Table of Contents
BPSC TRE 2.0 Head Master Exam AnswerKey Held on 7 December 2023
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 2.0
7 दिसंबर 2023 को आयोजित
हेडमास्टर परीक्षा – सामान्य अध्ययन – उत्तरमाला
BPSC TRE 2.0 EXAM 7 December 2023 2023
Head Master परीक्षा
1).निम्नलिखित में से किसकी भारत के साथ सबसे लम्बी सीमा है-
A).पाकिस्तान
B).बांग्लादेश
C).म्यामांर
D).उपर्युक्त में एक से अधिक
E).उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- बांग्लादेश
2).कौन सा नगर कर्क रेखा के उत्तर में अवस्थित है
A).भोपाल
B).रांची
C).आईजोल
D).उपर्युक्त में एक से अधिक
E).उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- आईजोल (मिजोरम की राजधानी)
3).भारत के कुल भूमीं क्षेत्र में पर्वतो का हिस्सा कितना है-
A).30 प्रतिशत
B).40 प्रतिशत
C).27 प्रतिशत
D). उपर्युक्त में एक से अधिक
E).उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- 30 प्रतिशत
मैदान- देश का लगभग 43 प्रतिशत भूभाग
पर्वत- देश के कुल क्षेत्रफल का 30 प्रतिशत
पठार- देश का लगभग 27 प्रतिशत क्षेत्रफल पठारी क्षेत्र है
4).थार्नवेट की योजना के अनुसार पूर्वी बिहार की जलवायु किस प्रकार की है-
A).C2
B).A
C).C1
D). उपर्युक्त में एक से अधिक
E).उपर्युक्त में से कोई नहीं
A टाईप जलवायु (ज्यादा बारिश)
थार्नवेट नें 1946 में अपनी एक थियरी में जलवायु के प्रकार बताए है
उन्होनें A, B, C, D,E प्रकार के जलवायु के हिसाब से क्षेत्र का बंटवारा किया है.
5).जीवाश्म ईंधन किस प्रकार के संसाधनों के उदाहरण हैं- गैर नवीकरणीय
6).निम्नलिखित नदियों में से सबसे बड़ा जलग्रहण क्षेत्र किसका है- पेरियार नदी (केरल)
7).मोटा अनाज को चमत्कारिक अनाज और भविष्य की फसल कहा जाता है- क्यों
-सूखी सहिष्णु फसल, पोषण की दृष्टि से चावल और गेहूं के बाहर
–More than one
8).चंद्रयान 3 कहां से प्रक्षेपित किया गया था- श्रीहरिकोटा
14 जुलाई- 23 अगस्त, LVM3- M4
9).महात्मा गांधी के राजनैतिक गुरु कौन थे- गोपाल कृष्ण गोखले
महात्मा गांधी- गोपाल कृष्ण गोखले- एम जी रानाडे
10).चम्पारण आने के लिए किसनें गांधीजी को राजी करनें के लिए निर्णय लिया था- राजकुमार शुक्ला
11).लखनऊ समझौता कब हुआ था- 1916
INC अध्यक्ष- अम्बिका चरण मजूमदार मुस्लिम लीग- मोहम्मद अली जिन्नाह
12).असहयोग आन्दोलन को कब निलम्बित किया गया था- 1922
13).1912 में पटना में होने वाले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे- आर एन मुधोलकर
1922- गया- चितरंजन दास
1940- रामगढ़- मौलाना अबुल कलाम आजाद
14).1784 में एशियाटिक सोसायटी आफ बंगाल की स्थापना किसनें किया- विलियम जोन्स
15).1942 के आन्दोलन में लोगो नें सियाराम सिंह की अगुवाई में कहां पर राष्ट्रीय सरकार की स्थापना की घोषणा की थी- भागलपुर
16).1857 के विद्रोह के दौरान ब्रिटिश सेना के किस सेनापति को कुंवर सिंह के विरूद्ध भेजा गया था- विलियम टेलर और विन्सेट आयर