Daily Current Affairs, Study with Gyan Prakash current affairs pdf download, दैनिक समसामयिकी, top 10 Current affairs of the day,
Daily Current Affairs ( 1 May 2018)
- प्रश्न 1- किस देश में दुनियां की सबसे पुरानीं मकड़ी खोजी गई है
- उत्तर- आस्ट्रेलिया
प्रजाति- ट्रैपडोर
- 43 साल तक जीवित रही इस प्रजाति की एक मकड़ी की हाल
- ही में मृत्यु हो गई,
- टोरेन्टयुला मकड़ी सबसे अधिक 28 साल तक जीवित रही थी, जो कि
- मैक्सिको में मिली थी।
- प्रश्न 2- जम्मू कश्मीर के नए उपमुख्यमंत्री के तौर पर किसे चुना गया है
- उत्तर- कबीन्द्र गुप्ता
कबीन्द्र गुप्ता अभी जम्मू कश्मीर विधान सभा में स्पीकर है,
वह पहले उपमुखय्मंत्री निर्मल सिंह की जगह लेंगे।
- प्रश्न 3- दादा साहेब फिल्म फाउन्डेशन पुरस्कार 2018 मे किसे बेस्ट एक्टर व एक्ट्रेस का सम्मान मिला है
- उत्तर- बेस्ट एक्टर लीडींग- अक्षय कुमार
- बेस्ट एक्ट्रेस- भूमि पेडनेकर
- मोस्ट वर्साटाइल एक्ट्रेस का अवार्ड मनीषा कोइराला को मिला है. बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड भूमि त्रिवेदी को मिला है. देंअवार्ड का आयोजन मुंबई में 29 अप्रैल की रात को किया गया.
- प्रश्न 4- किस भारतीय महिला नें आइसलैंड के रेकजाविक में टुरनोई विश्व कप सेटेलाईट तलवारबाजी चैम्पियनशिप में साब्रे स्पर्धा मे रजत पदक जीता है
- उत्तर- भवानीं सिंह
भवानी सिंह तमिलनाडु की रहनें वाली है,
सीए भवानी सिंह फाइनल मे अमेरिका की अलेक्सिस ब्राउनी से हार गई थी।
- प्रश्न 5- चैलेन्जर ट्राफी में पहला एकल खिताब किसनें जीता है
- उत्तर- प्रजनेश
भारतीय टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन ने एनिंग में चल रहे कुनमिंग
ओपन टेनिस टुर्नामेंट के फाईनल में मिस्र के मो. सफावत को हराकर एटीपी
चैलेन्जर सर्किट में पहला एकल खिताब जीता है
- प्रश्न 6- किस खिलाड़ी नें 11वीं बार बार्सिलोना ओपन खिताब अपनें नाम किया है
- उत्तर- राफेल नडाल
राफेल नडाल- स्पेन
ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को हराकर यह खिताब जीता है.
- प्रश्न 7- बेलग्रेड इंटरनेशनल बाक्सिंग में स्वर्ण जीतने वाले खिलाड़ी का नाम
- उत्तर- सुमित सांगवान
56वां बेलग्रेड इंटरनेशनल मुक्केबाजी टुर्नामेंट – सर्बिया
सुमित सांगवान- 91 किग्रा
निखात जरीन 51 किग्रा
दोनो ने स्वर्ण पदक हासिल किया है
- प्रश्न 8- किस फुटबाल क्लब नें ला लीगा खिताब जीत लिया है
- उत्तर- बार्सिलोना एफसी
इस मैच में लियोनेल मेसी ( फुटबालर) की हैट्रिक के दम पर बार्सिलोना एफसी नें
डेपोर्टिवो ला कोरोना को हराया और 25वां ला लीगा खिताब जीता है।
Vido link- WATCH FULL LECTURE ON YOU TUBE
Download PDF for Current Affairs 1 May 2018- Click Here