Site icon StudywithGyanPrakash

Current Affair Quiz 28 October 2024

Current Affair Quiz 28 October 2024

उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, DSSSB, KVS, NVS, EMRS , आदि सभी भर्तियों के लिए करंट अफेयर क्विज

आज के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न-

Q).विश्व न्याय परियोजना के कानून शासन सूचकांक में कौन शीर्ष पर है

A).नार्वे

B).स्वीडेन

C).डेनमार्क

D).रूस

उत्तर- डेनमार्क

पहला स्थान- डेनमार्क, दूसरा- नार्वे, तीसरा- फिनलैन्ड

 

Q).हाल ही में एशियाई सुनहरी बिल्ली पुन: किस आवास क्षेत्र में देखी गयी है

A).कान्हा राष्ट्रीय उद्यान

B).मानस राष्ट्रीय उद्यान

C).सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

D).डिब्रू सैखोवा 

उत्तर-मानस राष्ट्रीय उद्यान असम

 

Q).NTPC और भारतीय सेना कहां पर सौर हाईड्रोजन माइक्रोग्रिड स्थापित करेंगे

A).मुम्बई

B).हिमाचल प्रदेश

C).लद्दाख

D).अन्य

उत्तर- लद्दाख

 

Q).हाल ही में रोहिणी एम गोडबोले का निधन हो गया है वे कौन थीं

A).लेखक

B).पत्रकार

C).भौतिक विज्ञानी

D).रसायन शास्त्री

उत्तर- भौतिक विज्ञानीं

रोहिणी एम गोडबोले 25 से अधिक वर्षों तक IISC बंगलौर की उच्च ऊर्जा भौतिकी क्षेत्र से जुड़ी थी. 

 

Q).हाल ही में एशिया स्वच्छ ऊर्जा शिखर सम्मेलन 2024 का आयोजन कहां किया गया

A).ब्राजील

B).मलेशिया

C).सिंगापुर

D).जापान

उत्तर- सिंगापुर

 

Q).2024 का गंगा उत्सव कहां मनाया गया था

A).हरिद्वार

B).वाराणसी

C).प्रयागराज

D).कन्नौज

उत्तर- हरिद्वार

 

Q).रतन टाटा: ए लाईफ नामक किताब किसनें लिखा है

A).शांतनु नारायण

B).थामस मैथ्यू

C).अरून्धति राय

D).नोवल टाटा

उत्तर- थामस मैथ्यू

 

Q).हाल ही में विश्व दृश्य श्रव्य विरासत दिवस World Day for Audio Visual Heritage Day कब मनाया गया है

A).25 अक्टूबर

B).26 अक्टूबर

C).27 अ्क्टूबर

D).28 अक्टूबर

उत्तर-27 अक्टूबर

 

Q).अक्टूबर 2024 में किस देश के राष्ट्रपति नें भारत की तीन दिन की आधिकारिक यात्रा की है

A).नार्वे

B).स्पेन

C).फिनलैन्ड

D).जापान

उत्तर-स्पेन 

स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज अपनी तीन दिवसीय यात्रा 27 से 29 अक्टूबर 2024 को पूरी की.

 

Q).हाल ही में किसे अमेरिका स्थित ग्लोबल फाईनैन्स पत्रिका द्वारा शीर्ष केन्द्रीय बैंकर का दर्जा दिया गया है

A).पी के गुप्ता

B).अमिताभ चौधरी

C).शक्तिकांत दास

D).इनमें से कोई नहीं

उत्तर-शक्तिकांत दास

 

पिछले करंट अफेयर क्विज के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version