Site icon StudywithGyanPrakash

Current Affairs 2 May 2018, with PDF download link// Study with Gyan Prakash Daily Current Affairs

DAILY CURRENT AFFAIRS, CURRENT AFFAIRS FOR UPPSC, CURRENT AFFAIRS FOR LT GRADE EXAM, CURRENT AFFAIRS FOR BANK, CURRENT AFFAIRS FOR SSC, CURRENT AFFAIRS FOR RAILWAY GROUP C AND GROUP D, CURRENT AFFAIRS BY GYAN PRAKASH, TOP 10 CURRENT AFFAIRS OF THE DAY,CURRENT AFFAIRS PDF DOWNLOAD, दैनिक समसामयिकी,

 

Current Affairs 2 May 2018

एयरपोर्ट काउन्सिल इंटरनेशनल ( aci) द्वारा वर्ष 2017-40 की समयावधि के

दौरान यातायात के पूर्वानुमान पर आधारित यात्री यातायात के लिए  भारत को

मान्यता दी गई है।

 

अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस , मई दिवस

शुरुआत- 1 मई 1886

अमेरिका

 

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर नें 30 अप्रैल 2018 को नेशनल

डेयरी रिसर्च इंस्टीच्यूट NDRI  मे सम्पूर्ण देश मे एक साथ गोबरधन योजना की

शुरूआत की।

GOBAR DHAN- Galvannizing  Organic Bio- Agro Resources  Dhan

घोषणा- 2018 के बजट मे , वित्त मंत्री अरूण जेटली के द्वारा

 

सम्मेलन- 29 30 अप्रैल 2018 को सैंडटन केन्वेन्शन सेंटर जोहान्सबर्ग में

भारतीय समूह का नेतृत्व – वाणिज्य मंत्री- सुरेश प्रभु

 

कौन प्रदान करता है- फिल्म सोसायटी आफ लिंकन सेन्टर न्युयार्क

कब- 30 अप्रैल 2018

कौन है हेलेन मिरेन- हालीवुड की वयोवृद्ध अभिनेत्री

 

ऊर्जा और नवीनीकरण ऊर्जा के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार),

आरके सिंह और अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग मंत्री (METI)

हिरोशिगे सेको ने बैठक के समापन पर संयुक्त वक्तव्य

पर हस्ताक्षर किए. 

 

प्रश्न 10- हाकी इंडिया पुरूष टीम का नया कोच किसे नियुक्त किया गया है

उत्तर- हरेन्द्र सिंह

महिला हॉकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह को पुरुष हॉकी टीम का मुख्य कोच बनाया गया तो पुरुष टीम के कोच शोर्ड मेरिजेन को कॉमनवेल्थ खेलों में खराब प्रदर्शन के चलते दोबारा महिला टीम की बागडोर सौंप दी गई। इसका ऐलान हॉकी इंडिया ने मंगलवार को किया है। वहीं हॉलेंड निवासी शोर्ड की महिला हॉकी टीम कोच पद पर दोबारा वापसी हुई है। पुरुष टीम कॉमनवेल्थ में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, यह फेरबदल ऑस्ट्रेलिया के गोल्डकोस्ट में हुए उसी कॉमनवेल्थ खेलों को ध्यान में रखकर किया गया है।

 

Today’s Question for You-

Comment your Answer..

 

Video link- https://youtu.be/pWItB8rshmE

PDF Download link-  Click Here to Download pdf

 

Thanks to visit to us.

Please visit daily for latest update about jobs, career and many more.

 

 

Exit mobile version