Site icon StudywithGyanPrakash

BPSC TRE 2.0 New Date of Exam New Schedule BPSC Primary Teacher Exam date

BPSC TRE 2.0 New Date of Exam New Schedule BPSC Primary Teacher Exam date

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा तारीखों मे बदलाव

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथियो में बदलाव किया है. पूर्व निर्धारित तिथियां 14, 15 और 16 दिसंबर थी. जिनको बदलकर अब 7, 14 और 15 दिसंबर कर दिया गया है.

बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद के द्वारा सोशल मिडिया प्लेटफार्म X पर यह जानकारी साझा की गयी है

पुरानें सिड्यूल में  14 दिसंबर को होने वाली प्रधानाध्यापक की परीक्षा नये सिड्यूल में 7 दिसंबर को होगी.

पुरानें सिड्यूल में 15 दिसंबर को होने वाली वर्ग 1 से 5 तक की परीक्षा अब 14 दिसंबर को होगी.

16 दिसंबर को होने वाली 11-12वीं की परीक्षा अब 15 दिसंबर को होगी.

7 से 10 दिसंबर तक होने वाली परीक्षा को यथावत रखा गया है.

नये सिड्यूल में सभी परीक्षाएं दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक होंगी.

इसे फेसबुक पेज, Whatsapp Statud/ Group व अन्य सोशल मिडिया प्लेट फार्म पर शेयर जरूर करें.

 

हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़ें

सर्च करें

Study with Gyan Prakash.

Thank you

 

Exit mobile version