Site icon StudywithGyanPrakash

Bihar STET Exam OnTime परीक्षा पोस्टपोन की फेक न्यूज वायरल

Bihar STET Exam OnTime परीक्षा पोस्टपोन की फेक न्यूज वायरल

BSEB Confirms STET 2025 Exam Date after Rumors of Postponement Spread Online

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने स्पष्टीकरण जारी किया है कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2025 निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 14 अक्टूबर, 2025 से आयोजित की जाएगी। यह बयान ऑनलाइन प्रसारित हो रही परीक्षा स्थगित होने की असत्यापित रिपोर्टों के कारण फैली अफवाहों के जवाब में आया है।

बीएसईबी ने अभ्यर्थियों को यह भी सुझाव दिया है कि वे प्रामाणिक जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट और सत्यापित सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किए गए अपडेट पर ही भरोसा करें।

इस फेक न्यूज कि परीक्षा पोस्टपोन हो गयी है के वायरल होने के बाद BSEB नें अपने आफिसियल एक्स हैंडल पर यह जानकारी शेयर की है कि (नीचे देखिये)

दोस्तो यह बिल्कुल स्पष्ट है कि बिहार STET की परीक्षा नियत समय दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को ही आयोजित होगी, आपके एडमिट कार्ड 11 अक्टूबर को जारी किये जायेंगे

आप केवल आफिसियल बेबसाईट व ट्विटर हैंडल पर ही भरोसा करें.

अधिक व स्पष्ट जानकारी हेतु कृपया इस वेबसाईट व आर्टिकल को शेयर जरूर करें.

धन्यवाद

Exit mobile version