Current Affairs- 2 November 2017
1. केन्द्र सरकार नें सीमा सुरक्षा बल के विशेष महानिदेशक ए पी माहेश्वरी को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्युरो का महानिदेशक नियुक्त किया।
2. भारतीय वायु सेना ( आई ए एफ) 2 नवंबर से युद्धाभ्यास- ब्लू फ्लैग -17 में लेगी हिस्सा।
— इजराइल के साथ,
——– इजराइल के उवादा वायुसैनिक अड्डे में 2 से 16 नवंबर तक चलेगा युद्धाभ्यास
3. रक्षामंत्रालय नें सेना के लिए हेलीकाप्टर खरीद सौदे को मंजूरी दी।
कुल लागत- 21,738 करोड़,
16 हेलीकाप्टर तैयार हालत में खरीदे जायेंगे।
4. आस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में 31 अक्टूबर को शुरू हुई राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्पियनशिप में भारत की हिना सिद्धू नें 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता ।
5. उच्चतम न्यायालय ने दुर्घटना दावे के निर्धारण के मापदंड तय किये।
6. एक अरब डालर की लागत से चीन बनायेगा डीएनए श्रृंखला का प्लेटफार्म
7. 31 अक्टूबर 2017 को एचडीएफसी बैंक नें नौ स्मार्टअप क्षेत्र खोले।
8. सितंबर 2017 में साल दर साल (y-o-y) के आधार पर उद्योगो को दिया जाने वाला क्रेडिट 0.4 फीसदी की दर से घट गया है।
9. एथलीटों की जरूरतों को पूरा करनें में खेल विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करते हुए खेल मंत्रालय नें पांच संस्थानों में खेल विज्ञान केंद्र और खेल औषधि विभाग कीस्थापना करेगा।
10. राष्ट्रीय एकता दिवस- 31 अक्टूबर