CTET TET CDP MOCK TEST 1 CTET 2023 Test series
Q1). ‘अनिवार्य रूप से किसी नई वस्तु का सृजन करना ही सृजनात्मकता कहलाता है। ‘ यह कथन किसका है-
A.बैरन
B.जेम्स ड्रैवर
C.स्टेन
D.टर्मन
Q2).शिक्षा का स्तर ऊंचा उठानें के लिए आवश्यक है-
A.पाठ्यक्रम में संशोधन
B.छात्रो का सतत मूल्यांकन
C.सम्पूर्ण शिक्षण प्रक्रिया का सतत मूल्यांकन
D.इनमें से कोई नहीं
Q3).समाज के मानदंडो के साथ अनूकूलन ही ……. है
A.समाजीकरण
B.व्यवस्था
C.दंड
D.पुरस्कार
Q4).किस प्रकार के बालक कक्षा शैक्षणिक गतिविधियो में अवरोध उत्पन्न करते है
A.विशिष्ट बालक
B.समस्यात्मक बालक
C.पिछड़े बालक
D.उपरोक्त सभी
Q5).शैक्षिक मंदता का कारण नही है
A.विद्यालय वातावरण
B.मानसिक कारण
C.ज्ञान विज्ञान
D.शारीरिक कारण
Q6).अधिगम के पुनर्बलन सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन हैं
A.सीएल क्लार्क
B.हल
C.स्पीयरमैन
D.एच जेड मीड
Q7).रचनात्मकता आमतौर पर जुड़ी होती है
A.अभिसारी सोच से
B.अलग सोच
C.माडलिग से
D.अनुकरण
Q8).पूर्ण विकसित मष्तिष्क का कितनें प्रतिशत बाल्यावस्था में तैयार हो जातै है
A.80%
B.70%
C.90%
D.75%
Q9).किस अवस्था में बच्चा वस्तु स्थायित्व प्रदर्शन करता है
A.औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था
B.ज्ञानेन्द्रिय अवस्था
Cमूर्त संक्रियात्मक अवस्था
D.पू्र्व संक्रियात्मक अवस्था
Q10).संवेग को किससे नियंत्रित होना चाहिए
A.मन
B.बुद्धि
C.शिक्षा
D.शिक्षक
Q11).संज्ञानात्मक और भावनात्मक किससे सम्बन्धित है
A.अभिवृत्ति
B.मनोवृत्ति
C.A और B दोनों
D.कोई नहीं
Q12).प्रतिक्रिया का विलोप होना किसके बाद अधिक कठिन हो जाता है
A.आंशिक पुनर्बलन
B.सतत पुनर्बलन
C.दंड
D.मौखिक भर्त्सना
Q13).जब एक बालक एक जानवर को कुत्ते के नाम से जाना जाता है तो वह सभी चार टांगों वाले जानवरों को कुत्ता कहनें लगता है, इसे क्या कहा जाता है
A.स्कीमा
B.अनूकूलन
C.समायोजन
D.आत्मसातीकरण
Q14).सामान्य पुरूष में xy गुणसूत्र होते है जबकि सामान्य महिला में …… होते है
A XX
B. XYY
C. XXX
D. X
Q15).सबसे अधिक गहन और जटिल समाजीकरण होता है
A.किशोरावस्था के दौरान
B.पूर्व बाल्यावस्था के दौरान
C.प्रौढ़ावस्था के दौरान
D.व्यक्ति के पूरे जीवन में
आपके लिए प्रश्न कृपया नीचे जरूर उत्तर दें.
माध्यमिक छात्रों के लिए स्वकेन्द्र परीक्षा प्रणाली उपयुक्त है क्योकि
A.नकल में सुविधा होती है
B.अपने केन्द्र पर अनुशासित रहते है
C.दूसरे परीक्षा केन्द्र पर छात्र निराश हो जाते है
D.विद्यालय से दूर नही जाना होता है.
टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाईन करें- अभी यहां क्लिक करें
लगातार प्रैक्टिस सेट पाने के लिए इस वेबसाईट पर विजिट करते रहें. गूगल में टाईप करें STUDY WITH GYAN CTET MOCK TEST

