पद का नाम – बिहार पुलिस सहायक स्टेनों उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2018
BPSSSC EXAM 2018//BPSSSC VACANCY 2018//BIHAR POLICE RICRUMENT 2018//BIHAR POICE SI VACANCY 2018//BIHAR POLICE STENOGRAFAR SI POST 2018//BIHAR POLICE 2018//BPSSSC 2018//BIHAR POLICE TAYPMASTER 2018//BIHAR GOVERNMENT JOB 2018//BIHAR NEW JOB 2018
सामान्य जानकारी – बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के द्वारा सहायक स्टेनो उप निरीक्षक के पदों पर
भर्ती के लिये योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये जाते, यह भर्ती लिखित
परीक्षा एवं शार्टहैण्ड और हिन्दी-अंग्रेजी टाइपिंग की दक्षता के आधार पर की
जायेगी
विज्ञापन संख्या – 01/2018
कुल पदों की संख्या – 174
पुरुषों के लिए पद – 110
महिलाओं के लिए कुछ पद – 64
आँनलाइन आवेदन तिथि – 18 अप्रैल 2018
रजिस्ट्रेशन व शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 24 मई 2018
शुल्क जमा करने के पश्चात फार्म पूर्ण करके प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि – 24 मई 2018
परीक्षा तिथि – अभी घोषणा नहीं हुई है
परीक्षा शुल्क –
सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग – 700
अनुसुचित जात, अनुसुचित जनजाति – 400
उम्र सीमा – 18 वर्ष से 25 वर्ष तक
योग्यता – 10+2 पास (किसी भी विषय से) एवं कम्प्यूटर में डिप्लोमा
हिन्दी लेखन के लिये 30 शब्द प्रति मिनट
अंग्रेजी लेखन के लिये 30 शब्द प्रति मिनट
यहाँ से करे आनलाइन– CLICK HERE
फीस जमा करें – CLICK HERE
फाइनल प्रिंट निकालें – CLICK HERE
कैसे करे तैयारी –
परीक्षा की तैयारी के लिये सबसे महत्वपूर्ण है आपकी अपनी तैयारी और आपको इस
परीक्षा के लिये कम्प्यूटर पर शब्द लेखन के लिये अपनी कम्प्यूटर शब्द लेखन
की गति को बढ़ाना अति आवश्यक है तभी जाकर आप इस परीक्षा में पूर्ण सफलता
प्राप्त कर सकते हैं , परीक्षा में मुख्यतह राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय घटनाओं से प्रश्न आयेंगे
और इसके साथ ही बिहार से जुड़े विभिन्न आंदोलनों से भी प्रश्न पूछे जायेंगे !
महत्वपूर्ण पुस्तकें –
वार्षिकी सामान्य घटना चक्र 2018
राष्ट्रीय आन्दोलन से जुड़ी विभिन्न घटनायें
बिहार का इतिहास
सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परिक्षण
वेबसाइट पर अपना ईमेल जरुर सबमिट करें ताकि आवश्यक सूचनाएं आप के पास जल्द पहुँच जाये
[jetpack_subscription_form]इस पोस्ट की लिखने व पुस्तकों के चयन में पूरी सावधानी बरती गयी है किन्तु आप से निवेदन है कि आप स्वंय अपना निर्णय लें देंखें
धन्यवाद