Weekly Current Affairs//Current Affairs April 2018//April First Week Current Affairs
- देश की सबसे लग्जरी ट्रेन “पैलेस ऑन व्हील्स” के किराये में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये 50% तक की छुट दी गयी !
- उत्तर प्रदेश सरकार ने 50,000 से अधिक के माल को लाने व ले जाने के लिये राज्य में ई-वे बिल को 1 अप्रैल 2018 से अनिवार्य कर दिया !
- प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं लेखिका रजनी तिलक का 30 मार्च को निधन हो गया !
- रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने 3 अप्रैल को रूस में आयोजित “सातवें मास्को सम्मलेन” में हिस्सा लिया !
- महिला टी-20 त्रिकोणीय सीरिज के ख़िताब पर आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर जीत दर्ज किया !
- 31 मार्च को सर्च इंजन गूगल ने देश की पहली महिला चिकित्सक आंनदी गोपाल जोशी पर डूडल बनाकर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया !
- चीनी अन्तरिक्ष स्टेशन तियानगोंग-1 का मलबा 2 अप्रैल को वायुमंडल में गिरा !
- 29 मार्च को इसरो द्वारा प्रक्षेपित यान जीसैट-6 ए से इसरो का नियंत्रण संपर्क टूट गया !
- नेपाल की शेरपा कामी रीता (48) ने 22वीं बार एवरेस्ट फतह करने का कीर्तिमान स्थापित किया ! यह कारनामा करने वाली संसार की यह प्रथम महिला है !
- इंडियन सेल्युलर एसोसिएशन (ICA) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल उत्पादक देश बन गया !
- अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी जॉन इस्नर ने मियामी ओपन पुरुष एकल ख़िताब को पहली बार जीता !
- मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी देश के उच्च शिक्षण संस्थानों को शीर्ष रैंगिंग प्रदान की गयी जो कि क्रमशः है –
- आईआईएससी, बेंगलुरु
- जेएनयू, दिल्ली
- 3-बीएचयू, वाराणसी
- अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई
- हैदराबाद विश्वविद्यालय
- एयर वाइस मार्शल ओमप्रकाश तिवारी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया !
- उत्तर प्रदेश में पर्यटन सुविधा को बढ़ाने के लिये पर्यटन महानिदेशक अवनीश अवस्थी ने “वन स्टॉप ट्रैवल साल्यूशन पोर्टल” को शुरू करने की घोषणा किये !
- राष्ट्रमंडल खेलों में पहले दिन देश की भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, एवं पुरुष वर्ग में पी० गुरुराजा ने रजत पदक जीत कर शानदार शुरुआत किये !
- केंद्र सरकार ने ठोस कचरे एवं जानवरों के मलमूत्र से खाद तथा बायोगैस बनाने के लिये, बजट में जिस “गोबर धन योजना” को बताया गया था उसकी राष्ट्रीय स्तर पर शुरुआत करने के लिये, हरियाणा के करनाल से 30 अप्रैल 2018 को प्रारम्भ] करने का प्रस्ताव रखा गया है !
- दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे को व्यापक भ्रष्टाचार के मामले में 24 साल की सजा सुनाई गयी ! ये दक्षिण कोरिया की पहली महिला राष्ट्रपति बनी थी !
- केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना का राष्ट्र्व्यापी शुभांरभ छतीसगढ़ से किया जायेंगा !
- सयुक्त राष्ट्र संघ ने इस बार के विश्व स्वास्थ्य दिवस का थीम को “सबको स्वास्थ्य बीमा” रखा ! जिससे हर जरूरत मंद को उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा सके , विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल को प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है !