Site icon StudywithGyanPrakash

Current Affairs 15 July 2021 PDF Download

Current Affairs 15 July 2021 PDF Download

Daily Current Affairs

15 जुलाई 2021

By- Study with Gyan Prakash

  1. हाल ही में मशहूर क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधन हो गया। वह किस विश्वकप के नायक माने जाते हैं?- 1983 विश्वकप
  2. हाल ही में शेर बहादुर देउबा नेपाल के कितनी बारवी प्रधानमंत्री बने हैं?- पांचवीं बार
  3. हाल ही में NGT ने किस राज्य में 400 से अधिक तोतों की मौत की जांच के लिए आदेश दिए है- पंजाब
  4. फ्रांस के प्रतिस्पर्धा नियामक ने फांसीसी प्रकाशकों के विवाद में गूगल पर कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है- 4400 करोड़ रूपये
  5. 2023 में वोलेटाइल इन्वेस्टिगेटिंग पोलर एक्सप्लोरेशन रोवर VIPER को कौन सी अंतरिक्ष एजेंसी लांच करेगी- नासा
  6. लेमरू हाथी रिज़र्व कहाँ स्थापित किया जाएगा- छत्तीसगढ़
  7. हाल ही में बंदरगाह शहर किंगडाओ में बड़े पैमाने पर शैवाल प्रस्फुटन देखा गया। किंगडाओ किस देश मे स्थित है- चीन
  8. 8) खेलो इण्डिया यूथ गेम्स 2021 का आयोजन फिर से कब तक टाल दिया गया- फरवरी 2022 तक
  9. UNITED NATION की रिपोर्ट के अनुसार 2020 में विश्व की कितनी जनसंख्या कुपोषण का शिकार हो गयी है- 10 प्रतिशत
  10. उत्तर प्रदेश जनसंख्या नीति 2021 में किस वर्ष तक जनसंख्या वृद्धि में स्थिरता लाने की बात कही गयी है- 2050 तक
  11. The Struggle within: A memoir of the emergency नामक किताब किसने लिखी है- अशोक चक्रवर्ती
  12. 12) हाल ही में किस राज्य में ‘जनजातियों और स्वदेशी समुदायों के विश्वास ,संस्कृति और परंपराओं की रक्षा के लिए एक स्वतंत्र विभाग के निर्माण की घोषणा की गई है?- असम

 

सभी प्रश्नों की पूरी व्याख्या के विडियो लेक्चर के लिए क्लिक करें

14 जुलाई के करंट अफेयर्स की पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

 Download -15 July Current Affairs Free PDF Now

Thank you – Study with Gyan prakash

Exit mobile version