Site icon StudywithGyanPrakash

Current affair Quiz in Hindi 26 June 2024

Current affair Quiz

26 June 2024

सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के करंट अफेयर के लिए वन स्टाप साल्यूशन

डेली क्विज –

1).यूनेस्को की सूची में भारत का पहला साहित्य शहर कौन बना है
A).कोझिकोड
B).बंगलुरू
C).चेन्नई
D).बेगुसराय

उत्तर-कोझिकोड- केरल
कोझिकोड को पहले कालीकट कहा जाता था.
2023- यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क की साहित्य श्रेणी में स्थान मिला था.
केरल सरकार नें 23 जून को कोझिकोड में साहित्य का शहर दिवस के रूप में घोषित किया है.

Q2).हेनले प्राईवेट वेल्थ माईग्रेशन रिपोर्ट 2024 के अनुसार भारत के कितनें करोड़पति निकल कर दूसरे देशो में बस सकते है
A).6300
B).7400
C).4300
D). इनमें से कोई नहीं

उत्तर- 4300
टाप 10 देशों की लिस्ट में देश को तीसरे पायदान पर रखा गया है.
यूएई भारतीय करोड़पतियों के लिए एक शीर्ष गंत्व्य बना हुआ है.
2022 में 7000 करोड़पति और 2023 में 5100 करोड़पतियो नें भारत छोड़ा

Q3).NTA के पुनर्गठन पर सरकारी समिति नियुक्त की गयी है, उसके अध्यक्ष कौन हैं
A).अजीत अगरकर
B).अजय लांबा
C).डा. राधाकृष्णन
D).नीरज प्रभाकर

उत्तर-के राधाकृष्णन (इसरो के पूर्व अध्यक्ष)
NTA की स्थापना- 2017, केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के तहत भारत सरकार द्वारा एक स्वायत्त निकाय है.

Q4).विश्व चिकित्सा और स्वास्थ खेलो में भारतीय AFMS अधिकारियो नें कितनें मेडल जीते है
A).40 मेडल
B).45 मेडल
C).42 मेडल
D).32 मेडल

उत्तर-32 मेडल
आयोजन- फ्रांस, – 43वां संस्करण
42वां संस्करण- कोलंबिया
AFMS- सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा
भारत नें 19 गोल्ड, 9 सिल्वर, 4 ब्रोन्ज जीते है.
पहली बार आयोजन- 1978

Q5).WTT विश्व टेबल टेनिस कंटेडर एकल खिताब जीतने वाली पहली भारतीय कौन बनी है
A).पूजा तोमर
B).दीपा करमाकर
C).श्रीजा अकुला
D).कोई नहीं

उत्तर- श्रीजा अकुला

श्रीजा अकुला टेबल टेनिस प्लेयर है जो कि हैदराबाद से हैं
WTT विश्व टेबल टेनिस कंटेडर का आयोजन -नाईजीरिया के लागोस शहर में किया गया है.
विश्व टेबल टेनिस WTT की स्थापना- 2019 में की गयी थी.

Q6).भारत का पहला अंडरग्राउन्ड कोल गैसीफिकेशन प्रोजेक्ट किस राज्य में शुरू किया गया था
A).झारखंड
B).उत्तर प्रदेश
C).छत्तीसगढ़
C).राजस्थान

त्तर-झारखंड के जामतारा में
कोल इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड नें इस प्रोजेक्ट की शुरूवात की है.
Q7).हाल ही में SVOM उपग्रह चीन और किस देश नें मिलकर लांच किया है
A).फ्रांस
B).जर्मनी
C).रूस
D).कनाडा
उत्तर-फ्रांस
SVOM- Space Variable Space Monitor
इसे तारों के सबसे दूर के विस्फोट का अध्ययन करनें के लिए डिजाईन किया गया है.
लांग मार्च 2 सी राकेट से इस उपग्रह का प्रक्षेपण किया गया है.

Q8).हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस कब मनाया गया
A).21 जून
B).22 जून
C).23 जून
D).24 जून

उत्तर- 23 जून

Q9).हाल ही में डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन के लिए नाडा नें किसे एक बार फिर निलंबित कर दिया है
A).रवि दहिया
B).बजरंग पुनियां
C).योगेश्वर दत्त
D).सोमेश यादव

उत्तर-बजरंग पुनियां

2020 टोक्यो ओलंपिक में कांस्य जीतने वाले पहलवान बजरंग पुनिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।
राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने उन पर डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए फिर से प्रतिबंध लगा दिया है। उन्हें अप्रैल में भी नाडा ने बैन किया था, लेकिन तीन हफ्ते पहले एडीडीपी ने इस आधार पर उनका निलंबन रद्द कर दिया था कि नाडा ने पहलवान को ‘आरोप का नोटिस’ जारी नहीं किया था।

Q10).हाल ही में विश्व के सबसे पुरानें दीमक के टीले कहां पाये गये है
A).आस्ट्रेलिया
B).इंडोनेशिया
C).दक्षिण अफ्रीका
D).भारत
उत्तर-दक्षिण अफ्रीका
ये 30 से 34 हजार वर्ष पुरानें है.
साउथ अफ्रीका की तीन राजधानी है
दक्षिण अफ्रीका में तीन शहर हैं जो राजधानी के रूप में काम करते हैं: प्रिटोरिया (कार्यकारी), केप टाउन (विधायी), और ब्लोमफोंटेन (न्यायिक)।
Exit mobile version