Allahabad High Court Group C Exam Answer key 18 December 2022
इलाहाबाद हाईकोर्ट ग्रुप सी परीक्षा 18 दिसंबर 2022
हल प्रश्नपत्र
1.निम्नलिखित युग्मों मे क्रोध को दर्शाने वाले मुहावरो का सही समूह क्या होगा
A.लालपीला होना
B.पीठ दिखाना
C.खून खौलना
- दांत पीसना
2.निम्नलिखित अलंकारो में से अर्थालंकार का भेद है
A.उत्प्रेक्षा
B.अनुप्रास
C.श्लेष
D.यमक
- ‘मनाली में अनेक स्थान देखने योग्य हैं।‘ रेखांकित वाक्यांश के लिए निम्नलिखित में से एक शब्द है
A.वर्णनीय
B.दूरदर्शी
C.दर्शनीय
D.ऐतिहासिक
- विग्रह का समास से मिलान करना है
सूची 1 सूची 2
- ऋण से युक्त द्वंद समास
- मुख्य है मंत्री अव्ययी भाव समास
- समय के अनुसार कर्मधारय समास
- सीता और राम तत्पुरूष समास
5.सूची 1 को सूची 2 से मिलान कीजिए
सूची 1 सूची 2
A.कवि + ईश्वर 1.कवीन्द्र
B.कवि इन्द्र 2.शिवालय
C.वेद अंत 3.कवीश्वर
D.शिव आलय 4.वेदांत
6.’मेरे को अपने मामा के घर जानी है।‘ वाक्य का शुद्ध रूप होगा
A.मुझे अपने मामा के घर जानी है
B.मेरे को अपने मामा के घर जाना है
C.मुझे अपने मामा के घर जाना है
D.मुझे अपनी मामी के घर जानी है
7.निम्नलिखित मे सही वर्तनी वाला शब्द है
A.ग्रहस्थ
B.कार्यकर्म
C.प्राप्ती
D.नीरसता
8.’मोटापा, बुढ़ापा – इन शब्दो में प्रत्यय छांटिए
A.पा
B.त्व
C.आ
D.आपा
9.निम्नलिखित में से ‘ला’ उपसर्ग के बनने वाले शब्द नही है
A.लापता
B.लाजवाब
C.लाटरी
D.लाजवाब
10.निम्नलिखित में से सेठ का स्त्रीलिंग रूप है
A.सेठानी
B.सेठी
C.सेठाइनी
D.सेठनी
गद्याशं को पढ़िए और प्रश्न 11 से 15 तक उत्तर दीजिए
स्वाधीनता मनुष्य का जन्मसिद्ध अधिकार है। मनुष्य को तो क्या सृष्टि के छोटे बड़े सभी प्राणियो को यह अधिकार समान रूप से प्राप्त है.किसी भी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष कारण से इसकी अप्राप्ति ही पराधीनता कहलाती है. पराधीनता में प्राणी की प्रवृत्तियां कुंठित होकर रह जाती है। कई बार तो पराधीनता का भाव व्यक्ति की सोचने समझने तक की शक्तियो का अपहरण कर लेता है. इसी कारण सब प्रकार के स्वर्ग सुख मिलने पर भी कोई प्राणी पराधीन बनकर रहना नही चाहता है. सोने के पिंजरे में बंद तोता भी कभी सुखी नही रहता है. इसी भावना से अनुप्राणित होकर वह अपने पंख और सिर बार बार पिंजरे की सलाखो से टकराता है, ताकि उन्हें तोड़कर खुले आसमान मे उड़ जाए या सघन डालियों पर बैठकर उन्मुक्त मधुर स्वरों में गीत गाए. जब एक अज्ञानी पक्षी मे स्वाधीनता की इतनी तड़प दिखाई देतीहै तो फिर बुद्धिमान सजीव और सशक्त मनुष्य का तो कहना ही क्या? पराधीन व्यक्ति का अपना किसी प्रकार का व्यक्तित्व नही होता है
Q11).पराधीन व्यक्ति की विशेषता है
A.वह आलसी होता है
B.वह पराधीनता में खुश होता है
C.वह स्वावलंबी होता है
D.उसका अपना किसी प्रकार का व्यक्तित्व नही होता है.
