Site icon StudywithGyanPrakash

CTET 2018 Admit Card Download

CTET 2018 Admit Card

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद,नई दिल्ली के द्वारा आयोजित होने वाली केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 का प्रवेश पत्र केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद,नई दिल्ली के द्वारा जारी कर दिया गया है ! केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद,नई दिल्ली के द्वारा यह परीक्षा दिनांक 9 दिसम्बर 2018 को आयोजित की जायेगी !

जिसमे प्रथम पाली  में परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली परीक्षा 2 बजे 4.30 बजे तक होगी !

इस परीक्षा में 60% मार्क्स लाता है वही टीईटी पास माना जायेगा सीटेट क्वॉलीफाई सर्टिफिकेट की वैलेडिटी सात साल है और यह परीक्षा के नतीजे जारी होने की तारीख से गिनी जाती है।

CTET 2018  परीक्षा में दो पेपर होंगे- पेपर1 और पेपर 11 । पेपर नं. 1 उन उम्मीदवारों को देना होता है जो कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पढ़ाने के इच्छुक हैं। और पेपर नं 2 उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कि कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं !

Download Admit CardClick Here

Official websiteClick Here

Exit mobile version