Site icon StudywithGyanPrakash

Current Affair February 2023 UPSC SSC PCS ETC

Current Affair February 2023 UPSC SSC PCS ETC

 

फरवरी 2023

  1. हाल ही में इंडियन आयल कार्पोरेशन द्वारा पहली बार एविएशन गैस का निर्यात किसे किया गया है

उत्तर-पापुआ न्यू गिनी

 

2). शिक्षा मंत्रालय के द्वारा जारी उच्च शिक्षा पर अखिल भारतीय सर्वैक्षण 2020-21 के अनुसार सबसे ज्यादा कालेज किस राज्य में है

उत्तर-उत्तर प्रदेश

 

3). हाल ही में भारतीय सेना नें सैन्य अभ्यास त्रिशक्ति प्रहार कहां पर आयोजित किया है

उत्तर-उत्तरी बंगाल

 

4). 46वें अंतर्राष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का थीम देश कौन है

उत्तर-स्पेन

 

5). हाल ही में आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 के अनुसार वर्ष 2023-24 में भारत की आर्थिक विकास दर कितनी अनुमानित की गयी है

उत्तर-6.5 प्रतिशत

भारत का पहला आर्थिक सर्वेक्षण 1950-51 में आया था. 1964 तक आर्थिक सर्वेक्षण बजट के साथ ही पेश होता था. 1964 से इसे बजट से अलग कर दिया गया.

आर्थिक सर्वेक्षण को कौन तैयार करता है- मुख्य आर्थिक सलाहकार

6). विश्व आर्द्रभूमिं दिवस कब मनाया गया है

उत्तर- 2 फरवरी को

थीम 2023- इट्स टाईम फार वेटलैन्ड्स रिस्टोरेशन

2 फरवरी 1971 को ईरान के रामसर शहर में एक कन्वेन्सन हुआ जिसे रामसर कंवेशन कहा जाता है,

 

7). बजट 2023 में किस वर्ष तक सिकल सेल एनीमिया को खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है

उत्तर- 2047

सिकल सेल एनीमिया खून की कमी से जुड़ी एक वंशानुगत बीमारी है जिसमें आरबीसी प्रभावित होता है.

सिकल सेल एनीमिया को खत्म करने की शुरूवात कहां से की जायेगी- छत्तीसगढ़ से

 

8), भारत 2025 में किस देश के अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले में मुख्य देश के तौर पर आमंत्रित किया गया है

उत्तर-स्पेन

मैड्रिड इंटरनेशनल बुक फेयर में

46वें अंतर्राष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले में थीम देश स्पेन रहा था.

 

9). 2023 में राष्ट्रीय महिला आयोग का 31वां स्थापना दिवस मनाया गया जिसकी थीम थी- सशक्त नारी सशक्त भारत

 

10). हाल ही में विश्व कैंसर दिवस कब मनाया गया है

उत्तर-4 फरवरी (थीम 2023- क्लोज द केयर गैप)

शुरूवात- 2000, 2023 में 23वां संस्करण

क्लोज द केयर गैप थीम 2022, 23 और 24 में एक ही है.

 

11). हाल ही में जारी यूएस की परामर्श फर्म मार्निंग कन्सल्ट के मुताबिक दुनियां के सबसे लोकप्रिय नेता कौन हैं

उत्तर- नरेन्द्र मोदी

2.मैक्सिको के राष्ट्रपति एन्ड्रस मैनुअल लापेस

3.स्वीटजरलैंड के राष्ट्रपति एलन बेरसेट

अमेरिकी प्रेसीडेन्ट जो बायेडेन सातवें स्थान पर है.

 

12). सर्वोच्च न्यायालय के 73वीं वर्षगांठ को सम्बोधित करने के लिए किस देश के मुख्य न्यायाधीश को आमंत्रित किया गया है

उत्तर-सिंगापुर

सिंगापुर के चीफ जस्टिस सुन्दरेश मेनन को आमंत्रित किया गया.

