Current Affairs 15 May 2021
♦केन्द्रीय स्वास्थ मंत्रालय नें कोविशील्ड टीके के दूसरे खुराक के लिए समयावधि को बढ़ाकर कितने सप्ताह कर दिया है
4 से 6 सप्ताह
6 से 8 सप्ताह
12 से 16 सप्ताह
16 से 18 सप्ताह
उत्तर- 12 से 16 सप्ताह
उत्तर- 12 से 16 सप्ताह
नीति आयोग के सदस्य और टीकाकरण पर बने समूह के प्रमुख वीके पाल नें कहा कि यह फैसला पूरी तरह से वैज्ञानिक सिफारिशों पर आधारित है
कोविशील्ड की निर्माता कंपनी- सीरम इंस्टीच्यूट आफ इंडिया (पुणे)
सीईओ- अदार पूनावाला, स्थापना- 1966
भारत बायोटेक हैदराबाद के टीके का नाम- कौवैक्सिन, सीएमडी- कृष्णा एल्ला
♦हाल ही में नेपाल के दोबारा से नये प्रधानमंत्री चुने गये
A.शेर बहादुर देउबा
B.केपी शर्मा ओली
C.विद्या देवी भंडारी
D.रणविजय भंडारी
उत्तर- के पी शर्मा ओली
केपी शर्मा ओली विश्वास मत हारने के तीन दिन बाद फिर नेपाल के प्रधानमंत्री चुन लिए गए। राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी शुक्रवार शाम उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। ओली को नेपाली संविधान के अनुच्छेद 76 (3) के तहत प्रधानमंत्री चुना गया है। इसके पहले सोमवार राष्ट्रपति ने विपक्ष को यह मौका दिया था कि वे गुरुवार रात 9 बजे तक सरकार बनाने का दावा पेश करें।
संविधान के मुताबिक, दो या उससे ज्यादा पार्टियां मिलकर 271 सदस्यीय सदन में 136 सीटें जुटा सकती थीं। लेकिन, डेडलाइन खत्म होने तक विपक्षी दल तमाम कोशिशों के बावजूद यह आंकड़ा नहीं जुटा पाए और केयरटेकर प्रधानमंत्री ओली को ही फिर चुन लिया गया।
♦प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत कब हुई
2018
2019
2020
2021
उत्तर0 2019
पीएम-किसान योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को की गई थी. इसका मकसद देशभर के किसानों को उनकी आय में मदद करना है ताकि वे घरेलू जरूरतों के साथ कृषि संबंधी कार्यों पर खर्च कर सके.
इस योजना की आठवीं किस्त 14 मई 2021 को जारी हुई
इस योजना के अंतर्गत योग्य किसानों को 6000 रूपये वार्षिक डीबीटी के रूप में मिलते है.
तीन किस्तो में यह राशि उन्हे प्राप्त होती है।
♦ट्राई के नवीनतम आकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2021 में 4G डाउनलोड स्पीड में शीर्ष पर रही कंपनी है
जियो
वी इंडिया
बीएसएनएल
एयरटेल
डाउनलोड के लिए शीर्ष पर- जियो (20.1 Mbps)
अपलोड के लिए शीर्ष पर- वोडाफोन ( 6.7 Mbps)
इसके बाद आइडिया और एयरटेल का स्थान रहा।
The Telecom Regulatory Authority of India is a statutory body set up by the Government of India under section 3 of the Telecom Regulatory Authority of India Act, 1997. It is the regulator of the telecommunications sector in India.
