Site icon StudywithGyanPrakash

ACH RO CA Admit Card Syllabus Download- इलाहाबाद हाईकोर्ट आरओ सीए भर्ती 2019

AHC RO CA Admit Card and Syllabus

इलाहाबाद हाईकोर्ट समीक्षा अधिकारी  के पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी

Allahabad High Court Review Officer  Exam Date- 12 January 2020

Allahabad HC Computer Assistant post Admit Card

Allahabad High Court Computer Assistant Exam Date- 12 January 2020

To Download AHC RO Admit Card- Click here

To Download AHC CA Admit Card- Click Here

Selection Process for RO –

पूरी प्रक्रिया दो चरणों मे सम्पन्न होगी।

  1. प्रथम चरण-  आब्जेक्टिव टाईप ( बहुविकल्पीय परीक्षा) जिसके लिए कुल पूर्णांक 200 है और प्रश्नपत्र में 200 प्रश्न होंगे। कुल समय ढाई घंटे का   होगा। 
  2. नोट- नेगेटिव मार्किंग नहीं है। परीक्षा आफलाईन (ओएमआर) पर होगी।
  3. द्वितीय चरण- 50 अंको का कम्प्यूटर नालेज टेस्ट जिसके लिए 15 मिनट का समय होगा। 500 शब्दों को जो कि अंग्रेजी में होंगे, को 15 मिनट में सेम फार्मेट में रिप्रोड्यूस करना होगा।
  4. कम्प्यूटर टेस्ट के लिए कुल रिक्तियों के 5 गुना लोगों को स्क्रीनिंग परीक्षा के आधार पर बुलाया जायेगा। कम्प्यूटर टेस्ट में डाटा इन्ट्री, वर्ड प्रोसेसिंग व कम्प्यूटर संचालन भी शामिल होगा, जिसमें कम से कम 17 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
  5. साक्षात्कार नहीं है।

 

 

Note- फाइनल मेरिट प्री एक्जाम और कम्प्यूटर परीक्षा के प्राप्तांको के योग पर बनाई जायेगी।

फाईनल वर्ड- यह जानकारी आपको इलाहाबाद हाईकोर्ट की आफिसियल वेबसाईट 

के आधार पर उपलब्ध कराई गयी है। अधिक जानकारी व पूर्ण संतुष्टि के लिए  कृपया मूल विज्ञापन अवश्य देखिये।

जूनियर असिस्टेंट की परीक्षा टली, नई तिथि घोषित 

 

 

 

Exit mobile version