Site icon StudywithGyanPrakash

Current Affairs -14 December 2020 PDF Download

Current Affairs -14 December 2020 PDF

Current Affairs- 14 December 2020
14 दिसंबर का महत्वपूर्ण दिवस
राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस
विद्युत मंत्रालय के अधीनस्‍थ ऊर्जा दक्षता ब्‍यूरो (बीईई) द्वारा हर साल 14 दिसंबर को ‘राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस’ का आयोजन किया जाता है। इसका उद्देश्‍य ऊर्जा दक्षता एवं संरक्षण में भारत की उपलब्धि‍यों को दर्शाना और जलवायु परिवर्तन में कमी की दिशा में राष्‍ट्र के सर्वांगीण प्रयासों के तहत समग्र विकास की अपनी महत्‍वाकांक्षा के लिए अथक कोशिश करना है
♦ऊर्जा दक्षता अधिनियम कब लागू किया गया
A.2000
B2001
C.2002
D.2005
उत्तर- 2001
♦भारत किस देश के साथ मिलकर Energy Task Force का गठन करेगा
A.बहरीन
B.सउदी अरब
C.कतर
D.जापान
उत्तर-कतर
पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस व इस्पात मंत्री- धर्मेन्द्र प्रधान के द्वारा घोषणा की गयी।
♦इजराइल के साथ अपनें सम्बन्धों को सामान्य करनें वाला चौथा अरब देश बन गया है
A.इरान
B.मोरक्को
C.कतर
D.पाकिस्तान
उत्तर- कतर (राजधानीं- दोहा)
मुद्रा- मोरक्कन दिरहम
किंग- मोहम्मद VI
इस सूची में यूएई, बहरीन और सूडान प्रथम तीन अरब देश है।

♦ हाल में अध्ययन में पाया गया कि दुनियां वातावरण में कितनें बिलियन टन कार्बन डाई आक्साईड मौजूद है
A.40.1 बिलियन टन
B.37 बिलियन टन
C.60 बिलियन टन
D. 10 बिलियन टन
उत्तर-B
2019 में कुल मात्रा-40.1 बिलियन टन थी।
यह रिपोर्ट ग्लोबल कार्बन प्रोजेक्ट द्वारा दी गयी है।
दुनियां में लाकडाउन में 7% कार्बन डाई आक्साइड का उत्सर्जन कम हुआ है।

♦ किस अभयारण्य (Sanctuary) को ‘मिनी काजीरंगा’ की उपाधि दी गयी है
A.मानस नेशनल पार्क
B.पोवितोरा वन्यजीव अभयारण्य
C.नामेरी नेशनल पार्क
D.ओरंग नेशनल पार्क

उत्तर-B
‘मिनी काजीरंगा’ वन्यजीवों की संख्या अधिक होने से गैडों के पोषण-आहार में कमी हो रही है। हाल ही में, दो गैंडों की मौत हो जाने से इसकी पुष्टि हुई है।
पोषण-आहार के अभाव में इनके आंतरिक अंगों में काफी मात्रा में सूखे नरकट और अन्य जंगली ‘जंक फूड’ पाए गए थे।
असम के पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य को ‘मिनी काजीरंगा’ के नाम से भी जाना जाता है।
इस अभ्यारण्य में एक सींग वाले गैंडों का घनत्व विश्व में सर्वाधिक है और इसमें, असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के बाद एक सींग वाले गैंडों की सर्वाधिक आबादी पायी जाती है।
♦Indian Ocean Island Games 2023 का आयोजन कौन करेगा
A.मेडागास्कर
B.मालदीव
C.मोजाम्बिक
D.अन्य
उत्तर- A
पूर्व चयनित मालदीव के स्थान पर 2023 के इंडियन ओसियन आईलैंड गेम्स का आयोजन अब मेडागास्कर करेगा।
ये खेल प्रति चार वर्षों में आयोजित होते है।
इंटरनेशनल ओलम्पिक कमेटी नें 1977 में इस खेल की शुरूआत की थी।
♦UN Population Award 2020 से किस संस्था को संस्थागत श्रेणी में नवाजा गया है
Which Organization has been awarded the ‘UN Population Award 2020’ in the institutional category.
A.Help Age India
B. Goonj
C. Smile Foundation
D. None of the Above
Answer-A
हाल ही में भारत की स्वयंसेवी संस्था ‘हेल्पएज इंडिया’ को वर्ष 2020 का संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या पुरस्कार प्रदान किया गया है। पिछले महीने यूएनएफपीए (संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष) द्वारा संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या पुरस्कार 2020 की घोषणा की गई थी। इसमें संस्थागत श्रेणी के तहत ‘हेल्पएज इंडिया’ के साथ व्यक्तिगत श्रेणी में भूटान की रानी मां ‘ग्यालियम संगे चोडेन वांगचुक’ का चयन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि ऐसा पहली बार है जब संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या पुरस्कार किसी भारतीय संस्थान को प्रदान किया जा रहा है। इससे पहले 1992 में श्री जे.आर.डी टाटा को व्यक्तिगत श्रेणी में 1992 में यह पुरस्कार प्रदान किया गया था।

