे उत्तर प्रदेश में ‘मंदिरों के शहर’ के रूप में जाना जाता है ?
(A) वाराणसी
(B) लखनऊ
(C) बाराबंकी
(D) भोपाल
Which of following is known as ‘City of Temples’ in Uttar Pradesh ?
(A) Varanasi
(B) Lucknow
(C) Barabanki
(D) Bhopal
उत्तर-A
58. निम्नलिखित को मिलाएं :
बाँध – नदी
1. गोविंद बल्लभ पंत सागर बाँध a. जामिनी नदी
2. परीछा बाँध b. रिहंद नदी
3. गोविंद सागर बाँध c. बेतवा नदी
4. जामिनी बाँध d. शहजाद नदी
Match the following: Dam River
1. Govind Ballabh Pant Sagar Dam a. Jamini River
2. Parichha Dam b. Rihand River
3. Govind Sagar Dam C. Betwa River
4. Jamini Dam d. Shahzad River
(1) (2) (3) (4)
(A) b c d a
(B) a b c d
(C) b d a c
(D) इनमें से कोई नहीं/None of these
उत्तर-A
59. आप कंप्यूटर वायरस का कैसे पता लगा सकते हैं?
(A) ई-मेल संदेश भेज कर
(B) सर्दियों के दौरान लैपटॉप का उपयोग कर
(C) ई-मेल अटैचमेंट खोल कर
(D) ऑनलाइन खरीदारी कर
How can you catch a computer virus ?
(A) Sending e-mail messages
(B) Using a laptop during the winter
(C) Opening e-mail attachments
(D) Shopping online
उत्तर-C
60. नई प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके ईंधन की बढ़ी हुई दक्षता से मनुष्य और पर्यावरण को कैसे लाभ होता है ?
(A) ईंधन का उत्पादन बढ़ेगा।
(B) इंधन उत्पादन की लागत घट जाएगी ।
(C) रिजर्वायर (संचय) में ईंधन की मात्रा बढ़ेगी।
(D) प्रदूषण और खपत में कमी आएगी।
How does increased efficiency of fuel using new technologies benefit humans and the environment ?
(A) Production of fuel will increase.
(B) Cost of fuel production will decrease.
(C) Amount of fuel in reservoirs will increase.
(D) Pollution and consumption will decrease.