12).प्राणी की प्रवृत्तियां तब कुंठित हो जाती है जब वह-
A.पराधीन होता है
B.बहुत दुखी होता है
C.बहुत खुश होता है
D.स्वाधीन होता है
13).पराधीनता का भाव व्यक्ति की कौन सी शक्तियो का अपहरण कर लेता है
A.बोलने की
B.उछल कूद करने की
C.गीत गाने की
D.सोचने-समझने की
14).सोने के पिंजरे की सलाखो से तोता, किस भाव से प्रेरित होकर टकराता रहता है
A.सोने के पिंजरे में कैद होने की खुशी में
B.स्वतंत्र होकर पिंजरे से बाहर जाने के लिए
C.अपने परिवार के पास जाने के लिए
D.अपने दुख को प्रकट करने के लिए
Q15).निम्नलिखित में से मनुष्य का जन्मसिद्ध अघिकार क्या है
A.पराधीनता
B.व्यक्तित्वहीनता
C.स्वाधीनता
D.गतिहीनता
Q16).निम्नलिखित शब्दो के विलोम युग्म शब्द है
A.अस्त- उदय
B.अरूचि- रूचि
C.अथ- व्यर्थ
D.आविर्भाव – तिरोभाव
E.अनुरक्ति- विरक्ति
अथ का अर्थ शुरूवात से है
17).होनहार विरवान के होत चिकने पात
A.होनी को टाला नही जा सकता है
B.होनहार के लक्षण प्रारंभ से ही प्रकट होने लगते है
C.होनेवाला काम होकर रहेगा
D.वीर ही सफल होते है
18).रेखांकित शब्द के कारक भेद के उचित विकल्प को चुनिए
मैने राधा को पुस्तक दी।
A.कर्मकारक
B.अधिकरण कारक
C.संबन्ध कारक
D.संप्रदान कारक
19.निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित विशेषण का भेद है-
थोड़ा दूध हमारे लिए भी लेते आना
A.परिमाणवाचक विशेषण
B.संख्या वाचक विशेषण
C.अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण
D.निश्चित परिमाणवाचक विशेषण
20.भविष्यतकाल के भेदो का उचित विकल्प है
A.सामान्य भविष्यत काल, संभाव्य भविष्यत काल
B.आसन्न भविष्यत काल, असंदिग्ध भविष्यत काल
C.सामान्य काल, पूर्ण भविष्य काल
D.संदिग्ध भविष्यत काल, अपूर्ण भविष्यत काल
21.’नानाजी फल खरीदकर घर आए। वाक्य में रेखांकित पद रचना के आधार पर क्रिया का कौन सा रूप है
A.प्रेरणार्थक क्रिया
B.पूर्वकालिक क्रिया
C.मुख्य क्रिया
D.सहायक क्रिया
22.सूची 1 को सूची 2 से सुमेलित कीजिए
सूची 1 सूची 2
A.बाहर कौन आया? 1.निजवाचक सर्वनाम
B.वह अपने आप चला जायेगा 2.निश्चयवाचक सर्वनाम
C.यह ले जाओ 3.पुरूषवाचक सर्वनाम
D.मैं कल चला जाउंगा 4.प्रश्नवाचक सर्वनाम
23).’सामने के मकान में रहने वाली सुशीला अत्यंत मेधावी छात्रा है। ‘ में रेखांकित पदबंध का सही विकल्प है
A.क्रिया विशेषण पदबंध
B.संज्ञा पदबंध
C.सर्वनाम पदबंध
D.विशेषण पदबंध
24).’जिसनें लाल कमीज पहनी है वह मेरा पड़ोसी है।‘ वाक्य का सरल वाक्य में रूपांतरण
- जो लाल कमीज पहनता है वह मेरा पड़ोसी है
B.जब लाल कमीज पहनी तब पड़ोसी बना
C.मेरा पड़ोसी लाल कमीज पहनता है
D.लाल कमीज वाला मेरा पड़ोसी है
25). निम्नलिखित का उचित मिलान कीजिए
सूची 1 सूची 2
A.जिज्ञासु 1.रात में घूमने वाला
B.परोक्ष 2.जिसमे शक्ति न हो
C.अशक्त 3.जिसमें जानने की इच्छा हो
D.निशाचर 4.जो आंखो के सामने न हो
विडियो लेक्चर के लिए क्लिक करें.-