Founded: 20 February 1997
Sector: Telecommunications
Headquarters: New Delhi
Agency executive: Ram Sewak Sharma (Chairperson), Sunil K. Gupta (Secretary)
♦दुनियां की किस एक बड़ी वाहन कंपनी नें वाहनों के बिक्रय के लिए बिट क्वाइन लेनें से मना कर दिया है
A.फोर्ड
B.टेस्ला
C.होंडा मोटर्स
D. बीएमडब्ल्यू ग्रुप
उत्तर- टेस्ला
हाल ही में टेस्ला के मालिक एलन मस्क नें ट्विट किया है कि बढ़ते पर्यावरणीय कारणो से वाहन खरीदारो से कंपनी बिटक्वाइन में बिजनेस नही करेगी। एलन मस्क के इस ट्विट से तुरंत ही बिटक्वाइन की कीमत मे गिरावट दर्ज हुई।इसकी कीमत 54,819 डालर से घटकर 45,700 डालर हो गयी।
एलन मस्क-
स्पेसएक्स के सीईओ
टेस्ला इंक के सीईओ
न्यूरालिंक के सीईओ
सोलारसिटी के चेयरमैन
ओपनएआई के को-चेयरमैन
♦आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की सालान टेस्ट रैंकिंग में कौन सी टीम पहले स्थान पर है
A.भारत
B.न्युजीलैंड
C.इंग्लैंड
D.आस्ट्रेलिया
उत्तर-भारत
दूसरे स्थान पर- न्युजीलैंड
तीसरे- इंग्लैडं
चौथे स्थान पर- आस्ट्रेलिया है
आईसीसी नें यह रैंकिंग 13 मई 2021 को जारी की है
गत एक वर्ष में खेली गयी टेस्ट सीरीज में जीत नें भारत को शीर्ष पर रखा है।
आईसीसी के मुताबिक सालाना अपडेट 2017-18 के नतीजों से जुड़ेगा,इसमें मई 2020 से खेले गये मैच का 100% और दो साल पहले के मैच को 50% रेटिंग मिलेगी
♦हाल ही में सउदी के क्राउन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान नें किस देश के नागरिकों को चीनी टीका लगवानें के बाद सउदी का वीजा जारी करनें से मना कर दिया है
A.चीन
B.पाकिस्तान
C.इरान
D.अफगानिस्तान
पाकिस्तान
सउदी अरब नें कहा है कि वह उन पाकिस्तानी नागरिको को वीजा नही देगा जिन्होनें चीन में बनी वैक्सिन लगवाई है।
चीन में बनी वैक्सीन साइनोवैक और साइनोफार्म को सउदी रेगुलेटर नें मंजूरी नही दी है।
जिन लोगो नें चीन के टीके का इस्तेमाल नही किया है उन पाकिस्तानियों को RT PCR रिपोर्ट व 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा करना होगा।
♦भारतीय महिला क्रिकेट टीम के दोबारा कोच कौन बना है
A.रवि शास्त्री
B.रमेश पवार
C.अजहरूद्दीन
D.सचिन तेन्दुलकर
उत्तर- रमेश पवार
क्रिकेट सलाहकार समिति नें रमेश पवार को दोबारा से भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कोच निय़ुक्त किया है
रमेश पवार को इससे पहले 2018 में निलंबित कर दिया गया था
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ( वनडे व टेस्ट) की कप्तान- मिताली राज
आगामी आयोजन
ICC Women’s One day World Cup- 2022 (न्युजीलैंड)
ICC Womens T20 World Cup- Feb 2023 ( South Africa)
♦गौतम ठाकुर को हाल ही में किस बैंक का नया अध्यक्ष बनाया गया है
A.यूनियन बैंक आफ इंडिया
B.सारस्वत बैंक
C.कर्नाटक बैंक
D.स्टेट बैंक
उत्तर- सारस्वत बैंक
गौतम ठाकुर को रिजर्व बैंक की प्रवर समिति (Selection Committee) के सलाहकार सदस्य के रूप में नाममित किया गया है
एस समिति की अध्यक्षता एस जानकीरमन करेंगे।
समिति की शुरूआत-1 मई से होगी
सारस्वत बैंक की स्थापना- 1918 मुम्बई
सर्वश्रेष्ठ बैंक 2020 सर्वेक्षण में सारस्वत बैंक को दूसरा सबसे अच्छा बैंक घोषित किया गया था।