♦हाल ही में भारतीय बंदरगाह बिल 2020 का मसौदा पेश किया गया है, यह बिल किस वर्ष के भारतीय बंदरगाह अधिनियम की जगह लेगा
A.1901
B.1908
C.1944
D.1982
उत्तर-B
हाल ही में बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय नें यह मसौदा पेश किया है।
♦ अंतरिक्ष यात्रियों को चांद पर भेजनें के लिए नासा मून लैंडिंग मिशन आर्टेमिस को कब तक भेजनें की योजना बना रहा है
A.2022
B.2023
D.2024
D.2025
उत्तर-2024
National Aeronautics and Space Administration
स्थापित- 29 जुलाई 1958
अध्यक्ष- जिम ब्रीडेन स्टाइन
♦ग्लोबल पावर सिटी इंडेक्स 2020 में शीर्ष पर कौन सा शहर है
A.टोक्यों
B.लंदन
C.बीजिंग
D.शंघाई
उत्तर-लंदन
जारीकर्ता- मोरी मेमोरियल फाउन्डेशन इंस्टीच्यूट फार अर्बन स्ट्रैटजीज
शीर्ष तीन शहर-1.लंदन 2.न्युयार्क 3.टोकियो
निर्णय का आधार- कौन सा शहर लोगों को और उद्योगों को सबसे अधिक अपनीं ओर आकर्षित करता है।
♦खुद कमाओ घर चलाओ योजना किसनें शुरू की है
A.सोनू सूद
B.अक्षय कुमार
C.मुकेश अंबानीं
D.अन्य

उत्तर-सोनू सूद
सोनू सूद हर बार मदद की नई मिसाल बना रहे हैं। अपनी प्रॉपर्टीज गिरवी रखकर भी वे इस काम को अंजाम दे रहे हैं। अब उन्होंने जरूरतमंदों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक छोटा सा प्रयास किया है। सोनू ने इस बात की घोषणा सोशल मीडिया पर की। सोनू जरूरतमंदों को छोटे लेवल पर काम शुरू करने ई-रिक्शा मुफ्त में देंगे। इस पहल को सोनू ने खुद कमाओ घर चलाओ नाम दिया है।
अगला मिशन बुजुर्गों के घुटनों की सर्जरी
सोनू सूद की मानें तो उनका अगला मिशन बुजुर्गों के घुटनों की सर्जरी कराना है।
♦अंतर्राष्ट्रीय बाक्सिंग एसोसिएशन AIBA के नये अध्यक्ष कौन चुनें गये हैं- उमर क्रेमलेव

रूस के उमर क्रेमलेव को शनिवार 12 दिसंबर को वर्चुअल बैठक में परेशानियों में घिरे अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) का अध्यक्ष चुना गया।क्रेमलेव 2017 से रूस मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष हैं।
AIBA- International Boxing Association
Founded- 1946
Hq- लुसानें स्वीटजरलैंड
अध्यक्ष- उमर क्रेमलेव

 

Click Here to Download PDF

PDF December -Current Affairs December 2020 First Week-Click Here

Download PDF Current Affairs 8 December-  Click Here

UPPCS 2019 मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्र के लिए- यहां क्लिक करें

 

 

Exit mobile version