Site icon StudywithGyanPrakash

BSEB Bihar STET 2019 Online Form

BSEB BIHAR SCHOOL EXAMINATION BOARD

STET 2019 State Teacher Eligibility Test 2019 

बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आनलाईन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। माध्यमिक (कक्षा 9 और 10) के लिए पेपर 1 के लिए 25270 पदों पर तथा उच्चतर माध्यमिक (कक्षा 11 व 12) के लिए कुल 12065 पदों पर आनलाईन आवेदन लिए जायेंगे।

एसटीईटी और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा के लिए कोटि वार शुल्क भी तय कर दिये गए हैं। सामान्य, पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष और महिला) के लिए पेपर-एक या पेपर-2 के लिए फार्म भरना होगा तो इसके लिए पांच सौ रुपए देने होंगे। वहीं जो अभ्यर्थी पेपर-1 और पेपर-2 दोनों में फार्म भरेंगे तो उन्हें आठ सौ रुपये शुल्क जमा करने होंगे। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए पेपर-एक या पेपर-2 के लिए तीन सौ रुपये और पेपर-1 और पेपर-2 दोनों के लिए पांच सौ रुपये शुल्क देने होंगे।

37 से 42 तक की उम्र सीमा वाले दे पायेंगे एसटीईटी 
बिहार बोर्ड के मुताबिक एसटीईटी में उम्र सीमा 2011 के टीईटी के अनुसार ही रखी गयी है। सामान्य कोटि के पुरुष वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 37 साल आयु सीमा निर्धारित है। वहीं सामान्य वर्ग की महिला, पिछड़ा वर्ग पुरुष और महिला, अति पिछड़ा वर्ग पुरुष और महिला के लिए 40 वर्ष की आयु सीमा तय की गयी है। वहीं अनुसूचित जाति पुरुष और महिला और अनुसूचित जनजाति पुरुष और महिला के लिए 42 साल निर्धारित है।

IMPORTANT DATES-

APPLICATION BEGIN 9 SEPTEMBER 2019
LAST DATE 18 SEPTEMBER 2019
EXAM DATE- 7 NOVEMBER 2019
ADMIT CARD AVAILABLE NOTIFIED SOON
ANSWER KEY
RESULT

 

APPLY ONLINE- Click Here

Download Notification- Click Here

 

Exit mobile version