Site icon StudywithGyanPrakash

Current Affairs 29 April 2018// Current affairs pdf download Study with Gyan prakash// समसामयिकी

Daily Current affairs, top 10 current affairs of the day, daily current affairs pdf download, studywithgyanprakash current affairs

 

Daily Current Affairs 29 April 2018// Studywithgyanprakash

 

प्रश्न 1– बैंकाक में एशियाई युवा चैम्पियनशिप में भारत नें कितने स्वर्ण पदक जीते है

 

उत्तर- 3 स्वर्ण पदक

नीतू ( 48 किग्रा)

मनीषा (65 किग्रा)

ललिता ( 69 किग्रा)

 

प्रश्न 2- 2028 के लास एंजिलिस मे होने वाले ओलम्पिक खेलों में किस खेल को दोबारा से शामिल किया जा सकता है

 

उत्तर- क्रिकेट

क्रिकेट केवल एक बार सन 1900 मे पेरिस मे सम्पन्न हुए ओलम्पिक खेलों मे शामिल था।

2024 ओलम्पिक – पेरिस

 

प्रश्न 3- यूएन ने किसे म्यामांर का विशेष दूत नियुक्त किया है

 

उत्तर- क्रिस्टीन स्च्रानेर बर्गनर ( स्वीटजरलैंड)

यूएन महासचिव एंतोनियों गुतारेस

नियुक्ति से पहले बर्गनर 2015 से जर्मनी मे स्वीटजरलैंड की राजदूत थीं।

 

प्रश्न 4- हरियाणा के स्वास्थ कार्यक्रम की ब्रांड अम्बेस्डर कौन बनाया गया है

 

उत्तर- गौरी शोरान

हरियाणा सरकार ने अंतरराष्ट्रीय शूटर गौरी शोरान को दो स्वास्थ्य-संबंधित कार्यक्रमों के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है.

हरियाणा सरकार ने अपने मेसल्स-रूबेला (एमआर) टीकाकरण अभियान और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आरबीएसके) के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में शूटर गौरी शोरान नियुक्त किया है।

अभियान के तहत, नौ महीने और 15 वर्ष के आयु वर्ग के लगभग 80 लाख बच्चों को टीका लगाया जाएगा.

 

 

प्रश्न 5- एडाप्ट ए हेरिटेज योजना के अन्तर्गत लाल किला और ताजमहल हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किये है

 

उत्तर- लाल किला- डालमिया भारत लिमिटेड

ताजमहल- जीएमआर व आईटीसी ग्रुप

यह योजना 2017 मे शुरू हुई थी, जिसमें 100 के करीब धरोहर शामिल हैं। डालमिया ग्रुप को पांच साल के लिए करार किया है, प्रतिवर्ष 5 करोड़ रूपये वह स्मारक पर खर्च  करेगा।25 करोड़ रूपये मे यह एग्रीमेंट किया गया है।

 

प्रश्न 6- इजरायली आधुनिक कला प्रदर्शनी का आयोजन स्थल

 

उत्तर- नई दिल्ली

नेशनल गैलरी आफ मार्डर्न आर्ट ऩई दिल्ली भारत और इजराइल के बीच 25 वर्षों के राजनयिक सम्बन्धो के पूरे होने के अवसर पर भारत मे टू द एंड आफ लैंड – इजराइल की समकालीन कला नामक एक प्रदर्शनी का आयोजन करेगा।

प्रदर्शनी स्थल- इजरायली दूतावास एवं पेटच टिकवा म्यूजियम आफ आर्ट

 

प्रश्न 7- दीन दयाल उपाध्याय छात्र वृत्ति किसको और कितनी दी जाने की घोषणा की गई

 

उत्तर- घोषणा- केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री- स्मृति इरानी, 27 अप्रैल, भारतीय मूल के लोगों, जिन्होनें विकास पत्रकारिता के लिए अनुकरणीय कार्य किया

राशि- 25 हजार

स्थल-  नई दिल्ली, भारतीय जन संचार संस्थान ( आईआईएमसी) के विकास पत्रकारिता के 69वें समापन सत्र के अवसर पर

 

प्रश्न 8- विश्व पर्यावरण दिवस 2018 का मेजबान देश कौन है

 

उत्तर- भारत

5जून 2018, मंगलवार

आयोजन की थीम ‘‘प्लास्टिक प्रदूषण की समाप्ति’’ होगी.

 

प्रश्न 9- किस देश नें स्पोर्ट्स कार मे बदल जाने वाले रोबोट को बनाया है

 

उत्तर- जापान

3.7 मीटर ऊंचा रोबोट 60 सेकेन्ड में स्पोर्टस कार मे बदल जायेगी।

दुनिया का पहला रोबोट- नाम- जे- डेइट राइड.

 

प्रश्न 10- भारत का कौन सा शहर भारत का पहला देशव्यापी भोजन पुरातत्व सम्मेलन आर्कियोब्रोमा आयोजित करेगा

 

उत्तर- मुम्बई

भौजन के पुरातत्व, मानव विज्ञान और समाजशास्त्र पर भारत का पहला देशव्यापी सम्मेलन

5 से 6 मई 2018

 

प्रश्न- 7 अप्रैल 2018 को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना भारत के किस राज्य में शुरू की गई है

}ए- बिहार

}बी- उत्तराखंड

}सी- हरियाणा

}डी –दिल्ली

}केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और कौशल विकासमंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने 7 अप्रैल को

}एक हजार से ज्यादा मुप्त गैस कनेक्सन,9 हजार बाद मे

Daily Current Affairs Video Link– Video Link of Daily Current Affairs

Get PDF of daily Current Affairs–   Click Here to Download PDF

Exit mobile version