 

13). फरवरी 2023 में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का नवीनतम हस्ताक्षरकर्ता कौन सा है

उत्तर- कांगो गणराज्य

इंटरनेशनल सोलर एलाएंस(हेडक्वार्टर- गुरूग्राम, भारत) की स्थापना काप 21 के दौरान (पेरिस फ्रान्स-2015) में हुई थी. जिसकी स्थापना भारत और फ्रांस नें मिलकर की थी.

 

14). हाल ही में एमपीसी द्वारा सौरमंडल में स्थित ग्रह के आसपास 12 नए उपग्रहों की खोज करनें की घोषणा की गयी है

उत्तर-वृहस्पति

एमपीसी-माईनर प्लानेट सेन्टर

वृहस्पति के अब कुल 92 उपग्रह हो चुके है.शनिं के कुल 83 उपग्रह है.

 

15). दिसंबर 2023 तक भारत की पहली हाईड्रोजन ट्रेन संचालित करनें की घोषणा की गयी है जिसका नाम है

उत्तर-वन्दे मेट्रो

बजट 2023 में रेलवे को कितना धन आवंटित किया गया है- 2.4 लाख करोड़ रूपये

रेल मंत्री नें कहा है कि 2030 तक वे 35 हाईड्रोजन ट्रेन को डेवलप करेंगे.

 

16). एशिया का सबसे बड़ा हेलीकाप्टर कारखाना कहां पर खोला गया है

उत्तर- कर्नाटक

पीएम मोदी नें 6 फरवरी को कर्नाटक के तुंकूरू में हिन्दुस्तान एयरोनाटिकल लि. के हेलीकाप्टर कारखानें का उद्घाटन किया है.

शुरूवात मे यह कारखाना 30 हेलीकाप्टर प्रतिवर्ष बनायेगा. जिसे प्रतिवर्ष 90 तक बढ़ाया जायेगा.

हिन्दुस्तान एयरोनाटिकल लि. की स्थापना- 1940, हेडक्वार्टर- बेंगलुरू, अध्यक्ष- आर माधवन

 

17). हाल ही में किस भारतीय नें तीसरी बार ग्रेमी अवार्ड जीता है

उत्तर- रिकी केज

 

65वें वार्षिक ग्रेमी पुरस्कार समारोह का आयोजन 5 फरवरी को अमेरिका के लास एंजलिस में, जिसमें बंगलूरू के संगीतकार रिकी केज तीसरी बार ग्रेमी अवार्ड विजेता बनें है.

 

18). किस हवाईअड्डे पर पहला मल्टीप्लेक्स थियेटर शुरू किया गया है

उत्तर- चेन्नई हवाई-अड्डा

 

19). हाल ही में किसनें तीसरी बार नेशनल आईस हाकी चैंपियनशिप जीती है

उत्तर-आईटीबीपी

नेशनल आईस हाकी चैम्पियनशिप का 2023 में 12वां संस्करण खेला गया है, जिसका आयोजन लेह लद्दाख में किया गया है.

उपविजेता- लद्दाख स्काउट्स

 

20). फरवरी 2023 में सरकार नें पीएम कुसुम योजना को किस वर्ष तक के लिए बढ़ा दिया है

उत्तर- 2026

पीएम कुसुम – प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान

कोविड के कारण इस योजना का कार्यान्वयन काफी प्रभावित हुआ था जिसकी वजह से इस योजना का समय बढ़ाया गया है. इसको कब लांच किया गया था- 2019 में

 

21). हाल ही में हरित बांड जारी करने वाला देश का पहला शहरी निकाय कौन बना है

उत्तर-इंदौर

इस बांड से इंदौर 244 करोड़ रूपये जुटानें की योजना है.

 

22). हाल ही में प्रधानमंत्री शहरी आवास का समय 2024 तक बढ़ा दिया गया है इसको शुरू कब किया गया था

उत्तर-25 जून 2015 को लांच किया गया था.

