Bihar Junior Teacher Syllabus 2023 । BPSC TRE 6 to 8 Teachers Vacancy Syllabus Exam pattern Selection Process
बिहार में जूनियर शिक्षक भर्ती के लिए कुल 31982 रिक्त पदों पर विज्ञापन जारी होने जा रहा है. जिसमें सभी राज्यो के अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं.
यहां हम बिहार जूनियर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए योग्यता, परीक्षा पैटर्न, चयन प्रक्रिया, व पूरे पाठ्यक्रम पर चर्चा करेंगे.
कुल पदों की संख्या- 31982
आवेदन शुरू होनें की तिथि- 3 नवंबर 2023
आवेदन की अंतिम तिथि- 14 नवंबर 2023
परीक्षा तिथियां भी घोषित हो चुकी है
परीक्षा तिथि- 7 से 10 दिसंबर 2023 तक
योग्यता- बीएड या बीटीसी उत्तीर्ण + CTET (Upper Primary Passed or Appearing) / BTET ((Upper Primary Passed or Appearing)
ध्यान दीजिए की सीटीईटी या बिहार टीईटी अपीयरिंग अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे लेकिन डाक्युमेन्ट वेरिफिकेशन के समय अभ्यर्थी को मूल प्रमाणपत्र दिखाना होगा.
बिहार जूनियर शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023
कक्षा 6 से 8 तक
चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा के आधार पर
लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ) के लिए परीक्षा संरचना और पाठ्यक्रम
पत्र | विषय | प्रश्नों की संख्या | परीक्षा अवधि | कुल अंक | अभ्युक्ति | |
1 | भाषा (अर्हता) | 100 प्रश्न
भाग1- 25 प्रश्न भाग 2- 75 प्रश्न |
2 घंटे | कुल अंक-100
|
· भाग1- अंग्रेजी
· भाग 2- हिन्दी/उर्दू/बंग्ला · में से कोई एक · अर्हतांक- 30 प्रतिशत · कोई नेगेटिव मार्किंग नही |
|
2 | विषय एवं सामान्य अध्ययन | 120 | 2 घंटा | 120 अंक
भाग 1- 80 भाग 2- 40 अंक |
· भाग 1- विषयगत 80 प्रश्न
· विज्ञान, गणित व सामा.वि. · भाग 2- सामान्य अध्ययन 40 प्रश्न · प्राथमिक गणित, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, भूगोल व इतिहास के प्रश्न
|
|
पदों की संख्या- लगभग 32000
योग्यता- बीटीसी व बीएड , टीईटी द्वितीय प्रश्नपत्र उत्तीर्ण
सभी राज्यों को मिल रहा है मौका
सीटीईटी अपीयरिंग –
विषय- सामाजिक विज्ञान , विज्ञान, गणित वर्ग व भाषा ( हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृति, उर्दू, बांग्ला, अरबी, फारसी ,मैथिली)
अधिक जानकारी के लिए हमारे ह्वाट्सअप चैनल और टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े
ह्वाट्सअप चैनल से जुड़नें के लिए यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें