Site icon StudywithGyanPrakash

Coronavirus Vaccine Scientific Name Top MCQ

Corona Virus Covid 19 Top MCQs 

कोरोना वायरस के बारे में बहुत से ऐसे तथ्य हैं जिससे लोग अभी भी अपरिचित हैं।

1.कोरोना वायरस का आफिसियल साइन्टिफिक नेम क्या है

A.COVID-19

B.COVID-20

C.SARS-CoV-2

D.OTHERS

उत्तर- SARS CoV-2

Severe acute respiratory syndrome coronavirus 2

 

  1. Coronavirus से होनें वाली बिमारी का नाम क्या है

A.Novel Corona

B.Corona virus

C.COVID-19

D.SARS

 

  1. कोरोना नाम क्यों पड़ा

पहली बार माइक्रोस्कोप से देखनें पर इसकी सीमिलारिटी सूरज के कोरोना से मैच होती लगी थी इसलिए इसे कोरोना वायरस कहा गया।

 

  1. कोरोना वायरस का पहला एंटीडोज का ट्रायल किस देश नें किया है

A.चीन

B.इटली

C.अमेरिका

D.भारत

 

  1. वह प्रथम महिला जिनपर कोरोना वैक्सीन का प्रथम परीक्षण किया गया

A.जेनीफर हाल

B.जेनीफर लोपेर

C.मार्गरेट अल्व

D.अन्

 

  1. कोविड 19 वैक्सीन को अमेरिका में विकसित करनें वाली संस्था है

A.NIAID

B.MODERNA INC

C.A and B both

D.None of The above

NIAID- National institute of Allergy and indectious Desease Scientistes और बायोटेक कम्पनीं मार्डर्न इंक मिलकर इसका विकास अमेरिका में कर रही हैं।

NIAID अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ के लिए काम करती है

 

  1. कोविड 19 के लिए बनाई जानें वाली वैक्सीन का नाम क्या होगा

A.mRNA- 1273

B.RNA 1020

C.nTAR

D.Covid 19 Vaccene

 

The Vaccine is Called- mRNA-1273

mRNA- Messenger RNA

  1. अमेरिका में वैक्सीन को अप्रूव करनें वाली संस्था है

A.USFDA

B.PRESIDENT OFFICE

C.NIH

D.OTHERS

  1. भारत में वैक्सीन को अप्रूव करनें वाली संस्था है

A.USFDA

B.PRESIDENT OFFICE

C.NIH

D.CDSCO

 

  1. पूरी दुनियां में कोविड 19 का इपिसेन्टर मानें जानें वाला देश है

A.चीन

B.भारत

C.इटली

D.अमेरिक

 

  1. कोरोना वायरस के खतरे से निपटनें के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें दक्षेस राष्ट्रों के साथ कितनीं राशि के सहयोग की बात कही है

A.1 करोड़ डालर

B.2 करोड़ डालर

C.5 करोड़ डालर

D.1 अरब रूपय

 

  1. कोरोना के फैलाव को रोकनें के लिए भारत में लाकडाउन डे घोषित किया गया है

A.21 मार्च

B.22 मार्च

C.29 मार्च

D.2 अप्रै

 

  1. वह भारतीय महिला सिंगर जिसमें कोरोना पाजिटिव होनें के लक्षण पाये गये

A.सुनिधि चौहान

B.कनिका कपूर

C.सुहानी भागवत

D.अन्य

 

  1. COVID 19 के सबसे अधिक मामले व मौत हुई है

A.चीन

B.इटली

C.जापान

D.भारत

21 मार्च के आकड़े ( लगभग)

 

 

 

 

 

Exit mobile version