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का शुभारंभ कब हुआ था- 2016 में

 

23). विश्वभारती विश्वविद्यालय को दुनियां का पहला लिविंग हेरिटेज यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त होगा, यह किस राज्य में है

उत्तर-पश्चिम बंगाल

लिविंग हेरिटेज का दर्जा यूनेस्को प्रदान करता है.

विश्वभारती विश्वविद्यालय की स्थापना 1921 मे गुरूदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर नें की थी.

विश्वभारती विवि एकमात्र विवि है जिसके चांसलर प्रधानमंत्री है.

 

24). 4 से 12 फरवरी तक काला घोड़ा महोत्सव कहां आयोजित किया गया है

उत्तर- महाराष्ट्र

इस महोत्सव में नृत्य, कला, संगीत, हैंडीक्राफ्ट और भी कई तरह की प्रदर्शनी लगाई जाती है. इसकी शुरूवात 1999 से किया गया है.

 

25). हाल ही में किसनें भारत का पहला हाईड्रोजन इंटरनल कम्बशन इंजन (एच 2- आईसीई) ट्रक पेश किया है

उत्तर- रिलायंस

बंगलूरू में इंडियन एनर्जी वीक के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी नें भारत का पहला हाईड्रोजन इंटरनल कम्बशन इंजन ट्रक पेश किया है.जिसे रिलायंस ने अशोक लेलैन के साथ मिलकर बनाया है. इससे ट्रको द्वारा कार्बन उत्सर्जन लगभग शून्य हो जायेगा.

 

26). हाल ही में जारी आकड़ों के अनुसार वर्ष 2021-22 में दुनियां का सबसे अधिक दुग्ध उत्पादन करने वाला देश कौन बना है

उत्तर- भारत

भारत में सबसे ज्यादा दुग्ध उत्पादन करने वाले राज्य

1.उत्तर प्रदेश    2.राजस्थान   3.मध्य प्रदेश

 

27). हाल ही में भारत नें किसके साथ निसार उपग्रह को बनाया है

उत्तर-नासा

निसार एक पृथ्वी अवलोकन उपग्रह है जिसे सितंबर 2023 में सतीश धवन स्पेश सेन्टर हरिकोटा से लांच किया जायेगा.

निसार- नासा इसरो सिन्थेटिक अपर्चर रडार

 

28). हाल ही में किस भारतीय अमेरिकी छात्रा को दूसरी बार विश्व की सबसे प्रतिभाशाली छात्रा के रूप मे नामित किया गया है

उत्तर- नताशा परियानयागम

 

29). हाल ही में किसनें अपनी पुस्तक नाऊ यू ब्रीथ के लिए गोल्डेन बुक अवार्ड्स जीता है

उत्तर- राखी कपूर

 

30). तुर्किए में आये भूकंप से राहत अभियान के लिए भारत ने कौन सा आपरेशन चलाया है

उत्तर- आपरेशन दोस्त

 

31). भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वैक्षण को पहली बार भारत के किस राज्य या यूनियन टेरिटरी में लिथियम के भंडार मिले है

उत्तर-जम्मू कश्मीर

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले के सलाल हमाना क्षेत्र में 5.9 मिलियन टन के लिथियम भंडार मिले है.

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की स्थापना- 1851, हेडक्वार्टर- कोलकाता, डीजी-एस राजू

लिथियम के सर्वार्धिक भंडार वाले देश 1.चिली, 2.आस्ट्रेलिया 3.अर्जेन्टिना

 

 

Question of the Day

फरवरी 2023 में खेलो इंडिया विंटर गेम्स के तीसरे संस्करण का आयोजन कहाँ किया गया है

  1. लद्दाख
  2. जम्मू कश्मीर
  3. हिमाचल प्रदेश
  4. हरियाणा

 

पीडीएफ CLICK HERE TO DOWNLAD

?Study with Gyan prakash Subscribe link- https://bit.ly/3Oo39FW

 

?Download Study with Gyan prakash App- https://bit.ly/3oWh1Nj

 

?Monthly Current Affairs link-

https://bit.ly/3bTeLjW

 

 

Exit mobile version