Site icon StudywithGyanPrakash

BIMSTEC बिम्सटेक क्या है सारे महत्वपूर्ण बिन्दु

BIMSTEC बिम्सटेक क्या है सारे महत्वपूर्ण बिन्दु

बिम्सटेक के बारे में
म्यामांर संकट के बीच भारत नें बिम्सटेक BIMSTEC विदेश मंत्रियों के सम्मेलन की मेजबानी की. यह सम्मेलन 11-12 जुलाई 2024 को नई दिल्ली में सम्पन्न हुआ.
भारत के अलावा इसमें श्रीलंका , बांग्लादेश, म्यामांर, थाईलैन्ड, नेपाल और भूटान शामिल हैं.
2024 के बिम्सटेक शिखर सम्मेलन की मेजबानी कौन करेगा- थाईलैन्ड
2024 में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन का यह 6ठा संस्करण होगा.
5वां शिखर सम्मेलन 2022 में कोलम्बो श्रीलंका में हुआ था.

शुरूवात में इस आर्थिक समूह का गठन चार देशों के साथ किया गया था. जिसका संक्षिप्त नाम BIST-EC (बांग्लादेश, भारत, श्रीलंका, और थाईलैन्ड आर्थिक सहयोग) था.

1997 में म्यामांर के शामिल होने के बाद इस समूह का नाम बदलकर BIMST-EC (बांग्लादेश, बारत, म्यामांर, श्रीलंका, और थाईलैन्ड आर्थिक सहयोग) कर दिया गया.

बिम्सटेक सात सदस्य देशों का एक क्षेत्रीय संगठन है. जिसमें
दक्षिण एशिया के 5 देश- बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल व श्रीलंका और दक्षिण पूर्व एशिया के दो देश- म्यामांर और थाईलैन्ड शामिल है.

यह शिखर सम्मेलन हर दो वर्ष में एक बार आयोजित होती है.
इसका अपना खुद का प्रतीक व झंडा भी है.

यह उपक्षेत्रीय संगठन 6 जून 1997 को बैंकाक घोषणा के माध्यम से अस्तित्व में आया.
बिम्सटेक का सचिवालय – ढाका, बांग्लादेश
मुख्य उद्देश्य- देशो के बीच आर्थिक सहयोग में सुधार करना है.

 

Exit mobile version